मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
प्रीव्यू

GT vs RCB: विराट कोहली और राशिद ख़ान की भिड़ंत पर नज़रें

अहमदाबाद ग्राउंड के प्रिंस हैं शुभमन गिल और और उन्होंने यहां 64 की औसत से रन बनाया है

Rashid Khan congratulates Virat Kohli after his knock, Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans, IPL 2023, Bengaluru, May 21, 2023

राशिद ख़ान और विराट कोहली का भी मुक़ाबला दिलचस्प होगा  •  AFP/Getty Images

अपना दो मैच बाहर खेलने के बाद गुजरात टाइटंस (GT) की टीम अपने होमग्राउंड अहमदाबाद में वापसी कर रही है, जहां रविवार को उनका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। यह मैच जीतकर GT की टीम IPL 2024 की अंक तालिका में शीर्ष चार में वापसी करना चाहेगी, वहीं RCB का इरादा जीत की लय को बरकरार रखना होगा। ग़ौरतलब है कि RCB ने अपने पिछले मैच में विजय रथ पर सवार SRH को अप्रत्याशित रूप से हराया था और सीज़न की दूसरी जीत दर्ज की थी। आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र।

शुभमन गिल और अहमदाबाद: एक प्रेम कहानी

GT के कप्तान शुभमन गिल के लिए यह एक मिला-जुला सीज़न रहा है, लेकिन अहमदाबाद वापसी पर वह कमाल कर सकते हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका औसत 64 है और उन्होंने यहां पर सिर्फ़ 16 मैचों में 833 रन बनाए हैं। IPL इतिहास में किसी एक मैदान पर 500 रन बनाने वाले किसी भी बल्लेबाज़ का यह चौथा सर्वाधिक औसत है।
इसके अलावा RCB के ख़िलाफ़ भी गिल का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और उन्होंने 2023 में उनके ख़िलाफ़ शतक लगाया था। इस टीम के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 148 का है। RCB की पेस तिकड़ी मोहम्मद सिराज, लॉकी फ़र्ग्यूसन और क्रिस ग्रीन के ख़िलाफ़ वह क्रमशः159.1, 168.8 और 286.7 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं और इनमें से कोई भी उन्हें आउट नहीं कर पाया है। गिल के पूर्व GT साथी अल्ज़ारी जोसेफ़ ने उन्हें दो बार ज़रूर आउट किया है, लेकिन ख़राब फ़ॉर्म के कारण जोसेफ़ को अब RCB एकादश में जगह नहीं मिल रही है।

क्या कोहली और डुप्लेसी को रोक पाएंगे राशिद?

शुरू के कुछ मैचों में ख़ामोश रहने के बाद राशिद ख़ान ने धीरे-धीरे IPL 2024 में भी अपना प्रभाव स्थापित करना शुरू कर दिया है। RCB के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह शानदार फ़ॉर्म में चल रहे फ़ाफ़ डुप्लेसी व दिनेश कार्तिक को तीन-तीन बार और IPL 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली को दो बार आउट कर चुके हैं। हालांकि कोहली उन पर 44 की औसत से रन बनाते हैं।

पावरप्ले और डेथ की लड़ाई

इस सीज़न RCB के लिए पावरप्ले, जबकि GT के लिए डेथ गेंदबाज़ी एक चिंता का विषय रहा है। RCB ने IPL 2024 के नौ में से छह मैचों में पहले छह ओवरों के दौरान कम से कम 60 रन दिए हैं, वहीं GT के ख़िलाफ़ इस दौरान सिर्फ़ सिर्फ़ आठ रन प्रति ओवर की गति से रन बने हैं।
हालांकि डेथ ओवरों में GT की हालत ख़राब दिख रही है। उनके डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने इस सीज़न की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अब वह काफ़ी रन ख़र्च कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ उन्होंने 73 रन दे दिए, जो कि IPL इतिहास की सबसे महंगी गेंदबाज़ी है।
पिछले दो सीज़न में GT की गेंदबाज़ी डेथ में सर्वश्रेष्ठ थी, लेकिन वे इस सीज़न छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके कारण GT स्पेंसर जॉनसन को एकादश में वापस ला सकती है, जिन्होंने इस साल पांच डेथ ओवरों में सिर्फ़ 7.6 की इकॉनमी से रन दिए हैं।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं. @dayasagar95

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
GTRCB
100%50%100%GT पारीRCB पारी

ओवर 16 • RCB 206/1

RCB की 9 विकेट से जीत, 24 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RCB पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318