मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

KKR vs DC, Preview: जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क को पावरप्ले में रोकना होगा KKR के लिए सबसे बड़ी चुनौती

रसल और रिंकू को KKR के लिए अधिक गेंदें खेलनी होंगी

Jake Fraser-McGurk had 34 against his name after the first two overs, Delhi Capitals vs Mumbai Indians, IPL 2024, Delhi, April 27, 2024

पहली गेंद से ही आक्रमण कर रहे हैं जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क  •  Associated Press

अपने घर में लगातार दो जीत हासिल करने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) बाहर की चुनौती के लिए तैयार है। सोमवार को उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना उनके घर में करना है। KKR ने पिछले मैच में विशाल स्कोर बनाने के बावजूद हार झेली थी तो वहीं DC ने विशाल स्कोर बनाकर भी केवल 10 रन से जीत दर्ज की थी। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से KKR ने 17 और DC ने 14 मैच जीते हैं। ईडन गार्डंस में खेले गए नौ में से सात मैचों में KKR को जीत मिली है।

क्या आंद्रे रसल और रिंकू सिंह को जल्दी आना चाहिए?

KKR के लिए इस सीज़न आंद्रे रसल और रिंकू सिंह को अधिक गेंदों का सामना करने का मौक़ा नहीं मिल रहा है। दोनों ने मिलकर सबसे अधिक 36 गेंद RCB के ख़िलाफ़ खेली थीं। 2023 में दोनों ने मिलाकर हर मैच में औसतन 34 गेंदें खेली थीं, लेकिन इस सीज़न उन्होंने औसतन 21 गेंदों का ही सामना किया है। रिंकू ने IPL में जितनी भी बड़ी पारियां खेली हैं, उन सभी में वह काफ़ी पहले मैदान में आए हैं। चार अर्धशतकीय पारियों में सबसे देरी में उन्होंने 10.1 ओवर में मैदान में कदम रखा है।

KKR के तेज़ गेंदबाज़ों की ख़ूब हो रही धुनाई

इस सीज़न पावरप्ले में KKR के तेज़ गेंदबाज़ों ने 11.25 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं, जो सर्वाधिक हैं। उन्होंने 27.40 प्रतिशत रन बाउंड्री से खाए हैं और यह भी सर्वाधिक है। कुल मिलाकर पावरप्ले में भी उनका रिकॉर्ड सबसे खराब रहा है। पावरप्ले में KKR की इकॉनमी 10.85 की रही है और उन्होंने 29.31 प्रतिशत रन बाउंड्री से बनवाए हैं। ये दोनों ही इस सीज़न पावरप्ले में किसी टीम के लिए सबसे खराब हैं। KKR के अलावा RCB और DC ने भी पावरप्ले में 10 से अधिक की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।

जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क से बचकर रहना

फ़्रेज़र-मक्गर्क ने IPL करियर की शुरुआत विध्वंसक तरीके से की है। IPL 2024 में पहली 10 गेंदों में उनका स्ट्राइक-रेट 186 का रहा है जो इस साल किसी बल्लेबाज़ का तीसरा सर्वाधिक है। मक्गर्क की बल्लेबाज़ी की सबसे ख़ास बात यह है कि उन्होंने ऑफ़ साइड में अपने खेल को काफ़ी सुधारा है। बिग बैश लीग 2023-24 में मक्गर्क ने ऑफ़ साइड में 151 और लेग साइड में 252 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। IPL में वह ऑफ़ साइड में 295 और लेग साइड में 271 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। MI के ख़िलाफ़ उन्होंने पावरप्ले में ही 24 गेंदों में 78 रन बना दिए थे, जो टूर्नामेंट में पावरप्ले में किसी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए तीसरे सर्वाधिक रन हैं।

क्या ईडन गार्डंस की चुनौती से पार पाएंगे DC के स्पिनर्स?

DC के स्पिनर्स ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक सर्वाधिक 21 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने सबसे बेहतरीन 25.6 की औसत से विकेट निकाले हैं। हालांकि, ईडन गार्डंस इस सीज़न बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत साबित हुआ है और यहां गेंदबाज़ों की केवल पिटाई हुई है। इस सीज़न इस मैदान पर स्पिनर्स का औसत 40.82 और इकॉनमी लगभग 10 की रही है। कोलकाता में कुल मिलाकर 11.05 की इकॉनमी और 26.36 प्रतिशत रन बाउंड्री से बने हैं और ये दोनों ही चीजें इस सीज़न किसी मैदान पर दूसरी सबसे अधिक हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
KKR 100%
DCKKR
100%50%100%DC पारीKKR पारी

ओवर 17 • KKR 157/3

KKR की 7 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318