कोलकाता ने अपने प्ले ऑफ की राह आसान कर ली है, एकतरफा अंदाज में इस मैच को जीता है कोलकाता ने, ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ फुलर गेंद थी और उसे डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारा और वेंकटेश का स्ट्राइक रेट भी सौ के ऊपर पहुंच गया
DC vs KKR, 47वां मैच at कोलकाता, आईपीएल, Apr 29 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
KKR की 7 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी
चलिए आज के लिए बस इतना ही। अब कल मुलाकात होगी। शुभ रात्रि।
तीन विकेट झटकने वाले वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है
वरुण चक्रवर्ती : विकेट से मदद मिल रही थी, गेंद फंस कर आ रही थी। पंत का कैच जिस गेंद पर छोड़ा गया, वो ज्यादा बेहतर गेंद थी। पंत जिस गेंद पर आउट हुए, वो छक्के वाली गेंद थी। स्टब्स का विकेट मेरा पसंदीदा विकेट था। टीम मैनेजमेंट और शाहरुख़ ख़ान से मुझे पूरा सपोर्ट मिलता है। (अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर), हां, बिलकुल। जिस तरह से इस सीज़न में चौके छक्के बरस रहे हैं, इसलिए चीयर लीडर्स को भी छक्कों पर ही डांस करना चाहिए।
श्रेयस अय्यर : पहले गेंदबाजी करने से हमें फायदा हुआ कि हमें विकेट का अंदाजा लग गया। फिल सॉल्ट हमेशा गेम में जुड़े रहते हैं, वह हर समय कुछ नया सीखने का प्रयास करते हैं। नारायण बल्लेबाजों की मीटिंग अटेंड नहीं करते(मुस्कुराते हुए)। वरुण ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, वह नियमित तौर पर अपने गेंदबाजी इनपुट देते रहते हैं।
इस समय पॉन्टिंग रघुवंशी को पुल खेलने के गुर सिखा रहे हैं कि कैसे बल्ले को ऊपर से नीचे लेकर आना है।
ऋषभ पंत : पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला सही था, लेकिन हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। यह एक पार स्कोर नहीं था। हमने 40-50 रन बनाए। 180-200 का स्कोर अच्छा होता, गेंदबाजों के पास करने के लिए कुछ बचा ही नहीं था। हालांकि आगे हमारे पास ब्रेक है और हम इस दौरान अपनी गलतियों को सुधारने का प्रयास करेंगे।
11 pm : कोलकाता को उतना बड़ा लक्ष्य नहीं मिला था लेकिन मिडिल ओवर में जिस तरह से अक्षर ने गेंदबाजी की, उसे देखकर तो यही लगा कि अगर सी बोर्ड पर अधिक रन होते तो कोलकाता को मुश्किल हो सकती थी। हालांकि पावरप्ले में ही सॉल्ट मैच को दिल्ली की पहुंच से दूर ले गए थे और दिल्ली ने भी पहले छह ओबरब्मे स्पिन का इस्तेमाल ही नहीं किया। जबकि खुद टॉस पर पंत ने सिक्का अपने पक्ष में गिरते हुए यह अंदेशा जताया था कि पिच आगे चलकर धीमी होगी और पहली पारी में ही कोलकाता के स्पिनर्स को काफ़ी मदद मिली थी
कोलकाता ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपने आप को और मज़बूत कर लिया है। और अब उनकी नजरें अंक तालिका में पहले या दूसरे स्थान पर बने रहने की ही होगी ताकि अंतिम चार में उन्हें दो मौके मिल सकें।
शॉर्ट पिच गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, अंपायर ने वाइड करार नहीं दिया, वेंकटेश ने अपर कट का मन बनाया था
ऑफ स्टंप के हल्का बाहर गुड लेंथ गेंद को कवर पर खेला
लेकिन अय्यर ने गेंद को स्टैंड्स में पहुंचा दिया है, लेंथ गेंद थी ऑफ़ स्टंप के हल्का बाहर और अय्यर ने रिवर्स स्वीप कर दिया डीप बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से और बटोर लिए आधे दर्जन रन
पंत कह रहे हैं, "डंडे पर रखियो"
मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग लेग पर खेला
काफी करीबी मामला लग रहा है, ऑफ़ स्टंप पर फुलर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड की ओर गई थी, वेंकटेश भाग गए थे लेकिन अय्यर ने उन्हें आधे रास्ते से वापस लौटाया था, अंत में गोता लगा लिया वेंकटेश ने, पंत ने गेंद गैदर करते ही स्टंप हिट कर दिया था, हालांकि वेंकटेश पहुंच गए थे
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में खेला
कैच ही छूट रहे हैं सिर्फ आज, लेग साइड पर फुलर गेंद को स्वीप किया, टॉप एज लगा, विलियम्स में दीप स्क्वायर लेग पर आगे की ओर गोता लगाया, लेकिन गेंद हाथ पर लगकर छिटक गई
एक स्लिप
ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद को प्वाइंट की दाईं ओर खेला
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ गेंद को पुल का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड से टकराई और ऑफ़ साइड में लुढ़की
फुलर गेंद को वापस अक्षर की ओर खेला
मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर खेला
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से लॉन्ग ऑन पर खेला
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद को ऑफ़ साइड में खेलते ही दौड़ पड़े
गैप निकाल लिया अय्यर ने, ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद को कट किया थर्ड की दिशा में और बटोर लिया चौका
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को कट किया प्वाइंट की दाईं ओर छोर बदल लिया
मिडल और लेग में फुलर गेंद को कुलदीप की दाईं ओर डिफेंड किया
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में खेला
ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद को डिफेंड के लिए गए, गेंद पड़ने के बाद बाहर घूमी और बाहरी किनारे पर बीट किया
लेग स्टंप पर फुलर गेंद और उसे फाइन लेग की ओर खेला, फील्डर ने बाईं ओर दौड़कर गेंद को फील्ड किया
ओवर 17 • KKR 157/3
KKR की 7 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी