ले लिया है सिंगल और बटलर ने दिला दी है राजस्थान को जीत, ऑफ़ स्टंप पर लेंथ गेंद थी और उसे स्क्वायर लेग और मिड विकेट के बीच में से खेला और राजस्थान ने इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया है
KKR vs RR, 31वां मैच at कोलकाता, आईपीएल, Apr 16 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही, मेरे सहयोगियों सुदीप, निखिल और मुझे दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
बटलर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया
बटलर : मैं शुरू में संघर्ष कर रहा था लेकिन मुझे अपने आप में भरोसा था और मैं अपने आप को लगातार समझा रहा था कि मुझे शांत रहना है और मैं लय में आ जाऊंगा। धोनी और कोहली जैसे खिलाड़ी भी कि इसी तरह की सोच के साथ खेलते हैं और उन्हें अपने गेम पर भरोसा होता है। संगकारा ने कहा कि जब चीज़ें आपके पक्ष में नहीं जा रही हों तो आप अपना विकेट गंवाने के बजाय संघर्ष करें। संगकारा का यह मूलमंत्र मेरे काम आया है।
संजू सैमसन : रोवमन ने जब कुछ बड़े शॉट लगाए तब हमें लगा कि हम मैच में बने हुए हैं। कोलकाता ने भी अच्छा क्रिकेट खेला। कोलकाता के पास अच्छा स्पिन अटैक और बटलर ने हमारा काम आसान कर दिया। जब तक बटलर क्रीज़ पर हैं तब तक कोई भी टारगेट नामुमकिन नहीं है।
श्रेयस अय्यर : मैच में हमारी भावनाएं रोलर कोस्टर राइड की तरह उतार चढ़ाव भर रही थीं। हालांकि सोचा नहीं था कि नतीजा हमारे पक्ष में नहीं आएगा। लेकिन हमें मूव ऑन करना होगा। थोड़ी बहुत गलती का भी आपको गंभीर नतीजा भुगतना पड़ सकता है। मुझे उम्मीद है कि गेंदबाज इससे सीखेंगे। नारायण हमारे लिए बड़े एसेट हैं और उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के साथ प्रभावित किया। बटलर अच्छी लय में थे और जब आपको पांच खिलाड़ी सर्किल में रखने हों तो कई बार पता नहीं चलता कि गेंद कहां करनी है। इसके बाद हमारे पास लंबा ब्रेक है लेकिन हम इस पर चिंतन करेंगे। सिर्फ दो तीन ओवर का खेल ने ही हमें मैच से बाहर कर दिया।
11.39 pm यह IPL में राजस्थान का संयुक्त तौर पर सबसे सफल चेज़ भी है। मैच पूरी तरह से कोलकाता के कब्जे में था, बटलर लय में नहीं लग रहे थे। हालांकि बाद में बटलर ने गियर बदला और रसल, नारायण, स्टार्क और राणा को एक एक कर के धो डाला। अंतिम ओवर में चक्रवर्ती को दस रन डिफेंड करने थे लेकिन उनके लिए यह आसन नहीं रहने वाला था। हालांकि चक्रवर्ती ने बढ़िया गेंदबाजी की और पहले गेंद पर छक्का खाने के बाद भी कोलकाता को मैच में बनाए रखा।
अब सुपर ओवर भी हो सकता है, फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप पर और उसे लॉन्ग ऑफ़ पर खेलकर दूसरे रन के लिए वापस आए
मैच फंस गया है भाई, ऑफ़ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद को रिवर्स स्वीप किया लेकिन शॉर्ट थर्ड ने गोता लगाया और गेंद बचाया
एक बार फिर नहीं भागे, ऑफ़ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद को डीप प्वाइंट पर खेला
रन नहीं लिया बटलर ने, ऑफ़ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ़ पर खेलकर, क्या यह भरी पड़ेगा राजस्थान को?
पुल कर दिया बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को और शतक भी पूरा कर लिया है बटलर ने, हारी बाज़ी को जीत लिया है बटलर ने
चक्रवर्ती करेंगे अंतिम ओवर
बटलर एक बार फिर शतक के करीब हैं लेकिन शतक से ज़्यादा अहम उनकी आज की पारी साबित हो सकती है
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को हर्षित की दाईं ओर डिफेंड किया और भाग पड़े, हर्षित गेंद रोकने के प्रयास में गिर पड़े, कौन करेगा अंतिम ओवर?
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद स्टंप्स की लाइन में और उसे डीप मिड विकेट पर खेला और दूसरे रन के लिए वापस भी आ गए
बेहद रोचक मोड़ पर पहुंच गया है मैच, शॉर्ट पिच गेंद मिडिल और लेग में और उसे स्क्वायर लेग के ऊपर से भेज दिया और राजास्था एलएन के पलड़े में मैच को झुका दिया है
डाउन द ग्राउंड खेला है और लॉन्ग ऑन की तरफ खेल दिया, यॉर्कर के प्रयास में लो फुल टॉस कर बैठे ऑफ़ स्टंप की लाइन में और बटलर ने मौका नहीं गंवाया
ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद को ऑफ़ साइड में खेला कवर की दिशा में
अब राणा जी को भी माफ़ नहीं करेंगे बटलर, दस्तूर ही वैसा है, उंगलियां फेरी थीं हर्षित ने, गुड लेंथ गेंद थी ऑफ़ स्टंप की लाइन में और उसे मिड विकेट के ऊपर से 76 मीटर दूर भेजा
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद और उसे ऑफ़ साइड में हल्के हाथों से खेलकर बटलर ने सिंगल चुराया
मैच पल पल पलड़ा बदल रहा है, खराब कीपिंग, ऑफ स्टंप के काफी बाहर फुलर गेंद और साल्ट उसे पकड़ नहीं पाए, गेंद सीधा उनकी दाईं तरफ आई थी और वह गेंद की लाइन में भी आ गए थे
लेग स्टंप की लाइन में शॉर्ट पिच गेंद और बटलर ने उसे पुल कर दिया शॉर्ट फाइन के बगल से और बटोर लिया चौका
ऑफ स्टंप के काफी बाहर फुलर गेंद को रिवर्स लैप का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास, हालांकि अंपायर ने वाइड नहीं दिया और बटलर ने एक रिव्यू बचा होने के बाद भी नहीं लिया
पांचवें स्टंप पर फुलर गेंद को वाइड लॉन्ग ऑफ पर ड्राइव किया और दुसरे रन के लिए वापस आए लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर बटलर पहुंच नहीं पाए और अय्यर ने बेहतरीन थ्रो भी किया और स्टार्क ने एक टप्पा में गेंद को गैदर करते हुए स्टंप्स को हिट कर दिया
ऑफ स्टंप के काफी बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद और उसे कट किया डीप प्वाइंट पर लेकिन रन नहीं लिया बटलर ने, बटलर एकला चलो का नारा बुलंद कर रहे हैं
ऑफ स्टंप के काफी बाहर लेंथ गेंद और उसे जाने दिया कीपर के पास
जान बची है अभी भी इस मुकाबले में, ऑफ़ स्टंप के बाहर एंगल के साथ शॉर्ट ऑफ़ फुलर गेंद और उसे लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेल दिया बटलर ने साइट स्क्रीन की दिशा में और जुड़ गए आधे दर्जन रन
ओवर 20 • RR 224/8
RR की 2 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी