मैच (13)
आईपीएल (2)
PAK v WI [W] (1)
BAN v IND (W) (1)
SL vs AFG [A-Team] (1)
RHF Trophy (4)
WT20 Qualifier (4)
फ़ीचर्स

IPL 2024: जॉस बटलर और सुनील नारायण ने IPL की रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने IPL इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्‍य का पीछा करने के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की

जॉस बटलर के नाम अब सात IPL शतक हैं  •  BCCI

जॉस बटलर के नाम अब सात IPL शतक हैं  •  BCCI

224 - राजस्‍थान रॉयल्‍स ने ईडन गार्डंस पर 224 रन का लक्ष्‍य हासिल किया। यह अब संयुक्‍त रूप से IPL में सबसे अधिक रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने का रिकॉर्ड है। उन्‍होंने अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की, जो उन्‍होंने 2020 में शारजाह में किंग्‍स इलेवन पंजाब के ख़‍िलाफ़ 224 रन बनाकर हासिल किया था। 96 - 15वें ओवर की शुरुआत में राजस्‍थान को 96 रन की ज़रूरत थी। यह IPL में आख़‍िरी छह ओवर में हासिल किया गया किसी भी टीम का सबसे सफल लक्ष्‍य का पीछा है। 2020 में राजस्‍थान को 224 रन का पीछा करते हुए आख़‍िरी छह ओवरों में 92 रन की ज़रूरत थी। 0.32 - ESPNcricinfo के फ़ॉरकास्‍टर के मुताबिक जब राजस्‍थान का स्‍कोर 14.1 ओवर में छह विकेट पर 128 रन था, तो उनकी जीत की संभावना 0.32 थी। अगली 30 गेंद में उन्‍होंने केवल दो विकेट गंवाते हुए 93 रन बना दिए। 7 - जॉस बटलर के नाम अब IPL में सात शतक हैं। यह किसी बल्‍लेबाज़ का इस टूर्नामेंट में दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ है, उनसे आगे केवल विराट कोहली हैं, जिनके नाम आठ शतक हैं।
240.74 - लक्ष्‍य का पीछा करते हुए बटलर का आख़‍िरी छह ओवरों में 240.74 का स्‍ट्राइक रेट था। उन्‍होंने अंतिम 27 गेंद में छह चौकों और पांच छक्‍कों की मदद से 65 रन बनाए। इससे पहले सातवें से 14वें ओवर के बीच बटलर ने जो 21 गेंद खेली थी उसमें केवल एक चौके की मदद से सिर्फ़ 22 रन बनाए थे।
1 - सुनील नारायण अब पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम IPL इतिहास में एक शतक और पारी में पांच विकेट हैं। राजस्‍थान के ख़‍िलाफ़ खेली 109 रन की पारी उनका इस प्रारूप में पहला शतक है, जबकि 2012 में पंजाब के ख़‍िलाफ़ उन्‍होंने एकमात्र बार 19 रन देकर पारी में पांच विकेट लिए थे।
3 - एक ही IPL मैच में, तीन खिलाड़‍ियों ने शतक और दो विकेट लिए हैं, जिसमें मंगलवार को नारायण शामिल हुए। क्रिस गेल ने ऐसा दो बार किया- 2011 में पंजाब के ख़‍िलाफ़ और 2013 में पुणे वॉरियर्स के ख़‍िलाफ़, वहीं शेन वॉटसन ने 2015 में KKR के ख़‍िलाफ़ ऐसा किया था।
3 - बटलर ने लक्ष्‍य का पीछा करते हुए IPL में तीन शतक लगाए हैं, यह किसी भी बल्‍लेबाज़ के द्वारा लगाए सबसे अधिक शतक हैं। कोहली और बेन स्‍टोक्‍स ही दो अन्‍य बल्‍लेबाज़ हैं जिनके नाम IPL में लक्ष्‍य का पीछा करते हुए दो शतक हैं।
8 - बटलर के नाम आठ टी20 शतक हैं, यह इस प्रारूप में किसी इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज़ के सबसे अधिक शतक हैं। उन्‍होंने ल्यूक राइट के सात शतकों को पछाड़ा। ये सभी आठ शतक बटलर ने पिछले तीन सालों में बनाए हैं। केवल तीन ही बल्‍लेबाज़ों के इससे अधिक टी20 शतक लगाए हैं, जिसमें गेल (22), बाबर आज़म (11) और कोहली (9) शामिल हैं।
3 - KKR के लिए IPL में तीन खिलाड़‍ियों ने ही शतक लगाए हैं। नारायण से पहले KKR के लिए ब्रेंडन मक्‍कलम ने 2008 में RCB के ख़‍िलाफ़ नाबाद 158 रन और वेंकटेश अय्यर ने 2023 में मुंबई इंडियंस के ख़‍िलाफ़ 104 रन की पारी खेली थी। KKR के लिए नारायण का शतक ईडन गार्डंस में 84 मैचों में पहला शतक है।
103 - राजस्‍थान ने छह विकेट गंवाने के बाद 103 रन जोड़े। वे छठा विकेट गिरने के बाद IPL में मैच में 100 रन जोड़कर मैच जीतने वाली पहली टीम हैं। इससे पिछला सर्वश्रेष्‍ठ 91 रन था, जो RCB ने 2016 में गुजरात लायंस के ख़‍िलाफ़ हासिल किया था।

संपथ बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।