रिपोर्ट : बटलर के नाबाद शतक ने नारायण के कोलकाता में अनोखे शतक को किया ख़राब
मेज़बान KKR के मुंह से जीत छीनकर ले गए राजस्थान के रजवाडे़
निखिल शर्मा
16-Apr-2024
पिछले दो मैच इस सीज़न ऐसे रहे हैं जहां पर शायद ही मैदान पर मौजूद या टीवी देख रहे दर्शक निराश हुए होंगे। जो कल दिनेश कार्तिक करते-करते रह गए वह आज जॉस बटलर ने करके दिखा दिया। पिछले मैच में ट्रैविस हेड ने शतक लगाया तो इस मैच में सुनील नारायण ने एक कदम आगे बढ़कर शतक लगाया, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में कोलकाता में इस टीम के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने और दो विकेट लिए। लेकिन बटलर ने शतक लगाकर अकेले दम पर राजस्थान रॉयल्स को कोलकता नाइट राइडर्स पर दो विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।
कौन रहे मैच के मुख़्य नायक?
क्या कोई कह सकता था कि 12.2 ओवर में छह विकेट 121 रन पर गिर चुके थे और यहां से RR की टीम दो विकेट से मैच जीत जाएगी? वैसे यहां पर जॉस बटलर मौजूद थे, जब तक वह थे तो कुछ भी हो सकता था, इसका डर तो KKR के टीम प्रबंधन को भी था। यह डर सच साबित हुआ और बटलर ने न केवल शतक लगाया बल्कि टीम को एक रोमांचक जीत दिलाते हुए अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर अपनी टी टीम के हाथों से जाने नहीं दिया। यह पारी इस वजह से भी अहम थी क्योंकि एक ओपनर ने फ़ीनिशर का काम करके दिखाया है जो कम ही देखने को मिलता है।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट?
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट रोवमन पॉवेल का नारायण पर आक्रमण रहा है। बटलर जानते थे कि इस टीम के पास केवल दो स्पिनर है। यह आठ ओवरों को संभाल लिया जाए तो बात अपनी बन जाएगी। हालांकि पॉवेल कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने नारायण के आख़िरी ओवर में अच्छे रन बनाए, वह ज़रूर इस ओवर में आउट हुए लेकिन तब तक पॉवेल अपना काम कर चुके थे।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस मैच का तात्पर्य यह है कि अब सात मैचों में छह जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स 12 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर और मज़बूत हो गई है। दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स को अब कोई टीम हल्के में नहीं लेना चाहेगी, क्योंकि छह मैचों में चार जीत के साथ यह टीम आठ अंक के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26