आंकड़े झूठ नहीं बोलते : नारायण-रसल की जोड़ी कर सकती है RCB को परेशान
KKR और RCB के बीच होने वाले मुक़ाबले से जुड़े कुछ मज़ेदार आंकड़े
राजन राज
20-Apr-2024
IPL 2024 के 36वें मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आमने-सामने होंगी। यह मुक़ाबला कोलकाता के ईडेन गार्डंस में खेला जाएगा। इस मैदान पर KKR और RCB की टीम के बीच कुल 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें से सात मैच KKR के पक्ष में गए हैं। आइए इस मैच से जुड़े कुछ अन्य आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।
टॉप्ली के पास है सॉल्ट का तोड़
RCB के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ रीस टॉप्ली के ख़िलाफ़ फ़िल सॉल्ट का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। सॉल्ट ने टी20 में अब तक टॉप्ली के 16 गेंदों का सामना किया और सिर्फ़ 17 रन बनाते हुए वह तीन बार आउट हुए हैं। सॉल्ट इस सीज़न KKR की टीम के लिए काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अगर टॉप्ली उनका विकेट जल्दी निकाल देते हैं तो यह RCB के लिए काफ़ी कारगर साबित हो सकता है।
नारायण और रसल की जोड़ी फिर से कर सकती है कमाल
राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ आतिशी शतकीय पारी खेलने के बाद सुनील नारायण का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। साथ ही IPL में RCB के ख़िलाफ़ एक ओपनर के तौर पर सात पारियों में नारायण का स्ट्राइक रेट 203 का है। इस दौरान उन्होंने 16 छक्के भी लगाए हैं। वहीं आंद्रे रसल को RCB की टीम काफ़ी पसंद आती है। उन्होंने 15 पारियों में RCB के ख़िलाफ़ 36 के औसत और 205 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें 38 छक्के भी शामिल हैं। इसके अलावा रसल ने फ़ाफ़ डुप्लेसी को चार बार और विराट कोहली को तीन बार आउट किया है।
स्टार्क की फ़ॉर्म KKR के लिए चिंता का विषय
इस साल IPL में सिर्फ़ एक ही ओवर में स्टार्क ने पांच बार 15 या उससे ज़्यादा रन दिए हैं। साथ ही पांच पारियों में डेथ ओवर्स के दौरान उनका इकॉनमी रेट 13.28 का है। स्टार्क के अलावा KKR में ज़्यादातर तेज़ गेंदबाज़ काफ़ी युवा हैं। ऐसे में डेथ ओवर्स में स्टार्क ज़्यादा सतर्कता के साथ गेंदबाज़ी करनी होगा।
फिरकी में फंस सकते हैं RCB के बल्लेबाज़
वरुण चक्रवर्ती और नारायण के ख़िलाफ़ फ़ाफ़ डुप्लेसी तीन बार, विराट कोहली पांच बार और दिनेश कार्तिक दो बार आउट हो चुके हैं। साथ ही इन तीनों में से किसी भी बल्लेबाज़ का स्ट्राइक रेट इन दोनों बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ 113 से ज़्यादा का नहीं है।
हालांकि विराट इस IPL में एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। पिछले सीज़न की तुलना में विराट अब ज़्यादा तेज़ी से रन बना रहे हैं। IPL 2024 में अब तक उनका स्ट्राइक रेट 146 का और औसत 83 का रहा है। ऐसे में वह RCB की नैय्या को एक बार फिर से पार लगा सकते हैं।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं