थ्री प्वाइंट रिपोर्ट: क्लासन की आतिशी पारी बेकार, रसल-हर्षित की बदौलत जीती KKR
तूफ़ानी बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में भी रसल ने लिए दो विकेट
नीरज पाण्डेय
23-Mar-2024
हर्षित राणा ने आख़िरी ओवर में दिलाई KKR को जीत • BCCI
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने IPL 2024 की शुरुआत जीत के साथ की है। अपने घर में खेलते हुए KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चार रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए KKR ने 208/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में SRH ने भी दमदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन फ़िर भी लक्ष्य से मामूली अंतर से पीछे रह गए।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
इस मैच के सबसे बड़े हीरो आंद्रे रसल रहे जिन्होंने अकेले दम पर मैच का पूरा पासा पलट दिया। रसल जब क्रीज़ पर आए थे तब KKR का स्कोर 13.5 ओवरों में 119/6 था। 25 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेलते हुए रसल ने SRH के गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली। रसल की पारी में तीन चौके और सात गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। गेंदबाज़ी में भी रसल ने अपने पहले ओवर में ही ख़तरनाक दिख रहे अभिषेक शर्मा को चलता किया था। अपना दूसरा और पारी का 17वां ओवर लेकर आए रसल ने इस बार अब्दुल समद को आउट किया।
युवा हर्षित राणा ने आख़िरी ओवर में 13 रनों की ज़रूरत होने पर अपनी टीम को जीत दिलाई। राणा की पहली गेंद पर ही छक्का पड़ा था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी। जहां पहले शाहबाज़ ने पांच गेंद में सात रन रहते एक ग़लत शॉट खेला, तो एक गेंद बाद क्लासन का भी सुयश ने एक बेहतरीन कैच लपका। राणा ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
क्या इस मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
मैच की दोनों पारियों में टर्निंग प्वाइंट आए। KKR की पारी में रसल और रिंकू के बीच हुई 32 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी ने मैच का रुख़ मोड़ने का काम किया था। इस साझेदारी में 62 रनों का योगदान अकेले रसल ने दिया था जिससे यह पता चलता है कि इस मैच को KKR की ओर मोड़ने में उनका कितना बड़ा योगदान रहा।
SRH ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन एक समय उनका स्कोर 12.5 ओवर्स में 111/4 था। यहां से क्लासन ने मोर्चा संभाला और अकेले दम पर SRH को क़रीब लेकर जाने लगे। उन्होंने केवल 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था जिसमें सात छक्के शामिल रहे थे। उनकी पारी मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती थी।
हालांकि, राणा ने आख़िरी ओवर में मैच को एक और टर्निंग प्वाइंट दिया। पहली गेंद पर ही छक्का खाने के बाद हर्षित ने अगली गेंद पर एक रन दिया और तीसरी गेंद पर शाहबाज़ अहमद को आउट किया। चौथी गेंद पर भी एक रन आया और पांचवीं पर क्लासन का बड़ा विकेट मिला। आख़िरी गेंद पर पैट कमिंस बीट हुए और KKR मैच जीत गई।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
SRH को सीज़न के पहले मैच में हार मिली है। डेथ ओवर्स में ख़राब गेंदबाज़ी के कारण उन्हें यह हार मिली है क्योंकि अंतिम छह ओवरों में उन्होंने 80 से अधिक रन लुटाए थे। KKR के लिए यह जीत काफ़ी खुशी देने वाली है क्योंकि उनकी टीम अच्छी दिखी है और उनके सभी विकल्पों ने अपना योगदान दिया है।