मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)

KKR vs SRH, तीसरा मैच at कोलकाता, आईपीएल, Mar 23 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
SRH
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 208 रन • 2 विकेट
SRH: 204/7CRR: 10.20 
पैट कमिंस0 (1b)
मार्को यानसन1 (1b)
हर्षित राणा 4-0-33-3
मिचेल स्टार्क 4-0-53-0

चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे और नीरज को दीजिए इजाजत। कल होने वाले डबल हेडर से जुड़ना मत भूलिएगा।

आंद्रे रसल, प्लेयर ऑफ द मैच : "कभी-कभी मुझे एहसास होता है कि मैं गेंद को कैसे हिट कर रहा हूं। जो कुछ भी मेरे सामने आता है मैं उस पर प्रतिक्रिया करने की कोशिश करता हूं। पिछले एक या दो वर्षों में गेंदबाज मेरे लिए असाधारण रूप से अच्छे रहे हैं। मैं अभी भी समझ रहा हूं कि कैसे स्कोर करना है। मुझे एहसास है कि हर कोई एक योजना के साथ मेरे सामने आ रहा है। मैं एकादश में स्थायी रूप से बना हुआ हूं। मैंने आज रात जो किया उस पर सिर्फ इतना कहना है कि 'मेरा समर्थन करते रहो'। मुझे इस जर्सी के साथ योगदान देने में खुशी हो रही है। आखिरी ओवर में हर्षित की शारीरिक भाषा सही थी, वह आक्रमकता के साथ उतरा। अगर वह इससे दूर भाग रहा होता, तो मैच दूसरी टीम के पक्ष में जा सकती थी। पहली गेंद छह रन के लिए चली गई, वह फिर भी काम पूरा करने में सफल रहा।"

श्रेयस अय्यर, केकेआर के कप्तान : "17वें ओवर से ही मेरे पेट में हलचल मच गई। सच कहूं तो मुझे लगा कि आखिरी ओवर में कुछ भी हो सकता है। जब हर्षित (आखिरी ओवर) गेंदबाजी करने आ रहा था तो थोड़ा घबराया हुआ था। मैंने उससे कहा,'भले ही हम हार जाएं, यह ठीक है। मैंने उसे शांत करने की कोशिश की। नारायण और रसल के पास ऐसा अनुभव है। यह देखकर बहुत खुशी हुई कि रसल ने बल्ले और गेंद से कैसा प्रदर्शन किया। उन्हें टीम में रखना एक विरासत है। जब भी आप जीत के साथ शुरुआत करते हैं, तो यह आपको प्रेरणा देता है। एक टीम के रूप में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें हमें सुधार करने की आवश्यकता है, क्षेत्ररक्षण उनमें से एक है।"

रमनदीप सिंह : "मैं वास्तव में क्रीज पर अपने समय का आनंद ले रहा था। इरादे के साथ खेलने की कोशिश कर रहा था। गौती पाजी और अभिषेक नायर सर को धन्यवाद। मैं घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। जिस तरह से इन लोगों ने मेरा समर्थन किया है वह जबरदस्त है। मैं वास्तव में रसल की तरह खेलना चाहता हूं। शायद एक दिन मैं उस तरह खेलूंगा। योजना यह थी कि क्लासन वास्तव में गेंद को तेज मार रहे थे, इसीलिए संदेश यह था कि गति को कम किया जाए। मुझे वास्तव में मैदान का माहौल पसंद आया।"

पैट कमिंस, हैदराबाद के कप्तान : "अंत में करीबी मुकाबला रहा। क्रिकेट का अद्भुत खेल है, दुर्भाग्य से यह हमारे इस बार अनुकूल नहीं रहा। रसल ने वही किया जो वह सबसे अच्छा करते हैं। आप अपनी योजना बनाते हैं लेकिन उनके सामने गेंदबाजी करना काफी कठिन है। क्रिकेट में उनके जैसे किसी को गेंदबाजी करना कठिन काम है। किसने सोचा होगा कि हम इतने करीब पहुंच जाएंगे? दुर्भाग्य से, थोड़ा कम रह गए। अभी बड़ा टूर्नामेंट है और कुछ बिंदुओं पर काम करना है।"

11:28 pmक्‍या कमाल कका मैच था यह। पहले आंद्रे रसल की आंधी थी जहां पर उन्‍होंने 25 गेंद में नाबाद 64 रन बना डाले थे और टीम को 208 रनों तक पहुंचा दिया था। बाद में सनराइजर्स हैदराबाद की तगड़ी शुरुआत रही थी लेकिन बीच में विकेट गिरे लेकिन हेनरिक क्‍लासेन की 29 गेंद में 63 रन की पारी और शाहबाज की पांच गेंद में 16 रन की पारी ने लगभग हैदराबाद को जीत दिलाई ही दी थी लेकिन आखिरी ओवर में शाहबाज का एक खराब शॉट पूरे मैच का पासा पलट गया। केकेआर यह मैच केवल चार रन से जीत गया, जिसमें अहम भूमिका हर्षित ने निभाई जिन्‍होंने अंतिम ओवर में दो विकेट समेत कुल तीन विकेट लिए।

19.6
हर्षित, कमिंस को, कोई रन नहीं

जीत गई है केकेआर इस मैच को अंतिम समय पर, पांचवें स्‍टंप पर धीमी गति की फुलर थी, उठाकर मारने का प्रयास था लेकिन चूक गए, शाहबाज अपने शॉट पर निराश होंगे, उनके एक शॉट ने मैच का पासा बदल दिया

19.5
W
हर्षित, क्लासन को, आउट

अरे वाह क्‍या कमाल का कैच लिया है सुयश ने शॉर्ट थर्ड पर, ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, उठाकर मारने का प्रयास लेकिन बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पीछे की ओर गई, सुयश ने पीछे की ओर डाइव लगाकर यह बेहतरीन कैच लिया है

हाइनरिक क्लासन c सुयश शर्मा b हर्षित 63 (29b 0x4 8x6 45m) SR: 217.24
19.4
1
हर्षित, यानसन को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, स्‍लॉग कर दिया है डीप मिडविकेट पर, सिंगल ही मिल पाएगा

19.3
W
हर्षित, शाहबाज़ को, आउट

अरे इस बार आउट हो जाएंगे, ट्विस्‍ट आ गया है इस मैच में, चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, उठाकर मारने का प्रयास लेकिन सीधा लांग ऑन के हाथों में कैच थमा बैठे हैं, ऐसे शॉट की जरूरत नहीं थी वैसे

शाहबाज़ अहमद c श्रेयस b हर्षित 16 (5b 1x4 2x6 15m) SR: 320
19.2
1
हर्षित, क्लासन को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर मारने का प्रयास लेकिन अंदरूनी किनारा लगा और पैड पर लगी गेंद, सिंगल मिल जाएगा

19.1
6
हर्षित, क्लासन को, छह रन

अरे भई एक और छक्‍का, क्‍या बात है, ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल कर दिया है डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में इस बार आसानी से, क्‍या ही बल्‍लेबाजी कर रहे हैं क्‍लासेन

ओवर समाप्त 1926 रन
SRH: 196/5CRR: 10.31 RRR: 13.00 • 6b में 13 रन की ज़रूरत
शाहबाज़ अहमद16 (4b 1x4 2x6)
हाइनरिक क्लासन56 (26b 7x6)
मिचेल स्टार्क 4-0-53-0
वरुण चक्रवर्ती 4-0-55-1
18.6
6
स्टार्क, शाहबाज़ को, छह रन

अरे भाई क्‍या शॉट था यह, ओवर द विकेट आते हुए ऑफ स्‍टंप के करीब फुल टॉस डाल दी, स्‍लॉग स्‍वीप कर दिया है डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में, किसी के पास कोई मौका नहीं, मिल जाएगा आसानी से छक्‍का

18.5
1
स्टार्क, क्लासन को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर लगभग यॉर्कर, लांग ऑन पर स्‍लॉग किया है सिंगल के लिए

18.4
6
स्टार्क, क्लासन को, छह रन

वाह, एक और छक्‍का देख लीजिए, पांचवें स्‍टंप पर फुलर गेंद, इस बार डीप कवर के ऊपर से उठाकर मार दिया है, कमाल की अपिश ड्राइव थी यह

18.3
6
स्टार्क, क्लासन को, छह रन

अरे भई एक और छक्‍का, ऑफ स्‍टंप के करीब अंदर आती बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल कर दिया है बेहद ही आसानी के साथ, बल्‍ले के स्टिकर पर लगी थी गेंद फ‍िर भी डीप मिडविकेट पर मिला है छक्‍का

18.3
1w
स्टार्क, क्लासन को, 1 वाइड

चलिए इस बार वाइड का एक रन आ जाएगा, राउंड द विकेट हैं, सातवें स्‍टंप पर यॉर्कर कर दी है इस बार

18.2
स्टार्क, क्लासन को, कोई रन नहीं

चूक गए हैं इस बार, ऑफ स्‍टंप पर ओवर पिच, लगती तो लांग ऑन के पार जाती गेंद, बच गए स्‍टार्क बाल बाल

18.1
6
स्टार्क, क्लासन को, छह रन

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, फ्लिक कर दिया है हवा में आसानी से, डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में गई है गेंद , बैट के बीचों बीच जरूर नहीं लगी थी लेकिन फ‍िर भी मिल गया है छक्‍का

ओवर समाप्त 1821 रन
SRH: 170/5CRR: 9.44 RRR: 19.50 • 12b में 39 रन की ज़रूरत
शाहबाज़ अहमद10 (3b 1x4 1x6)
हाइनरिक क्लासन37 (21b 4x6)
वरुण चक्रवर्ती 4-0-55-1
आंद्रे रसल 2-0-25-2
17.6
चक्रवर्ती, शाहबाज़ को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, शफल करके कट करने गए, लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर गेंद कीपर के पैड पर लगी

17.5
6
चक्रवर्ती, शाहबाज़ को, छह रन

इस बार शाहबाज ने लगा दिया है छक्‍का, क्‍या बात है, चौथे स्‍टंप पर फुलर, स्‍लॉग स्‍वीप किया है वाइड लांग ऑन की दिशा में, कमाल का शॉट था यह

17.4
1
चक्रवर्ती, क्लासन को, 1 रन

राउंड द विकेट, ऑफ स्‍टंप पर फुलर, मिस टाइम कर दिया है, लांग ऑन पर गई है गेंद

17.3
6
चक्रवर्ती, क्लासन को, छह रन

एक और छक्‍का, चौथे स्‍टंप पर बाहर जाती गुड लेंथ, लांग ऑन की ओर उठाकर मार दिया है उन्‍होंने, कमाल का शॉट था यह भी, बैकफुट पर तो इस बल्‍लेबाज का कोई तोड़ नहीं था

17.2
2
चक्रवर्ती, क्लासन को, 2 रन

इस बार दो रन मिल जाएंगे, ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, पुल किया है वाइड लांग ऑन की ओर, दो बाउंस में पहुंची है गेंद, दो रन मिल जाएंगे

17.1
6
चक्रवर्ती, क्लासन को, छह रन

चौथे स्‍टंप पर ओवर पिच गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर मार दिया है बहुत लंबा छक्‍का, क्‍या कमाल का शॉट था यह

ओवर समाप्त 1716 रन • 1 विकेट
SRH: 149/5CRR: 8.76 RRR: 20.00 • 18b में 60 रन की ज़रूरत
शाहबाज़ अहमद4 (1b 1x4)
हाइनरिक क्लासन22 (17b 2x6)
आंद्रे रसल 2-0-25-2
मिचेल स्टार्क 3-0-27-0
16.6
4
रसल, शाहबाज़ को, चार रन

शरीर पर बाउंसर, इस बार पुल कर दिया है आयानी से मिल जाएगा वन बाउंस चौका, कमाल का शॉट था यह तो, किसी के पास कोई मौका नहीं

Language
Hindi
जीत की संभावना
KKR 100%
KKRSRH
100%50%100%KKR पारीSRH पारी

ओवर 20 • SRH 204/7

शाहबाज़ अहमद c श्रेयस b हर्षित 16 (5b 1x4 2x6 15m) SR: 320
W
हाइनरिक क्लासन c सुयश शर्मा b हर्षित 63 (29b 0x4 8x6 45m) SR: 217.24
W
KKR की 4 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318