छक्का मारकर मैच खत्म किया, फटका मारा डीप मिडविकेट पर, आसानी से शॉर्ट गेंद को शिकार किया
DC vs PBKS, दूसरा मैच at Mohali, आईपीएल, Mar 23 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलते हैं अब कोलकाता और हैदराबाद के बीच हो रहे दूसरे मैच में।
ऋषभ पंत, कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स: इशांत का चोट हमारे लिए एक बड़ा झटका था। अभिषेक के रन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थे। मुझे लगता है कि हमारा स्कोर सही था, लेकिन हम एक गेंदबाज़ कम पर गए। विकेट भी अच्छा खेला, जैसा कि हम उम्मीद किए थे।
7.25pm: इस मैच में एक-दो मौक़ों को छोड़कर दिल्ली के लिए ज़्यादा कुछ अच्छा नहीं गया। अभिषेक पोरेल ने उनकी वापसी कराई और कुलदीप यादव ने उन्हें मैच में बनाए रखा। लेकिन इशांत शर्मा का चोट उनपर भारी पड़ा। वॉर्नर और स्टब्स का कैच छोड़ना भी स्तब्ध करने वाला था। हालांकि पंत का पूरे 20 ओवर तक विकेटकीपिंग करना उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
काफी बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद, खेला एक्स्ट्रा कवर पर
काफी बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद, वाइड होगा
वाइड से शुरुआत, सुमित पर दबाव दिख रहा
कैच छोड़ा वॉर्नर ने लांग ऑन पर, नहीं तो मैच रोमांचक हो सकता था, शॉर्ट गेंद को पुल करने गए थे, गेंद मिसटाइम होकर खड़ी हो गई और छोड़ा कैच
एक और बैक ऑफ लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर, कट के लिए गए थे, लेकिन बाहरी किनारे पर बीट हुए
एक और विकेट निकाला है, बाउंसर गेंद को पुल करने गए थे, लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए और आसान कैच कीपर के लिए
बोल्ड मारा है, लेकिन शायद अब देर हो गई है, एंगल से अंदर आई स्टंप की लेंथ गेंद, स्लोअर भी थी क्योंकि उंगलियां फेरी थी, उसको स्लॉग के लिए गए थे, लेकिन बल्ले से गेंद मिस हुई और क्लीन बोल्ड
बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद, लांग ऑन पर खेला
डीप स्क्वेयर लेग पर मोड़ा स्टंप पर आई लेंथ गेंद को
एक और छक्का, इस बार लिविंगस्टन ने मारा है, छोटी गेंद थी शरीर पर, उसको पीछे घूमकर मारा एकदम पीछे और आधा दर्जन रनों के लिए डीप फाइन लेग पर, महंगा ओवर, ख़राब गेंदबाज़ी मार्श की
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को मिड ऑफ पर मार तेज सिंगल चुराया
फुल गेंद पैड पर, उसको आराम से बोलर की ओर खेला
छक्के के बाद चौका, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर रूम मिली बैक ऑफ लेंथ पर, तो कट मार दिया बैकवर्ड प्वाइंट के बायीं ओर से
छक्का मारा है करन ने एकदम पीछे डीप फाइन लेग पर, पूरा घूमकर मारा लेग स्टंप पर हेल्मेट तक आई शॉर्ट गेंद को और छक्का पाया, खराब गेंदबाजी मिचेल का
छोटी गेंद, लेकिन धीमी थी, इसलिए पुल के लिए गए तो चकमा खाए, गेंद नो मेंस लैंड में गिरी मिड ऑन पर, क्योंकि लांग ऑफ था उधर फील्डर डीप में
काफी बाहर की लेंथ गेंद, उसको खेला लांग ऑफ पर
इस बार पैड पर फुल गेंद, उसको मार दिया शॉर्ट फाइन लेग के दायीं ओर से खेल दिया चौके के लिए, खराब गेंदबाज़ी
काफी बाहर की फुल गेंद, मोटा निचला बाहरी किनारा, पंत ने पूरी डाइव लगाई दायीं तरफ, बड़ा छलांग, लेकिन फिर भी गेंद उनसे काफी दूर, काफी बाहर की गेंद थी, काफी खराब लाइन
पैरों की फुल गेंद को मिडविकेट पर फ्लिक किया डीप में
हल्के हाथों से खेला बैक ऑफ लेंथ गेंद को प्वाइंट की ओर
ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ, कट किया, स्वीपर मौजूद
ओवर 20 • PBKS 177/6
PBKS की 4 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी