शनिवार को IPL 2024 के दो मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच मुल्लनपुर में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। यह मैच प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में ऋषभ पंत की वापसी के संदर्भ में भी देखा जा रहा है और आंकड़े कहते हैं कि पंत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में धमाकेदार वापसी भी कर सकते हैं क्योंकि पंजाब के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उनके आंकड़े बेहद शानदार हैं।
इशांत शर्मा बन सकते हैं पंजाब के लिए ख़तरा
इशांत शर्मा दिल्ली के खेमे के एक अनुभवी गेंदबाज़ हैं और पंजाब के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड भी शानदार है। शिखर धवन पंजाब की बल्लेबाज़ी की एक अहम कड़ी हैं और वह IPL 2022 से लेकर अब तक पंजाब के लिए सर्वाधिक रन (833) बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं।
IPL में धवन इशांत का तीन बार शिकार बन चुके हैं। धवन ने इशांत के ख़िलाफ़ खेली सात पारियों में 31 गेंदों पर 36 रन बनाए हैं। धवन के बाद IPL 2022 से लेकर अब तक सबसे ज़्यादा रन (716) बनाने वाले लियम लिविंगस्टन को भी इशांत ने तीन बार आउट किया है। दिलचस्प पहलू यह है कि IPL में जितनी बार इन दोनों का सामना हुआ है, हर बार इशांत ने ही लिविंगस्टन को पवेलियन चलता किया है।
डेविड वॉर्नर ने पिछली बार पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की थी। हालांकि दिल्ली संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन वॉर्नर बतौर बल्लेबाज़ IPL 2022 से लेकर अब तक दिल्ली के लिए 41.2 की औसत से सर्वाधिक रन (948) बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं।
कगिसो रबाडा ने IPL में वॉर्नर को तीन बार अपना शिकार बनाया है। हालांकि वॉर्नर ने उनके ख़िलाफ़ 178.9 के स्ट्राइक रेट से 102 रन भी बनाए हैं। अगर वॉर्नर रबाडा के चंगुल से बच भी जाते हैं तब भी उनके सामने अगली बड़ी चुनौती सैम करन और राहुल चाहर से निपटने की होगी, जो उन्होंने IPL में क्रमशः दो और तीन बार आउट कर चुके हैं।
पंत की हो सकती है धमाकेदार वापसी
पंत को क्रिकेट खेलते देखना का इंतज़ार सभी क्रिकेट प्रशंसकों को है। लगभग डेढ़ साल बाद पंत वापसी करने जा रहे हैं और उनके हाथों में इस बार दिल्ली की कमान भी है। पंजाब के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ पंत के आंकड़े जिस तरह के हैं उसे देखकर तो यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पंत की धमाकेदार वापसी हो सकती है।
पंजाब के अधिकतर गेंदबाज़ों के विरुद्ध पंत का स्ट्राइक रेट 150 के ऊपर है। पंत ने क्रिस वोक्स के ख़िलाफ़ 208.3, करन के ख़िलाफ़ 150, लिविंगस्टन के ख़िलाफ़ 233.3 और चाहर के ख़िलाफ़ 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और ये चारों ही गेंदबाज़ पंत को IPL में एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं।
पंत को कौन भेजेगा पवेलियन?
पंत को हर्षल पटेल से टक्कर मिल सकती है। हर्षल ने IPL की तीन पारियों में से एक बार पंत को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। हालांकि पंत का बल्ला भी इस दौरान जमकर बोला है। पंत ने हर्षल की 25 गेंदों पर 164 के स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए हैं। हर्षल को पंजाब अपने डेथ गेंदबाज़ी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है, ऐसे में पंत अगर उस दौरान क्रीज़ पर रहते हैं तब इन दोनों का मुक़ाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है।
हालांकि पंजाब के पास इस चरण में भी गेंदबाज़ी के लिए अर्शदीप सिंह का विकल्प मौजूद है लेकिन IPL में अर्शदीप और पंत का ज़्यादा आमना सामना नहीं हुआ है। पंत ने IPL में अर्शदीप की अब तक दो गेंदें ही खेली हैं और उसमें उन्होंने दो रन बनाए हैं।