मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

अपनी वापसी को लेकर घबराए और उत्साहित हैं पंत

पोंटिंग ने कहा कि पंत की वापसी से टीम को मज़बूती मिलेगी

Rishabh Pant has a laugh at an IPL captain's event in Chennai, March 21, 2024

इस सीज़न के लिए उत्‍साहित हैं ऋषभ पंत  •  BCCI

शनिवार दोपहर को जब ऋषभ पंत पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई कर रहे होंगे तब वह 453 दिनों के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने उतरेंगे। पंत 30 दिसंबर 2022 को भीषण कार दुर्घटना का शिकार हुए थे।
मैच की पूर्व संध्या पर पंत ने यही कहा कि वह अपनी वापसी को लेकर घबराए हुए भी हैं और इसके साथ ही काफ़ी उत्साहित भी हैं।
पंत ने कहा, "मैं पेशेवर क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर प्रसन्न भी हूं। मैं कल मैच खेलने को लेकर काफ़ी उत्साहित हूं।"
BCCI की मेडिकल टीम द्वारा बतौर बल्लेबाज़ और विकेटकीपर फ़िट करार दिए जाते ही पंत विशाखापटनम में अपनी फ्रैंचाइज़ी के कैम्प के साथ जुड़ने के लिए रवाना हो गए। अभी तक तय किए गए IPL के कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली को पहले चरण में अपने होम गेम विशाखापटनम में ही खेलने हैं।
टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पंत को लेकर कहा कि पंत वापस टीम के साथ जुड़ते ही नेट्स पर पूरे जुनून के साथ बल्लेबाज़ी करने लग गए। पोंटिंग ने पंत के इस अप्रोच की तुलना उस बच्चे से की जिसे कई दिनों तक उसकी पसंदीदा चीज़ करने से रोक दिया जाता है। जबकि पंत ने कहा कि वह ज़्यादा से ज़्यादा अभ्यास करना चाहते थे ताकि वह ख़ुद को बेहतर क्रिकेटर बना सकें।
पोंटिंग ने पंत को अपनी टीम की अहम कड़ी बताते हुए कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि पिछले साल हमने उन्हें काफ़ी मिस किया। क्रिकेट के प्रति उनका अप्रोच प्रशंसनीय है। वह हमेशा टीम के लिए बेहतर से बेहतर करना चाहते हैं। वह हमारे कप्तान हैं और इस टीम की धड़कन हैं। उनकी मुस्कान मेरे चेहरे पर भी मुस्कान ला देती है। यह जानकर कि मुझे अपना कप्तान और सभी प्रारूपों के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक वापस मिल गया है, मैं मुस्कुरा रहा हूं, उनके टीम के सभी साथी मुस्कुरा रहे हैं।"

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्‍यूज एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में नवनीत झा ने किया है।