मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
दूसरा मैच (D/N), मुल्लांपुर, March 23, 2024, इंडियन प्रीमियर लीग

PBKS की 4 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
63 (47)
sam-curran
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
kuldeep-yadav
रिपोर्ट

थ्री प्वाइंट रिपोर्ट : करन और लिविंगस्टन ने पंजाब को जिताया मुल्लांपुर का रण

करन के अर्धशतक और लिविंगस्टन की ताबड़तोड़ पारी पड़ी दिल्ली पर भारी

Sam Curran and Liam Livingstone turned the game Kings' way, Punjab Kings vs Delhi Capitals, IPL 2024, Mullanpur, March 23, 2024

करन और लिविंगस्टन की साझेदारी ने मैच की दशा और दिशा तय की  •  BCCI

पंजाब 177/6 ( करन 63, लिविंगस्टन 38* और कुलदीप 20/2) ने दिल्ली 174/9 (होप 33, पोरल 32* और अर्शदीप 28/2) को चार विकेट से हराया
मुल्लांपुर में खेले गए IPL के इस सीज़न के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से जरा दिया। पंजाब की ओर से सैम करन के अर्धशतक और लियम लिविंगस्टन की ताबड़तोड़ पारी दिल्ली पर भारी पड़ गई। जबकि दिल्ली की ओर से अभिषेक पोरेल, इशांत शर्मा और कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शनों से प्रभावित किया।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
पंजाब की ओर से इस मैच में कई मुख्य नायक रहे। करन के अलावा लियम लिविंगस्टन और प्रभसिमरन सिंह ने बल्लेबाज़ी में अहम योगदान दिया तो वहीं गेंदबाज़ी के दौरान सबसे पहले अर्शदीप सिंह ने मिचेल मार्श को पवेलियन चलता किया जबकि सेट बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को हर्षल पटेल ने पवेलियन चलता किया। हालांकि हर्षल अंतिम ओवर में अपनी गेंदबाज़ी से संतुष्ट नहीं होंगे। विकेटों के पीछे टीम के उपकप्तान जितेश शर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई। वॉर्नर और रिकी भुई रूप में दो विकेट जितेश ने ही रिव्यू के ज़रिए दिलवाए।
दिल्ली की तरफ़ से भी इस मैच में दो बड़े मुख्य नायक रहे। दिल्ली की पारी जब डेथ ओवर में लड़खड़ा गई थी तब विकेटकीपर बल्लेबाज़ अभिषेक पोरेल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए दिल्ली को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली ने अंतिम पांच ओवर में स्कोरबोर्ड पर 50 रन जोड़े थे और इनमें अंतिम ओवर में पोरेल द्वारा गए 25 रन शामिल थे जो उन्होंने हर्षल पटेल की ओवर में बनाए थे। गेंदबाज़ी में जब पंजाब ने आक्रामक शुरुआत की तब इशांत शर्मा ने ही पहले धवन को बोल्ड किया और अपने ही फ़ॉलो थ्रू में जॉनी बेयरस्टो को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कराया।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
इस मैच में कई अवसर आए जब मैच का पासा पलटा सकता था। या यह कहना बेहतर होगा कि पंजाब ने दिल्ली को वापसी करने के बाद अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और काउंटर अटैक जारी रखा। दिल्ली की एक आक्रामक शुरुआत को नियमित अंतराल पर झटके देकर दिल्ली की पारी को धीमा कर दिया। पोरेल द्वारा अंत में की गई ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का जवाब पंजाब ने अपनी आक्रामक शुरुआत से दिया। बेयरस्टो जब दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए तब उसके बाद इंपैक्ट प्लेयर प्रभसिमरन सिंह और सैम करन ने मिलकर पंजाब की पारी को अच्छी स्थिति में पहुंचाया।
हालांकि कुलदीप यादव ने प्रभसिमरन और जितेश को पवेलियन चलता कर मैच में दिल्ली की वापसी के दरवाज़े खोल दिए। लेकिन मैच में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट 14वें ओवर में कुलदीप की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर करन का कैच छूटना साबित हुआ। अगर ट्रिस्टन स्टब्स ने वो कैच पकड़ लिया होता तो दिल्ली मैच में अपनी पकड़ को मज़बूत कर सकता था। इसके बाद मिचेल मार्श के महंगे ओवर ने मैच में दिल्ली की वापसी मुश्किल कर दी। करन और लिविंगस्टन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर सीज़न में पंजाब की पहली जीत सुनिश्चित कर दी। करन लक्ष्य से आठ रन दूर रहते आउट ज़रूर हो गए लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी। 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर अगर वॉर्नर ने हरप्रीत बराड़ का कैच लपक लिया होता तब एक बार फिर दिल्ली मैच में वापसी कर सकती थी।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
पंजाब को भले ही इस मैच में जीत मिल गई हो लेकिन उन्हें अपनी गेंदबाज़ी में सुधार करने की ज़रूरत है। पंजाब की टीम में ऑलराउंडर की भरमार है लेकिन गेंदबाज़ी एक ऐसा पहलू है जिस पर पंजाब को काम करना होगा। दिल्ली को भी अपनी गेंदबाज़ी और अपनी रणनीति पर विचार करने की ज़रूरत है। दिल्ली आज चार विदेशी बल्लेबाज़ों के साथ मैदान में उतरी थी लेकिन उनके पास गेंदबाज़ी में मुकेश कुमार का विकल्प नहीं था। इसका खमियाज़ा दिल्ली को गेंदबाज़ी के दौरान भुगतना पड़ा जब खलील अहमद महंगे साबित हुए और इशांत शर्मा को टखने की चोट के चलते मैदान के बाहर जाना पड़ा। इशांत की अनुपस्थिति में मार्श गेंद के साथ अपना असर नहीं छोड़ पाए। हालांकि खलील ने अंत में दो विकेट ज़रूर चटकाए लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी।

Language
Hindi
जीत की संभावना
PBKS 100%
DCPBKS
100%50%100%DC पारीPBKS पारी

ओवर 20 • PBKS 177/6

PBKS की 4 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
PBKS पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318