मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

डेविड वॉर्नर ने पंजाब को हमेशा किया है परेशान, जानें उनके अदभुत आंकड़े

पंजाब के ख़िलाफ़ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं वॉर्नर

David Warner hit a 29-ball fifty, Delhi Capitals vs Royals Challengers Bangalore, IPL 2022, Wankhede Stadium, Mumbai, April 16, 2022

डेविड वॉर्नर से पंजाब को बचना होगा  •  BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीज़न का रंगारंग आगाज़ होने वाला है। 22 मार्च को सीज़न का पहला मैच होना है और इसके अगले ही दिन यानि कि 23 को डबल हेडर देखने को मिलेगा। सीज़न के पहले डबल हेडर का पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। दिल्ली के लिए उनके सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर काफ़ी अहम होंगे क्योंकि वॉर्नर टीम की तेज़ शुरुआत दिलाने के साथ ही एंकर की भूमिका निभाने में भी माहिर हैं। आइए जानते हैं अब तक पंजाब के ख़िलाफ़ कैसा रहा है वॉर्नर का प्रदर्शन।
पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन
वॉर्नर ने पंजाब के ख़िलाफ़ 25 IPL पारियों में 50.22 की शानदार औसत के साथ 1105 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट भी 144.44 का रहा है। इस टीम के ख़िलाफ़ वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। वॉर्नर के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज़ अब तक पंजाब के ख़िलाफ़ 1000 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका है। पंजाब के ख़िलाफ़ वॉर्नर अब तक 13 अर्धशतक लगा चुके हैं जिसमें 81 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
पंजाब के प्रमुख गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ वॉर्नर का प्रदर्शन
पंजाब के लिए नई गेंद से अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा अहम होने वाले हैं। इनमें से अर्शदीप के ख़िलाफ़ वॉर्नर का प्रदर्शन बढ़िया रहा है। उन्होंने अर्शदीप के ख़िलाफ़ सात IPL पारियों में 40 गेंदें खेली हैं और 152.50 की स्ट्राइक-रेट से 61 रन बना चुके हैं। अर्शदीप एक भी बार वॉर्नर का विकेट नहीं ले सके हैं।
रबाडा के ख़िलाफ़ भी वॉर्नर ने तेज़ी से रन बनाए हैं, लेकिन रबाडा ने भी उन्हें कुछ मौक़ों पर आउट किया है। नौ IPL पारियों में वॉर्नर ने लगभग 179 की स्ट्राइक-रेट से 102 रन बनाए हैं, लेकिन तीन बार रबाडा का शिकार भी बन चुके हैं। रबाडा ने कुल 57 गेंद वॉर्नर को डाली हैं जिसमें से 19 पर कोई रन नहीं और 15 पर केवल सिंगल आए हैं।
स्पिन विभाग में पंजाब की टीम राहुल चाहर पर काफ़ी निर्भर होगी और उनके ख़िलाफ़ भी वॉर्नर का प्रदर्शन शानदार रहा है। राहुल के ख़िलाफ़ वॉर्नर ने सात IPL पारियों में 40 गेंदों का सामना किया है और 162.50 की स्ट्राइक-रेट से 65 रन बना चुके हैं। अब तक एक भी बार राहुल को वॉर्नर का विकेट नहीं मिला है।
ऑलराउंडर सैम करन भी गेंदबाज़ी में पंजाब के प्रमुख हथियारों में से एक होंगे। करन के ख़िलाफ़ वॉर्नर ने छह IPL पारियों में 48 गेंदों का सामना किया है और 52 रन बनाए हैं। करन के ख़िलाफ़ वॉर्नर की स्ट्राइक-रेट केवल 108.33 की रही है। 48 में से 20 गेंदों पर वह कोई रन नहीं बना सके हैं और 16 पर सिंगल आए हैं। इस बीच करन ने दो बार वॉर्नर को आउट भी किया है।