मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

अपनी गेंदबाज़ी में निरंतरता लाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं अर्शदीप

बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने कहा है कि वह अपनी गेंदबाज़ी में कई और विविधताओं पर काम कर रहे हैं

Arshdeep Singh was in a cheerful mood at the pre-match press conference, Bengaluru, January 16, 2024

प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान अर्शदीप सिंह  •  PTI

पिछले 12 महीने अर्शदीप सिंह के लिए काफ़ी कहीं से भी आसान नहीं रहे हैं और इस दौरान वह काफ़ी व्यस्त भी रहे हैं। जनवरी 2023 के बाद से अर्शदीप ने किसी भी भारतीय टी20आई गेंदबाज़ की तुलना में सबसे अधिक मैच (23) खेले हैं और सबसे अधिक (29) विकेट भी लिए हैं। हालांकि यह 29 विकेट 24 की औसत और 9.07 की इकॉनमी से आई है।
श्रीलंका के ख़िलाफ़ उन्होंने 2023 में अपना पहला मुक़ाबला खेला था लेकिन उस मैच में वह काफ़ी महंगे साबित हुए थे। 2023 का अंतिम मुक़ाबला उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेला था, जहां उन्होंने 13 रन देकर दो विकेट लिए थे।
बेंगलुरु में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीसरे और अंतिम टी20 मैच से पहले अर्शदीप ने कहा, "पिछले 12 महीने मेरे लिए मिश्रित परिणाम वाले रहे हैं। कुछ मैचो में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ मैचों में मेरा प्रदर्शन औसत था। लेकिन मैं यह ज़रूर कहूंगा कि मैंने इस दौरान बहुत कुछ सीखा है।"
"मैं आभारी हूं कि मुझे यह अनुभव मिल रहा है। टीम में सभी लोगों से मुझे बहुत समर्थन मिल रहा है। मेरा अभी पूरा प्रयास यही है कि मैं अपने प्रदर्शन में अधिक निरंतरता लेकर आऊं ताकि मुझे और हमारी टीम को बेहतर परिणाम मिलें।"
पिछली बार जब अर्शदीप बेंगलुरु में थे तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए एक टी20 मैच में अंतिम ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी की थी। ऑस्ट्रेलिया को उस मैच को जीतने के लिए 20वें ओवर में नौ रनों की ज़रूरत थी लेकिन अर्शदीप ने भारतीय टीम को जीत दिला दी थी।
भले ही अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेला जाने वाला मुक़ाबला एक औपचारिक मुक़ाबले की तरह है लेकिन अर्शदीप को लगता है कि टी20 विश्व कप की तैयारियों के दृष्टिकोण से यह बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है।
उन्होंने कहा, "एक टीम के रूप में हमारी मानसिकता यह नहीं है कि सीरीज़ की स्कोरलाइन क्या है, या पिछले मैच में क्या हुआ है। हमारा मक़सद इस बारे में सोचना है कि हमारे अगले मैच में परिस्थितियां कैसी होंगी और हम कितनी जल्दी पिच के अनुकूल ढल सकते हैं और मैदान के आदी हो सकते हैं।
"ऐसा नहीं है कि यह 2-0 का स्कोर है तो सीरीज़ समाप्त हो गई है। हमारा उद्देश्य प्रत्येक मैच के बाद अपने खेल में एक-दो प्रतिशत सुधार करना और नए कौशल विकसित करना है।"
अर्शदीप ने कहा, "मैं एक नई विविधता पर काम कर रहा हूं, जो धीमी विकेटों पर फायदेमंद होगी। मैंने पिछले मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ उस गेंद को आज़माया था। वह गेंद लेग-कटर की तरह पिच होने के बाद बल्लेबाज़ से दूर चली जाती है। मैं चाहता हूं कि इस विविधता पर मेरा आत्मविश्वास बढ़े और मैं अधिक से अधिक उस गेंद का प्रयोग करूं।"
इस सीरीज़ के पहले मैच में अर्शदीप ने कोई विकेट नहीं लिया था और दूसरे टी20आई में उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 32 रन देकर तीन विकेट लिए थे। हालांकि बेंगलुरु के छोटे ग्राउंड में अर्शदीप बल्लेबाज़ों के लिए विशेष रणनीति बनाना चाहते हैं।
अर्शदीप ने कहा, "एक गेंदबाज़ के तौर पर मुझे लगता है कि हमारे पास यहां (चिन्नास्वामी में) खोने के लिए कुछ नहीं है। बल्लेबाज़ दबाव में होते हैं, उन्हें लगता है कि उन्हें अधिक से अधिक बाउंड्री लगानी होंगी और यही वह जगह है जहां एक गेंदबाज़ के रूप में आप फ़ायदा उठा सकते हैं।"