वॉर्नर : मैं चाहता हूं कि दुनिया मुझे मनोरंजक के तौर पर याद रखे
वॉर्नर ने युवा खिलाड़ियों को सलाह भी दी है
ESPNcricinfo स्टाफ़
06-Jan-2024
अपनी अंतिम टेस्ट पारी के बाद वॉर्नर • Getty Images
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया की 3-0 की जीत के साथ ही डेविड वॉर्नर का टेस्ट करियर उनके होम ग्राउंड पर समाप्त हो गया। वॉर्नर ने अपने करियर में कुल 112 टेस्ट खेले। भावुक वॉर्नर ने होस्ट ब्रॉडकास्टर पर अपने फेयरवेल इंटरव्यू में अपने करियर, अपने परिवार की भूमिका के साथ ही इस पर बात की कि आख़िर वह ख़ुद को कैसे याद रखा जाना चाहते हैं।
क्या आपने कभी ऐसा सोचा था कि अंत इतना सुखद होगा?ये लोग आपके लिए कितने मायने रखते हैं? आपने इनमें से अधिकतर खिलाड़ियों के साथ लंबे अरसे तक समय बिताया है। ख़ासकर स्टार्क एंड कंपनी के साथ।
"यह एक सपने के सच होने जैसा है। 3-0 की जीत के साथ विदाई ले रहा हूं। पिछले 18 महीने से दो वर्ष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए बेहद अच्छे रहे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में जीत, ऐशेज़ ड्रॉ, विश्व कप और अब यह क्लीन स्वीप। मुझे यहां मौजूद इन महान खिलाड़ियों के साथ खेलने पर गर्व है। तीनों तेज़ गेंदबाज़ और मिचेल मार्श, यह सभी काफ़ी मेहनत करते हैं। नेट्स और जिम में पसीना बहाते हैं। इन्हें फ़िट रखने का श्रेय फ़ीज़ियो, कोचिंग स्टाफ़ को भी जाता है। और अब मुझे इन्हें नेट्स में खेलना नहीं पड़ेगा।"
आप अपने आज के दिन के बारे में बताइए। निश्चित तौर पर आपका परिवार आपके आसपास रहा होगा। आपके ज़ेहन में क्या कुछ चल रहा था?आपने अपनी आज की पारी उसी अंदाज़ में खेली जैसी शुरुआत आपने कभी की थी। मैं देख सकता हूं आपके चेहरे पर मुस्कान आ रही है
"आज सुबह मैं स्थानीय कैफ़े में गया और वहां कॉफ़ी पी। एक या दो वाइन मैंने पैक की और कार में रख दी। मुझे शायद यह बात इतनी ज़ोर से नहीं बोलनी चाहिए, नहीं तो मैं मुश्किल में पड़ सकता हूं। लेकिन मैं ख़ुश हूं और गौरवान्वित भी महसूस कर रहा हूं। अपने होम क्राउड के सामने विदाई लेना सुखद है। जिस तरह से इन्होंने मेरे करियर के दौरान और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का समर्थन किया, उसके सामने धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए कोई भी शब्द छोटा ही है।"
हम देख सकते हैं कि आपकी बेटियां, पत्नी कैंडिस और आपके माता-पिता स्टैंड्स में मौजूद हैं। आपके लिए परिवार कितना मायने रखता है?
"हमारा काम मनोरंजन करना है और मुझे ख़ुशी है कि मैंने वही किया जो मैं करते आया हूं। परिवार के बिना आप कुछ भी हासिल नहीं कर सकते और मैं इसका श्रेय अपने माता पिता को देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे एक अच्छी परवरिश दी। मेरे भाई स्टीव, मैं उन्हीं के पदचिन्हों पर चला। और मेरी पत्नी कैंडिस, जिन्होंने मेरी ज़िंदगी को पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाई। हमारा एक बेहद सुखी और हंसता खेलता परिवार है और मुझे उनके साथ बिताए गए हर पल का आनंद आता है। मैं आगे नहीं बोल पाऊंगा अन्यथा मैं भावुक हो जाऊंगा। लेकिन कैंडिस तुम्हारा शुक्रिया, जो भी तुमने मेरे लिए किया। तुम मेरे लिए दुनिया हो।"
कुछ ही हफ़्तों में आपके साथी वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेल रहे होंगे। तब आपको कैसा महसूस होगा?
"मुझे लगता है कि इन लोगों को कैरिबियाई धरती पर टेस्ट खेलते देखना मेरे लिए काफ़ी भावुक पल रहेगा, यह जानते हुए कि मैं खेलने में सक्षम था। लेकिन जैसा कि मैंने कहा ये सभी महान खिलाड़ी हैं। हम लगभग सभी 30 का पड़ाव पार कर चुके हैं। इसलिए समय के बीतने के साथ हम युवा नहीं होते जाते। लेकिन यह टीम, यह काफ़ी ऊर्जावान है।"
आप क्या चाहते हैं कि दुनिया आपको कैसे याद करे?
"मैं यही चाहूंगा कि लोग मुझे एक मनोरंजक के तौर पर याद रखें। मैं उम्मीद करता हूं कि जिस तरह की क्रिकेट मैंने खेली वह लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आएगी। युवा बच्चे मेरा अनुसरण कर सकते हैं। इसलिए जितना हो सके रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए मेहनत करें और यह मनोरंजक भी है।"