मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

ऑलराउंडर तो बहुत, लेकिन पंजाब किंग्स में मज़बूत बल्लेबाज़ी की कमी

गेंदबाज़ों ने पिछले साल टीम को निराश्‍ किया था, लेकिन हर्षल पटेल और क्रिस वोक्‍स के होने से आक्रमण मज़बूत होगा

एकांत
17-Mar-2024
Job done: Shikhar Dhawan leads Punjab Kings off the field, Delhi Capitals vs Punjab Kings, IPL 2023, Delhi, May 13, 2023

पंजाब के पास मध्‍य क्रम में भारतीय बल्‍लेबाज़ों की कमी  •  BCCI

पिछले साल पंजाब किंग्‍स का प्रदर्शन

छह जीत के साथ आठवें स्‍थान पर रही। उनके KKR के साथ अंक टाई थे लेकिन नेट रन रेट नीचे था।

पंजाब की IPL 2024 में टीम

शिखर धवन (कप्‍तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्‍टो (विकेटकीपर), राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्‍टन, अथर्व तायडे, हरप्रीत भाटिया, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, ऋषि धवन, सैम करन, सिंकदर रज़ा, शिवम सिंह, क्रिस वोक्‍स, हर्षल पटेल, विश्‍वनाथ सिंह, तनय थयागाराजन, कैगिसो रबाडा, नेथन एलिस, अर्शदीप सिंह, विदवथ कावेरप्‍पा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, प्रिंस चौधरी।

खिलाड़‍ियों की उपलब्‍धता

पंजाब के सारे खिलाड़ी इस सीज़न उपलब्‍ध हैं। हालांकि अगर वे प्‍लेऑफ़ में पहुंचते हैं और फ़ाइनल में भी तो वे जॉनी बेयरस्‍टो, लियम लिविंगस्‍टन और सैम करन को मिस कर सकते हैं क्‍योंकि फ़ाइनल 26 मई को है और इंग्‍लैंड को 22 मई से घर में पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है।

इस साल पंजाब के लिए नया क्‍या?

हर्षल पटेल, जिनमें मध्‍य ओवर और डेथ में गेंदबाज़ी करने की क़ाबिलियत है। उनमें 24 धीमी गति की गेंद करने की ताक़त है और पिच के हिसाब से वह अपनी लेंथ भी बदलते हैं। हर्षल टीम के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को मज़बूती देंगे, जिसमें कैगिसो रबाडा और सैम करन, अर्शदीप सिंह के तौर पर बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों की जोड़ी है।
राइली रूसो और क्रिस वोक्‍स शीर्ष क्रम पर खेलेंगे और नई गेंद के बैकअप होंगे। रूसो इस फ़ेज़ में ख़तरनाक साबित हो सकते हैं। वोक्‍स पिछले तीन सीज़न में नहीं खेले थे लेकिन उनमें बल्‍ले और गेंद से योगदान देने का पूरा अनुभव है।
पंजाब के पास कई गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हैं, जिसमें करन, ऋष‍ि धवन और सिंकदर रज़ा, जो स्‍ट्राइक गेंदबाज़ हैं और बल्‍लेबाज़ी को गहराई देते हैं। इससे उन्‍हें इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर को बोनस के तौर पर इस्‍तेमाल करने का मौक़ा मिलता है।
उनके पास अच्‍छे भारतीय गेंदबाज़ हैं, जिसमें अर्शदीप, हर्षल और राहुल चाहर के पास अच्‍छा अनुभव है और वह आक्रमण को वेरायटी प्रदान करते हैं। हरप्रीत बराड़ बायें हाथ से स्पिन और विदवथ कावेरप्‍पा तेज़ गेंदबाज़ी में हुनर दिखा सकते हैं। तो ऐसे में वे हर मैच में छह या सात गेंदबाज़ी विकल्‍प के साथ जा सकते हैं।

ख़राब क्‍या : मध्‍य क्रम में भारतीय बल्‍लेबाज़ों की कमी

पंजाब के पास मध्‍य क्रम में कोई मज़बूत भारतीय बल्‍लेबाज़ नहीं हैं। वे नीलामी में एम शाहरुख़ ख़ान के साथ गए और शशांक सिंह को उन्‍होंने ग़लतफ़हमी में ख़रीदा।
पिछले साल फ़ीनिशर के तौर पर प्रभावित करने वाले जितेश शर्मा उनके लिए तुरुप का इक्‍का होंगे, लेकिन पंजाब को धवन, बेयरस्‍टो और लिविंगस्‍टन से उम्‍मीद करनी होगी कि उनका बल्‍ला चले। लिविंगस्‍टन किसी भी समय गेंद को सीमा पार पहुंचा सकते हैं लेकिन उनका एसए20 में प्रदर्शन ख़राब रहा था, जहां उन्‍होंने नौ पारियों में केवल 109 रन बनाए थे।
पंजाब के पास रज़ा भी हैं, लेकिन इलेवन में चुनने के लिए उनको परेशानी झेलनी पड़ सकती है क्‍योंकि उनके पहली पसंद के विदेशी बल्‍लेबाज़ करन, लिविंगस्‍टन और बेयरस्‍टो होंगे जबकि चौथा खिलाड़ी गेंदबाज़ रबाडा होंगे। वे उम्‍मीद करेंगे की शिखर धवन फ़‍िट रहें और पूरा सीज़न खेलें क्‍योंकि उनके पास उनके अलावा कप्‍तानी के विकल्‍प बहुत ही कम हैं।

शेडयूल पर एक नज़र

पंजाब सीज़न की शुरुआत 23 मार्च को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ख़‍िलाफ़ अपने घर में करेगी। इस बार पंजाब का होम ग्राउंड मुल्‍लानपुर में बना यदविंद्र सिंह अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम होगा, जो पहली बार IPL मैच की मेज़बानी करेगा। दो दिन बाद उनको बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलना है। इसके बाद उनका लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का सामना करना है।

एकांत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखि‍ल शर्मा ने किया है।