IPL 2024 में होगी इन बड़े नामों की वापसी
अलग-अलग कारणों से ये खिलाड़ी पिछले साल नहीं खेल पाए थे
शशांक किशोर
15-Mar-2024
क्रिकेट के मैदान में वापसी के लिए तैयार हैं ऋषभ पंत • Delhi Capitals
अलग-अलग कारणों से ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे कई बड़े नाम IPL 2023 का हिस्सा नहीं बन पाए थे, अब उनकी वापसी हो रही है। आइए करते हैं ऐसे ही खिलाडियों की चर्चा।
दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार बने थे और उनके फिर से बल्ला थामकर क्रिकेट खेलने पर भी प्रश्नचिन्ह था। 14 महीने बाद वह क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। ना सिर्फ़ वह वापसी करेंगे, बल्कि कप्तानी और विकेटकीपिंग भी करेंगे। महीनों के मेहनत और रिहैब के बाद उन्हें NCA से मंज़ूरी मिल गई है।
पंत की वापसी से दिल्ली का मध्यक्रम और डेथ ओवर बल्लेबाज़ी मज़बूत होगी। पिछले साल डेथ ओवरों में दिल्ली सबसे धीमी बल्लेबाज़ी करने वाली टीम थी और अंक तालिका में वे नीचे से दूसरे नंबर पर आए थे।
अगर पंत अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वह टी20 विश्व कप में भी जगह बना सकते हैं।
पीठ की चोट के कारण IPL 2023 का हिस्सा नहीं बन पाए बुमराह अच्छे फ़ॉर्म के साथ IPL 2024 में प्रवेश करेंगे। उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हालिया ख़त्म हुई टेस्ट सीरीज़ में 16.89 की औसत के साथ चार मैचों में 19 विकेट लिए। उन्होंने अगस्त 2023 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है, जबकि 19 नवंबर को विश्व कप फ़ाइनल के दौरान उन्होंने आख़िरी सीमित ओवर मैच खेला था।
पिछले साल पीठ की सर्ज़री के कारण IPL चूकने वाले अय्यर इस साल KKR के कप्तान के रूप में वापसी को तैयार हैं। अक्तूबर-नवंबर के दौरान उनका विश्व कप अभियान बहुत अच्छा गया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने टेस्ट और टी20 टीम में अपना स्थान गंवा दिया था। इसके बाद रणजी ट्रॉफ़ी मैच ना खेलने के कारण उन्हें BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी गंवाना पड़ा। रणजी ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में उन्होंने 95 रन बनाकर वापसी के संकेत दिए, लेकिन फिर से पीठ दर्द के कारण वह फ़ील्डिंग करने नहीं आए। अपने आपको फिर से स्थापित करने के लिए अय्यर को एक बेहतरीन IPL की ज़रूरत है।
पिछले साल कमिंस ने 7.25 करोड़ रूपये का करार ठुकराकर IPL नहीं खेला था, ताकि वह व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर के लिए ख़ुद को तरोताज़ा और फ़िट रख सके। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, ऐशेज़ और विश्व कप जिताया।
अब वह IPL में वापसी के लिए तैयार हैं। KKR ने उन्हें रिलीज़ किया तो SRH ने उन्हें 20 करोड़ रूपये के एक बड़े दाम में ख़रीदा है। वह इस टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे। उन पर इस बार SRH की टीम को ऊपर लाने की ज़िम्मेदारी होगी, जो पिछले तीन सालों में लगातार अंतिम तीन स्थानों पर रह रही है।
मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस का दाम 20 करोड़ रूपये से ऊपर है•Getty Images
स्टार्क ने ना सिर्फ़ IPL 2023 बल्कि IPL का पिछला आठ सीज़न मिस किया है। हालांकि IPL इतिहास के सबसे महंगे ख़िलाड़ी (24.75 करोड़ रूपये) के रूप में उन्होंने धमाकेदार वापसी की है। इतना पैसा लगाने के बाद KKR को उनसे बहुत उम्मीदें होंगी।
इससे पहले स्टार्क ने 2014 और 2015 में RCB के लिए IPL खेला था। 2018 में KKR ने उन्हें ख़रीदा था, लेकिन उन्होंने सीज़न से पहले अपना नाम वापिस ले लिया था।
केन विलियमसन
विलियमसन पिछले साल पहले मैच में ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे। हालांकि सर्जरी के बाद विश्व कप के दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और तबसे लगातार तीनों फ़ॉर्मैट खेला है। शुभमन गिल की युवा कप्तानी में GT को उनके अनुभव की ज़रूरत होगी।
पैर की फ़्रैक्चर से उबर रहे बेयरस्टो IPL 2023 के दौरान पंजाब किंग्स के लिए अनुपलब्ध थे। भारत के ख़िलाफ़ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के दौरान उन्होंने पिछला दो महीना भारत में ही बिताया है और वह इस अनुभव का लाभ IPL के दौरान उठा सकते हैं।
2022 में उन्होंने पंजाब के लिए 144.57 के स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाए थे। हालांकि वह टीम के पहले चार विदेशी खिलाड़ियों में से एक होंगे, यह देखना होगा।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं