वनडे विश्व कप में रचिन रवींद्र ने
न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे, लेकिन जब दिसंबर में चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको 1.8 करोड़ में ख़रीदा था तो वे उनकी प्रथम इलेवन या 12 का हिस्सा नहीं थे। उनका टी20 क्रिकेट में काम सीमित रहा है, लेकिन डेवन कॉन्वे को
अंगूठे में लगी चोट के बाद रवींद्र के लिए ओपनिंग का स्लॉट खुल गया है। कॉन्वे की तरह रवींद्र पॉवर हिटर नहीं है लेकिन उनका कौशल शीर्ष क्रम में ऋतुराज गायकवाड़ का साथ निभा सकता है। 24 वर्षीय खिलाड़ी बायें हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी भी कर सकता है, जिससे CSK के गेंदबाज़ी आक्रमण को एक अच्छा विकल्प भी मिलेगा, ख़ासतौर से चेन्नई की स्पिन के मुफ़ीद पिचों पर।
CSK आमतौर पर अनकैप्ड खिलाड़ियों पर फिजूलख़र्ची नहीं करती है, लेकिन 20 वर्ष के समीर रिज़वी में स्पिन को हिट करने का बेहतरीन कौशल है, इसी वजह से उन्हें 8.40 करोड़ में ख़रीदा गया।
देहरादून में सैयद मुश्ताक़ अली टी20 ट्रॉफ़ी में धीमी पिच पर उन्होंने 46 गेंद में नाबाद 75 रन बनाकर अकेले दम पर तमिलनाडु के मज़बूत गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने जीत दिलाई थी, जिसमें वरुण चक्रवर्ती, आर साई किशोर और वॉशिंगटन सुंदर जैसे बड़े नाम थे।
रिज़वी सबसे पहले स्काउट्स के रडार में तब आए जब उन्होंने यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट से सबसे अधिक छक्के लगाए। हाल ही में फ़रवरी में उन्होंने अंडर-23 सीके नायुडू ट्रॉफ़ी में तिहरा शतक लगाया था। CSK अंबाती रायुडु को मिस करेगी, अजिंक्य रहाणे फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में
दायें हाथ के सुरेश रैना के नाम से पहचान बनाने वाले रिज़वी इस साल IPL में डेब्यू कर सकते हैं।
पहले रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर
राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके साउथ अफ़्रीका के गेराल्ड कटज़ी मुंबई इंडियंस में टिम डेविड के साथ विदेशी खिलाड़ियों में पहली पसंद हो सकते हैं। 150 किमी प्रति घंटा की गति से गेंदबाज़ी करने वाले कट्ज़ी ने 2023 वनडे विश्व कप में नाम बनाया था, जहां पर उन्होंने
19.05 के स्ट्राइक रेट से 20 विकेट लिए थे।
वह सिर्फ़ तेज़ गति से गेंदबाज़ी ही नहीं करते हैं बल्कि उनके पास असीमित कौशल है। उनकी लेग कटर के बारे में जोस बटलर से पूछिए। कटज़ी निचले क्रम में कुछ अहम रन भी बना सकते हैं। जोबर्ग सुपर किंग्स ने 2023 SA20 में
नॉकआउट गेम में कटज़ी को ओपनिंग बल्लेबाज़ के तौर पर भी उतारा था, लेकिन उसके बाद उन्हें चोट लगी थी और अब वह IPL से वापसी की तैयारी कर रहे हैं।
लसिथ मलिंगा सालों तक IPL में अपने अलग तरह के एक्शन से बल्लेबाज़ों को परेशान करते रहे हैं। अब श्रीलंका के एक और इसी तरह के एक्शन वाले गेंदबाज़ के मुंबई इंडियंस की नीली और सुनहरी जर्सी में चमकने का समय है। 29 वर्ष के नुवान तुषारा ने इससे पहले कभी IPL नहीं खेला है, लेकिन वह LPL और PSL खेले हैं। वह आसानी से मुंबई के सेटअप में घुलमिल गए हैं, क्योंकि इससे पहले वह SA20 में एमआई केपटाउन का हिस्सा रहे थे।
इस महीने की शुरुआत में
सिलहेट में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तुषारा ने हैट्रिक समेत पांच विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन ने कुशल मेंडिस को मलिंगा की याद दिलाई थी। तुषारा बनाम मथीश पथिराना, जो इसी तरह के एक्शन से गेंदबाज़ी करते हैं। इससे मुंबई-CSK की जंग को और मसाला मिलेगा।
गुजरात टाइटंस में अब हार्दिक पंड्या नहीं हैं। अब वह उनसे आगे बढ़ चुके हैं और उनके पास अज़मतुल्लाह ओमरज़ई के तौर पर अफ़ग़ानिस्तान के हार्दिक पंड्या हैं। 23 साल के ओमरज़ई बल्लेबाज़ी लाइन अप में मज़बूती दे सकते हैं और पावरप्ले में गेंद को स्विंग भी करा सकते हैं। वनडे विश्व कप में सचिन तेंदुलकर उनकी कलाई की पॉज़िशन और स्विंग गेंदबाज़ी से काफ़ी प्रभावित हुए थे। उनकी गेंदबाज़ी ने उनको भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार की याद दिलाई थी। डेविड वॉर्नर को इनस्विंग पर आउट करने के बाद ओमरज़ई ने जॉश इंग्लस को अगली गेंद पर आउटस्विंग पर आउट किया था। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने हैट्रिक नहीं होने दी और अकेले दम पर
वानखेडे़ में करिश्माई पारी खेलकर जीत दिला दी थी।
ओमरज़ई की हालिया फ़ॉर्म भी दमदार है।
श्रीलंका के ख़िलाफ़ पल्लेकेल में उन्होंने वनडे में करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 149 रन की पारी खेली थी और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उन्होंने रंगपुर राइडर्स के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
स्पेंसर, कौन? लगभग दो साल पहले टखने की चोट की पुनरावृत्ति के बाद जब उनके पास कोई पेशेवर अनुबंध नहीं था, तो जॉनसन ने
लैंडस्केप माली के रूप में काम किया। अब उनका टी20 सर्किट में बड़ा नाम है। द हंड्रेड में ओवल इंविंसिबल्स, MLC में लॉस एंजेलिस नाइटराइडर्स, ग्लोबल टी20 कनाडा में सरी जैगुआर्स के लिए खेलने के बाद वह BBL में ब्रिसबेन हीट के स्ट्राइक गेंदबाज़ बने। इसके बाद 2023 के अंत में उन्हें गुजरात के साथ 10 करोड़ रुपये की बेहतरीन डील मिली।
जॉनसन की यूएसपी उनकी छह फ़ीट, चार इंच की हाइट है, जिससे उन्हें अधिक उछाल मिलता है और वह एंगल का प्रयोग करते हैं, वह भी 140 किमी प्रति घंटा की गति के साथ। मोहम्मद शमी की चोट के बाद आशीष नेहरा बायें हाथ के गेंदबाज़ के तौर पर उनका उपयोग कर सकते हैं, जहां वह गुजरात के लिए विदेशी खिलाड़ी का विकल्प बन सकते हैं, वह भी तेज़ उछाल वाली पिचों पर।
झारखंड के विस्फ़ोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ के लिए नीलामी में CSK, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात में जंग देखने को मिली थी, लेकिन अंत में दिल्ली ने उन्हें 7.20 करोड़ में हासिल किया। ऋषभ पंत को BCCI की मेडिकल टीम ने IPL 2024 में विकेटकीपिंग के लिए क्लीनचिट दे दी है, लेकिन दिल्ली के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने सलाह दी थी कि टूर्नामेंट की शुरुआत में पंत बतौर बल्लेबाज़ ही खेलेंगे। ऐसे में 19 वर्ष के कुशाग्र कीपर के तौर पर जगह बना सकते हैं।
कुशाग्र ने पिछले साल 50 ओवर की देवधर ट्रॉफ़ी में और बाद में ट्रायल्स में दिल्ली के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेटर सौरव गांगुली को ख़ासा प्रभावित किया था। इसके बाद 50 ओवर विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में उन्होंने झारखंड के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 37 गेंद में 67 रन बनाए थे और
जयपुर में महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ 355 रनों का लक्ष्य हासिल कराया था। वह IPL डेब्यू कर सकते हैं। इससे पहले वह इंग्लैंड लॉयंस के ख़िलाफ़ इंडिया ए के लिए भी खेल चुके हैं।