लेग स्टंप पर ब्लॉक होल में गेंद और लॉन्ग ऑन पर ही खेल पाए और जीत हुई राजस्थान के नाम
RR vs DC, नौवां मैच at जयपुर, आईपीएल, Mar 28 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही, अब मिलेंगे अगले मैच में।
रियान पराग बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
रियान ने कहा, "मेरी मां भी यहां हैं, उन्होंने मेरा संघर्ष देखा है। मैंने हमेशा अपने ऊपर विश्वास किया है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या सोच रहा है। पहले चार में से किसी एक को बीस ओवर खेलना होगा और यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हम काफी समय से चर्चा कर रहे हैं। पिछले मैच में संजू भैया ने यह जिम्मेदारी निभाई और इस मैच में यह काम मुझे करना था।
संजू सैमसन : जिस तरह से हमने पहले दस ओवर में बल्लेबाज़ी की और वहां से जिस तरह से हमने वापसी की वह वाकई शानदार था। आईपीएल लगातार बदल रहा है और हमें उस हिसाब से लचीला रहना ज़रूरी है, पहले यह सिर्फ ग्यारह खिलाड़ियों का ही खेल था। बल्लेबाजी के दौरान 17 ओवर तक मैं और संगकारा यही सोच रहे थे कि एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलना बेहतर होता लेकिन फिर रियान पराग ने हमारे लिए बढ़िया बल्लेबाजी की। संदीप और आवेश दोनों लय में लग रहा था। रियान पिछले तीन चार साल से बड़ा नाम हैं, मुझे हमेशा लोग पूछा करते थे कि वह कब अच्छा करेंगे। रियान को हर मैच एक अलग मैच की तरह लेना होगा।
ऋषभ पंत : यह हार काफी हताशापूर्ण है। गेंदबाज़ी में हमने 16 ओवर तक अच्छी गेंदबाज़ी की। हालांकि हम इस हार से सीखने का प्रयास करेंगे। हम चाहते थे कि नॉर्खिया डेथ में हमारे लिए गेंदबाजी करें। उम्मीद करता हूं कि वो अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
11.26 pm राजस्थान ने महज़ 36 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि मैच के अंतिम तीन ओवर में मैच का पलड़ा वापस दिल्ली के पक्ष में झुक गया था। दिल्ली की गेंदबाजी में नॉर्खिये ने 25 रन दिए थे और राजस्थान की ओर से आवेश ने आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन ही दिए और यही मैच में असली फर्क रहा। आज के मैच के हीरो रियान पराग रहे।
पांचवें स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद और बीट हुए बाहरी किनारे पर
चलिए, आवेश ने दिल्ली के पलड़े से खींच लिया है मैच आवेश ने, सिंगल से ही संतोष करना होगा, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को स्क्वायर लेग पर ही खेल पाए
अब तो बस स्टब्स ही कुछ कर सकते हैं दिल्ली के लिए, ऑफ़ स्टंप पर ब्लॉक होल में गेंद को लॉन्ग ऑफ़ पर खेला, एक डॉट गेंद मैच में औपचारिकता ही बाकी रहने देगी
बेहतरीन गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर ब्लॉक होल में गेंद और उसे थर्ड की दिशा दिखाने में नाकाम रहे
ऑफ स्टंप पर ब्लॉक होल में गेंद और उसे ऑफ़ साइड में ही खेल पाए कवर पर और अब अक्षर के पास रहेगी स्ट्राइक
आवेश के हाथ में गेंद
स्टब्स के पास अगले वे में स्ट्राइक रहेगी, ऑफ़ स्टंप के बाहर यॉर्कर गेंद को थर्ड की दिशाबमे खेला और बर्गर ने बाईं ओर गोता लगाते हुए गेंद को फील्ड किया
एक और बढ़िया गेंद और सिर्फ सिंगल ही दिया, ऑफ़ स्टंप के बाहर वाइड यॉर्कर गेंद पर बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद गई स्क्वायर लेग की दिशा में
इस बार भी एक ही रन मिलेगा, लो फुल टॉस गेंद और उसे लॉन्ग ऑन पर खेला
चलिए असली खिलाड़ी को दूसरे छोर पर भेज दिया, ऑफ़ स्टंप पर ब्लॉक होल में गेंद और उसे लॉन्ग ऑफ़ पर खेला
लीजिए अब चौका भी बटोर लिया है, ऑफ़ स्टंप के काफी बाहर लेंथ गेंद और डीप कवर की दिशा में बटोर लिया चौका
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच गेंद को पुल कर दिया वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से और बटोर लिए आधे दर्जन रन, स्टब्स का कैच छोड़ना भारी पड़ रहा है
ये ओवर दोनों टीमों के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है
बढ़िया फील्डिंग, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को ड्राइव किया और एक्स्ट्रा कवर ने बाईं ओर गोता लगाकर गेंद को बचाया, पहली गेंद पर चौका खाने के बाद आवेश ने बढ़िया वापसी की
वाइड स्लिप और शॉर्ट फाइन लेग
ऑफ स्टंप के बाहर ब्लॉक होल में गेंद और उसे लॉन्ग ऑफ़ पर खेला
एक बार फिर कसी हुई गेंदबाजी, रचनात्मक शॉट का प्रयास, रिवर्स स्कूप खेलना चाहते थे लेकिन ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को ऑफ़ साइड में खेला
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को कवर पर खेला और नॉन स्ट्राइकर एंड पर आवेश ने अपना दायां हाथ लगाया और गेंद स्टंप से टकराई, टीवी अंपायर ने देखा कि अक्षर पहुंच चुके थे
लेकिन इस बार खुद वाइड कर दी आवेश ने, ऑफ़ स्टंप के काफी काफी बाहर फुलर गेंद, मैच हर गेंद के साथ करीब जा रहा है
काफी फुल गेंद एंगल के साथ शरीर से दूर खेला और गेंद गई कीपर की तरफ और रिव्यू लिया नहीं वाइड का
एक वाइड स्लिप है
लीजिए, चौके से हुई है शुरुआत, आवेश ने गेंद अच्छी डाली थी लेकिन चालाकी से खेला अक्षर ने, ऑफ़ स्टंप के बाहर वाइड यॉर्कर थी और उसे थर्ड की दिशा दिखा दी और बटोर लिया चौका
एक बार फिर स्तब्ध कर दिया है, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से स्लॉग कर दिया है और बटोर लिए हैं आधे दर्जन रन और यहां से मैच एक बार फिर बराबर के पलड़े में झुक गया है
ओवर 20 • DC 173/5
RR की 12 रन से जीत