फिर से धीमी शॉर्ट पिच गेंद,पुल का प्रयास लेकिन काफ़ी ख़राब कनेक्शन, तीसरी बार SRH की टीम फ़ाइनल में पहुंची है।
SRH vs RR, क्वालिफ़ायर 2 at चेन्नई, आईपीएल, May 24 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। अब अगले मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।
शाहबाज़ अहमद को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि कप्तान और कोच से बात हुई थी कि वह मुझे परिस्थितियों के हिसाब से टीम में लाएंगे। ईमानदारी से कहूं तो बल्लेबाज़ी के दौरान मुझे पता चला था कि इस पिच पर गेंद थोड़ी रूक कर आ रही है और हमें भी मदद मिल सकती है। इतने बड़े मंच पर प्लेयर ऑफ़ द मैच बनना मेरे लिए गर्व का विषय है। आज मैं थोड़ा रिलेक्स करूंगा, अब फ़ाइनल जीत कर ही सेलीब्रेट करना है।
पैट कमिंस : इस सीज़न की शुरुआत में हमने टारगेट रखा था कि हम फ़ाइनल खेलेंगे और ऐसा ही हो गया। पूरे सीज़न में हमारी टीम ने कमाल का खेल दिखाया है। हमें पता था कि हमारी टीम की ताक़त बल्लेबाज़ी है लेकिन हमारी गेंदबाज़ी लाइन में भी अच्छा अनुभव है। पूरे फ्रेंचाइजी के लिए हमारे लिए यह बड़ा पल है। आज इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शाहबाज को भेजना विटोरी का फ़ैसला था। मुझे ऐसा लगा कि पिच पर स्पिनोरों को मदद मिल रही है। इसी कारण से मैंने अभिषेक को गेंदबाज़ी दी।
अभिषेक शर्मा : ईमानदारी से कहूं तो मैं अपनी गेंदबाज़ी के लिए तैयार था। पिछला दो साल मेरे लिए बल्ले से काफ़ी अच्छा रहा था। हालांकि मैं गेंद के साथ भी अच्छा प्रदर्शन करना चाह रहा था। आज पहली पारी में पिच काफ़ी अच्छा था। गेंद बल्ले पर आ रही थी। हालांकि दूसरी पारी में गेंद स्पिन कर रही थी। हमारा प्लान यही थी कि हम बल्लेबाज़ों को बैकफ़ुट पर खेलने के लिए मज़बूर करेंगे। पंजाब की टीम के हमने सैयग मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी जीता था। वहीं से मुझे मोमेंटम मिला था। और जब कप्तान आपको आज़ादी से खेलने का मौक़ा दे तो आप अपना गेम खेलते हैं। मेरा हमेशा से सपना था कि मैं IPL फ़ाइनल खेलूंगा और यह सपना सच होने वाला है।
संजू सैमसन : हमने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया था। हमारे गेंदबाज़ों का प्रदर्शन तारीफ़ योग्य था। दूसरी पारी के दौरान बीच के ओवरों में हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया और वहीं मैच हमारे हाथ से निकल गया। दूसरी पारी में पिच बदल गई थी। ओस के नहीं होने के कारण ऐसा हुआ था। पिच में काफ़ी स्पिन था। साथ ही उनके गेंदबाज़ों ने भी कमाल की गेंदबाज़ी की। पिछले दो तीन साल से हमारी टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी आए हैं। ध्रुव जुरेल और रियान पराग का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा है। वह सिर्फ़ हमारी टीम के लिए नहीं, बल्कि भारतीय टीम के लिए अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं।
इस मैदान पर SRH की टीम ने 11 मैच खेले हैं और यह उनकी सिर्फ़ दूसरी जीत है।
11.21 pm सबसे पहली तारीफ़ आज पैट कमिंस की होनी चाहिए। आज उन्होंने जिस तरह से कप्तानी की, वह क़ाबिल ए तारीफ़ी है। बीच के ओवरों में अभिषेक शर्मा और शाहबाज़ अहमद को गेंदबाज़ी देना , काफ़ी अहम फ़ैसला था। हालांकि एक बात यह थी कि ओस का असर नहीं होने के कारण पिच काफ़ी धीमी हो गई थी और गेंद काफ़ी स्पिन कर रही थी। वहीं राजस्थान की टीम ने पहली पारी में अपने गेंदबाज़ों के द्वारा किए गए अच्छे प्रदर्शन को जारी नहीं रख सकी।
पुल का प्रयास लेकिन टॉप एज़ लग कर फ़ाइन लेग की दिशा में गई गेंद, फ़ील्डर से काफ़ी दूर, धीमी शॉर्ट पिच गेंद थी
लांग ऑन के फ़ील्डर के पास फुल गेंद को ड्राइव किया गया
हवा में गेंद लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट फ़ील्डर के पहले गिरी, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को उड़ा कर मारने की कोशिश थी बैकफ़ुट से
लो फुलटॉस गेंद, डीप मिड विकेट और लांग ऑन के बीच से हवाई शॉट, अच्छा कनेक्शन, एक टप्पे के बाद सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद
फुलर लेंथ की गेंद को लांग ऑन के फ़ील्डर के पास खेला गया
नटराजन आख़िरी ओवर करेंगे
फिर से धीमी गेंद, आज धीमी गेंदों की प्रदर्शनी पेश की गई है, लांग ऑन की दिशा में आड़े बल्ले से शॉट लगाया गया लेकिन ध्रुव ने सिंगल नहीं लिया
धीमी बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को फ़ाइन लेग की दिशा में उड़ा कर मारा गया लेकिन कनेक्शन काफ़ी ख़राब, कुछ टप्पों के बाद डीप के फ़ील्डर के पास गई गेंद
एक और बिंदी गेंद, कमिंस लगातार एक ही गेंद फेंक रहे हैं, शॉर्ट पिच गेंद को कीपर के पास जाने दिया गया, अंपायर ने वाइड नहीं दिया, रिव्यू लिया गया, वाइड के लिए, तीसरे अंपायर ने चेक करने के बाद वाइड का फ़ैसला दिया है, गेंद सिर के काफ़ी ऊपर थी
फिर से धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, फिर से पुल शॉट लेकिन सीधे फ़ील्डर के पास गई गेंद
धीमी लेंथ गेंद को आड़े बल्ले से डीप मिड विकेट की दिशा में लेकिन सिंगल नहीं लिया गया
एक और चौका लिखा जाए स्कोरर साहब, फिर से धीमी शॉर्ट पिच गेंद, इस बार उसी फ़ील्डर के बाईं तरफ़ पुल किया गया, एक टप्पे के बाद गेंद सीमा रेखा के बाहर, पचासा पूरा हुआ जुरेल का
चौका मिलेगा, पुल किया गया शॉर्ट पिच गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग फ़ील्डर के दाहिने तरफ़
कमिंस का आख़िरी ओवर
इस ओवर में सिर्फ़ एक रन दिया है नटराजन ने, धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल करने का प्रयास था लेकिन कोई संपर्क नहीं
फुल गेंद को ड्राइव किया गया मिड ऑफ़ के फील्डर के पास
गेंद तो अभिषेक का पीछा ही नहीं छोड़ रही है। कमाल का कैच पकड़ा है उन्होंने, धीमी शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया गया, कनेक्शन अच्छा नहीं, डीप मिड विकेट पर बाईं तरफ़ भाग कर डाइव किया गया, बेहतरीन कैच
बेहतरीन गेंदबाज़ी, धीमी शॉर्ट पिच गेंद, पुल का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
धीमी फुल गेंद को काफ़ी ज़ोर से लांग ऑन की दिशा में मारा गया लेकिन फ़ील्डर को बीट नहीं कर पाएंगे
शॉर्ट पिच गेंद, चोट लगी है ध्रुव को गले में, धीमी गति से की गई गेंद को पुल करने का प्रयास था, एक बार के लिए ऐसा लगा कि ध्रुव को सांस लेनें दिक्कत हो रही है, हालांकि वह ठीक हैं
नटराजन गेंदबाज़ी करने आए हैं
कप्तान कमिंस की शानदार गेंदबाज़ी, धीमी शॉर्ट पिच गेंद, पुल किया गया, डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास
क्या बड़ा शॉट आ रहा है ?
ओवर 20 • RR 139/7
SRH की 36 रन से जीत