मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : डुप्लेसी की हो सकती है फ़ॉर्म वापसी

भारतीय स्पिनर के पास है कोहली की काट

Virat Kohli and Faf du Plessis synchronise their pre-match batting rituals, Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders, IPL 2024, Bengaluru, March 29, 2024

डुप्लेसी अब तक इस टूर्नामेंट में अपने रंग में नज़र नहीं आए हैं  •  AFP/Getty Images

मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक बार फिर अपने घर पर मुक़ाबला खेलेगी। इस सीज़न में अब तक ऐसा सिर्फ़ एक ही बार हुआ है जब किसी होम टीम को हार झेलनी पड़ी हो। ऐसे में बेंगलुरु कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ मिली हार के सदमे से बाहर निकलना चाहेगी। पिछले सीज़न इसी मैदान पर उसे लखनऊ सुपर जायंट्स से एक करीबी मुक़ाबले में हार भी झेलनी पड़ी थी। एक तरफ़ लखनऊ की टीम उस जीत को दोहराने की मंशा से उतरेगी तो बेंगलुरु की टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी।
डुप्लेसी की हो सकती है फ़ॉर्म वापसी
बेंगलुरु के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी इस सीज़न में अब तक अपनी लय नहीं ढूंढ पाए हैं लेकिन लखनऊ के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उनके आंकड़े बताते हैं कि वह इस मैच में वापसी कर सकते हैं। रवि बिश्नोई और शिवम मावी के ख़िलाफ़ उन्होंने 155.6 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जबकि क्रुणाल पंड्या के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 127 का है। हालांकि मावी ने उन्हें IPL में तीन पारियों में से दो बार अपना शिकार भी बनाया है।
किसके पास है कोहली की काट?
विराट कोहली इस समय बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे हैं। लखनऊ को अगर बेंगलुरु पर दबाव बनाना है तो उन्हें कोहली को जल्द ही पवेलियन भेजना होगा। अमित मिश्रा को भले ही अब तक इस सीज़न में खेलने का एक भी मौक़ा नहीं मिल पाया हो लेकिन आंकड़े बताते हैं कि कोहली को आउट करने की ज़िम्मेदारी उनके कंधों पर दी जा सकती है।
मिश्रा ने IPL में कोहली को तीन बार अपना शिकार बनाया है और कोहली को इतनी बार लखनऊ का कोई अन्य गेंदबाज़ आउट नहीं कर पाया है। हालांकि मिश्रा के ख़िलाफ़ कोहली का स्ट्राइक रेट भी 150 के ऊपर है। कृष्णप्पा गौतम के ख़िलाफ़ कोहली का स्ट्राइक रेट 100 से नीचे ज़रूर है और तीन पारियों में से एक बार गौतम का शिकार भी हुए हैं। पंड्या ने भी कोहली को एक बार पवेलियन चलता किया है।
लखनऊ की बल्लेबाज़ी को कौन रोकेगा?
कर्ण शर्मा ने IPL में मार्कस स्टॉयनिस को IPL में दो बार और निकोलस पूरन को एक बार अपना शिकार बनाया है। हालांकि उनके ख़िलाफ़ इन दोनों ने 150 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने IPL में पंड्या को तीन बार आउट किया है।
हालांकि केएल राहुल से निपटना बेंगलुरु के लिए इतना आसान नहीं होगा। बेंगलुरु राहुल का होम ग्राउंड भी है और वह IPL में भी यहां काफ़ी खेल चुके हैं। बेंगलुरु की पेस बैटरी मोहम्मद सिराज की राहुल ने जमकर धुनाई भी की है। IPL में राहुल ने सिराज के ख़िलाफ़ 53 गेंदों पर 96 रन बटोरे हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
LSG 100%
LSGRCB
100%50%100%LSG पारीRCB पारी

ओवर 20 • RCB 153/10

मोहम्मद सिराज c पूरन b नवीन उल हक़ 12 (8b 0x4 2x6 8m) SR: 150
W
LSG की 28 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RCB पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318