आंकड़े झूठ नहीं बोलते : कमिंस-क्लासन की जोड़ी से RCB को बचकर रहना होगा
RCB और SRH के बीच होने वाले मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
राजन राज
14-Apr-2024
IPL 2024 के 30वें मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ है। चिन्नास्वामी मैदान पर SRH रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। इस मैदान पर उन्होंने कुल नौ मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ़ दो मैचों में ही जीत मिली है। आइए इस मैच से जुड़े कुछ मज़ेदार आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।
कोहली के ख़ाते में जुड़ सकता है एक और कीर्तिमान
अगर कोहली चिन्नास्वामी में 118 रन और बना लेते हैं तो वह IPL में किसी एक मैदान पर 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। IPL में SRH के ख़िलाफ़ कोहली का स्ट्राइक रेट (लगभग 140) सबसे ज़्यादा है। साथ ही SRH की टीम का चिन्नास्वामी में जीत का प्रतिशत सिर्फ़ 25 का है। ऐसे में कोहली के पास इस रिकॉर्ड तक पहुंचने का पूरा मौक़ा है।
ज़रूरत से अधिक बदलाव
IPL 2024 में RCB की टीम ने अब तक 19 खिलाड़ियों का प्रयोग किया है। सबसे अधिक बदलाव करने के मामला में वह दिल्ली कैपिटल्स (20 बदलाव) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। पहले मैच के बाद RCB ने अभी तक कुल 10 बदलाव किए हैं। गेंदबाज़ी क्रम में सिर्फ़ मोहम्मद सिराज ही ऐसे गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने अब तक हर मैच खेला है। हालांकि अब तक वह इस सीज़न में सिर्फ़ चार ही विकेट ले पाए हैं और उनकी इकॉनमी 10.4 की रही है।
आख़िरी के ओवरों में क्लासन को संभालना मुश्किल
टी20 क्रिकेट में पिछले चार सालों में हाइनरिक क्लासन डेथ ओवर्स में अपने स्ट्राइक रेट को 149 से 243 तक लेकर गए हैं। IPL में वह 2023 से डेथ ओवर्स के दौरान कुल 163 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 187 का रहा है। इस सीज़न उन्होंने तीन पारियों में डेथ ओवर्स के दौरान बल्लेबाज़ी की है और इस दौरान उन्होंने 235 के स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए हैं। इस IPL में डेथ ओवर्स के दौरान कम से कम 40 गेंदों का सामना करते हुए, सबसे अधिक स्ट्राइक रेट के मामले में क्लासन दूसरे स्थान पर हैं। 250 के स्ट्राइक रेट के साथ दिनेश कार्तिक पहले स्थान पर बने हुए हैं।
कप्तान कमिंस की शानदार गेंदबाज़ी
इस IPL सीज़न में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा है। पैट कमिंस के अलावा किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने पांच विकेट भी नहीं लिए हैं। साथ ही कमिंस के अलावा हर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने नौ से ज़्यादा की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की है। हालांकि कमिंस ने गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ़ 7.3 की इकॉनमी के साथ छह विकेट हासिल किए हैं।
पावरप्ले में RCB के गेंदबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन
इस सीज़न में अब तक पावरप्ले में RCB के गेंदबाज़ी आंकड़े सबसे ख़राब रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए सभी मुक़ाबलों में सिर्फ़ चार विकेट लिए हैं, जो किसी भी टीम की तुलना में सबसे कम है। साथ ही उन्होंने 10.2 की इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की है। इस IPL में उनकी टीम के किसी भी गेंदबाज़ ने पावरप्ले में एक से ज़्यादा विकेट नहीं लिए हैं। साथ ही पावरप्ले के दौरान उनकी टीम का गेंदबाज़ औसत 91.8 का है, जो IPL 2024 में सबसे अधिक है।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं