आख़िरी गेंद पर स्कूप से चौका आएगा, फुल गेंद स्टंप पर, ऑफ स्टंप की ओर गई और स्कूप कर दिया शॉर्ट फाइन लेग और कीपर के बीच से, इसी के साथ SRH ने 25 रन से मैच जीत लिया है
SRH vs RCB, 30th Match at बेंगलुरु, आईपीएल, Apr 15 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के मैच से बस इतना ही, मुझे और निखिल को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि
ट्रैविस हेड, प्लेयर ऑफ़ द मैच: थोड़ा सा खाना खाया, नहाया भी। मुंबई के मैच के बाद एक बार फिर रोमांचक खेल। हमने सोचा कि हमें पहले छह ओवरों में सामंजस्य बिठाना होगा, लेकिन हमारे पास बल्लेबाज़ी क्रम था और उनके पास गेंदबाज़ों के पीछे पड़ने का लाइसेंस था। हम एक-दूसरे की अच्छी तरह तारीफ़ करते हैं। आज मैंने गेंद को जिस तरह से हिट किया उससे खुश हूं।
कमिंस, SRH कप्तान: ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे मैं एक बल्लेबाज़ था। कुछ हफ्ते पहले मुंबई के खिलाफ मैंने सोचा था कि ऐसा दोबारा नहीं होगा, लेकिन यह फिर से हुआ। मैंने पिचों को पढ़ने की कोशिश करना छोड़ दिया है। वास्तव में हम अपने क्रिकेट से खुश हैं, अब चार मैच जीत चुके हैं। बल्लेबाज़ जिस आजादी के साथ खेलने जा रहे हैं वह शानदार है और कुछ चतुर गेंदबाज़ भी अपना काम कर रहे हैं।
डुप्लेसी, RCB कप्तान: यह आश्चर्यजनक है कि आज जितने रन बने, यह एक विश्व रिकॉर्ड है। यह कठिन है [इस तरह के दिन गेंदबाज़ी करना], हमने कुछ चीजों की कोशिश की और वे काफ़ी काम नहीं कर रहे थे। इन दिनों बल्लेबाज़ों की ओर से खेल इतना आगे और तेज़ी से आगे बढ़ रहा है कि यह कठिन है। हम अलग-अलग चीजें आजमाते रहे।' हमें बल्लेबाजी क्रम में कुछ खामियों को दूर करने की जरूरत है, पावरप्ले के बाद गिरावट ऐसी चीज है जिस पर हम काम करना चाहते हैं। लेकिन जिस तरह से लड़कों ने आज रात अंत तक संघर्ष किया, उस पर गर्व है। गेंदबाज़ी के नजरिए से यह शायद बहुत ज्यादा था।
11:12 PM: एक हाई-स्कोरिंग मैच का अंत हुआ जिसमें SRH को जीत मिली। इस हार के साथ ही RCB की मुश्किलें काफ़ी बढ़ चुकी हैं। IPL इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए RCB ने भी शुरुआत जोरदार की थी, लेकिन बीच में मयंक मर्कंडे और अन्य गेंदबाज़ों ने लगाम लगाया था। कार्तिक ने एक अदभुत पारी खेली और 19वें ओवर तक अकेले लड़ते रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, कवर के ऊपर से उठाकर खेला हवाई कवर ड्राइव, डीप कवर बाउंड्री के बाहर जाएगी गेंद
सटीक यॉर्कर लेग स्टंप पर, मिडऑन की ओर खेला
बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, कट किया डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर
थर्डमैन की दिशा में एक और बाउंड्री, फुल गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, जोर से बल्ला चलाया और बाहरी किनारे से गेंद बाउंड्री के बाहर गई
यॉर्कर ऑफ स्टंप के बाहर, स्कूप का प्रयास था, लेकिन फिर बल्ले के बाहरी किनारे से शॉर्ट थर्ड और कीपर के बीच से निकाला गेंद को
यॉर्कर लेग स्टंप पर, ऑफ साइड में धकेला
विजयकुमार आए हैं क्रीज़ पर
कार्तिक की शानदार पारी का अंत हो गया है, गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, कवर के ऊपर से खेलने के प्रयास में बल्ले का बाहरी किनारा लगा और कीपर के दस्तानों में गई गेंद, इसी के साथ RCB की उम्मीदें भी खत्म?
राउंड द विकेट से यॉर्कर स्टंप पर, डीप मिडविकेट की ओर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ, रिवर्स स्कूप खेल दिया कीपर और शॉर्ट थर्ड के बीच से, डीके भाई दिल के साथ जिगर और गुर्दा भी जीतने की तैयारी में हैं
कैच छूटा है कार्तिक का सब्सीच्यूट फील्डर फिलिप्स से, लेंथ गेंद स्टंप पर, डीप स्क्वायर लेग की ओर उठाकर मारा था
लेंथ गेंद लेग स्टंप लाइन में, 97 मीटर लंबा छक्का लगाया है, डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर स्टैंड में भेज दिया गेंद को सैर पर
यहां से 58 रनों की जरूरत है RCB को
सटीक यॉर्कर स्टंप लाइन में, डीप कवर के पास
ऑफ स्टंप के काफी बाहर बैक ऑफ लेंथ, एक और वाइड इस ओवर में
डीके स्पेशल रिवर्स स्वीप छक्का, गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, जल्दी से स्टांस स्विच किया, हाथों को भी अदल-बदल लिया था ग्रिप पर, केवल गेंद को लपेट दिया शानदार छक्के के लिए
ऑफ स्टंप के बहुत बाहर बैक ऑफ लेंथ, एक और वाइड
बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, बहुत आगे तक जाकर स्कूप करना चाहा, अंत में थर्डमैन की ओर खेलना चाहा, हर तरह से बीट हुए और अंपायर ने वाइड भी दिया है
बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, डीप प्वाइंट के पास खेला
जबरदस्त यॉर्कर स्टंप लाइन में, शॉर्ट थर्ड की ओर निकाला गेंद को किसी तरह
फुल गेंद स्टंप पर, SRH ने रिव्यू लिया था, अनुज रावत को अंपायर ने नॉट आउट दिया था पगबाधा की अपील पर, फैसला बना रहेगा क्योंकि बल्ले पर लगी थी गेंद
ओवर 20 • RCB 262/7
SRH की 25 रन से जीत