रिपोर्ट : जीत का ज़ज्बा दिखाने के बावजूद SRH से जीत नहीं छीन सकी RCB
पहली बार एक मैच में दोनों टीमों ने पार किए 250 से अधिक के स्कोर, 25 रन से मिली मेज़बानों को शिकस्त
निखिल शर्मा
15-Apr-2024
यह रिकॉर्ड टूटा, वो रिकॉर्ड टूटा, यह रिकॉर्ड बना, वह रिकॉर्ड बनते-बनते रह गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच हुए मुक़ाबले में सोमवार को यही देखने को मिला। पहले SRH ने 287 रन बनाकर इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया तो जवाब में RCB 262 रन बनाने के बावजूद भी 25 रन से मैच हार गई। चलिए तो इस मैच के मुख़्य पहलुओं पर एक नज़र डाल लेते हैं।
कौन रहे मैच के मुख़्य नायक?
इस रिकॉर्डतोड़ मैच में हीरोज की कोई कमी नहीं है। RCB मैच जरूर हारी लेकिन उनके लिए भी फ़ाफ़ डुप्लेसी और दिनेश कार्तिक के तौर पर दो हीरो रहे, लेकिन पूछा तो उन्हीं को जाता है जो जीते हों। इस मैच में SRH की ओर से तीन अहम हीरो रहे। पहले ट्रैविस हेड जिन्होंने 39 गेंद में शतक लगाया और इस टूर्नामेंट का चौथा सबसे तेज़ शतक जड़ डाला। इसके अलावा हाइनरिक क्लासन, जो इस सीज़न धमाकेदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं। इस मैच में भी उन्होंने मात्र 31 गेंद में 67 रन की पारी खेल डाली। ये तो हुई बड़ी पारी लेकिन सबसे अहम पारी खेली अब्दुल समद ने जिन्होंने मात्र 10 गेंद में नाबाद 37 रन बना डाले।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट?
SRH इस मैच में 287 रन बनाने में क़ामयाब रही, तब भी इस मैच में टी20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे अधिक 549 रन बन गए। यानि RCB ने भी इस स्कोर का पूरी शिद्दत से पीछा किया और मात्र 25 रन के अंतर से मैच हार गई। तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि समद की नाबाद 37 रन की पारी कितनी अहम साबित हो गई। अगर वह यह पारी नहीं खेलते तो शायद मेज़बान टीम इस स्कोर को हासिल कर लेती। तो बेशक उनकी यही पारी इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस मैच का तात्पर्य यह है कि इस मैच में कई रिकॉर्ड टूट गए हैं और कई रिकॉर्ड बन गए हैं। इसके लिए आपको आंकड़ों को सहेजे यह फ़ीचर पढ़ना होगा। बाक़ी टूर्नामेंट की बात है तो सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए यह टूर्नामेंट बेहतरीन जा रहा है। वे छह मैचों में चार जीत हासिल करके अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। दूसरी ओर RCB शायद ही अब यहां से आगे बढ़ पाए, क्योंकि सात मैचों में मात्र एक मैच जीतकर यह टीम तालिका में सबसे निचले पायदान पर ही काबिज है।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26