बहुत ही लंबा छक्का नीतीश का, ऑफ स्टंप पर फुलर, लांग ऑन की दिशा में उठाकर मारा है और जीत गई है मैच
CSK vs SRH, 18वां मैच at Hyderabad, आईपीएल, Apr 05 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
SRH की 6 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी
चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी नवनीत झा को दीजिए इजाजत, शुभरात्रि।
अभिषेक शर्मा, प्लेयर ऑफ़ द मैच : गेंदबाज़ी करते समय हमें लगा कि यह धीमा विकेट है। तो हम पावरप्ले का फायदा उठाना चाहते थे। हमारे पास आईपीएल से पहले तैयारी करने का अच्छा मौका था। हम जानते थे कि यह धीमा विकेट है लेकिन तब नहीं जब हम गेंदबाज पर प्रहार करना चाहें। क्योंकि यह गेंदबाज के लिए भी मुश्किल है। बड़े स्कोर मायने रखते हैं लेकिन आज मैं फ्लो के साथ गया। उम्मीद है मैं अगली बार बड़ा स्कोर करूंगा। यह सब उस कड़ी मेहनत का नतीजा है जो मैंने इससे पहले की है। इसके लिए मैं खासतौर से अपने पिता, युवी पाजी और ब्रायर लारा को धन्यवाद करना चाहता हूं।
पैट कमिंस, सनराइजर्स हैदराबाद : यह धीमा विकेट था, लेकिन फिर यह बेहतरीन मैच था। 11वें ओवर से तेज गेंदबाजों को ही गेंदबाजी कराने की वजह यही थी कि शिवम स्पिनरों को बहुत हिटिंग कर रहे थे। हमारे पास बहुत सारे तेज गेंदबाज थे तो हमने कटर्स करने का फैसला किया और यह काम कर गया। [अभिषेक शर्मा] मैं अभिषेक से गेंदबाज़ नहीं कराना चाहता था। क्राउड आज मजेदार था, खासतौर से जब एमएस क्रीज पर आए। हमें यहां खेलना पसंद आ रहा है।
ऋतुराज गायकवाड़, सीएसके के कप्तान : यह धीमा विकेट था, उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हमें आखिरी पांच ओवरों में कंट्रोल में रखा। यह स्कोर अच्छा था लेकिन वह बल्लेबाजी करने आए और कमाल का प्रदर्शन किया। यह काली मिटटी की पिच थी तो हम धीमी पिच मानकर चल रहे थे, लेकिन गेंद जैसे पुरानी हुई पिच और धीमी होती रही। हमने पावरप्ले में एक कैच छोड़ा जिसका हमें फर्क पड़ा। इस पिच पर 160 से 170 का पार स्कोर था, हमें पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए थी। मैच में बाद में ओस आ गई थी लेकिन आप देखिए, मोइन 15वें, 16वें ओवर में भी गेंद को टर्न करा रहे थे।
10:52 pmसनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है। इस मैच में बड़ा अंतर दोनों टीमों के तेज गेंदबाज रहे हैं। जहां हैदराबाद के गेंदबाजों ने कटर गेंद का इस्तेमाल करके सीएसके के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया, वहीं सीएसके जब बल्लेबाजी करने आई तो 12 गेंद में 37 रनों की अभिषेक शर्मा की पारी बड़ा अंतर पैदा कर गई और यहीं से सीएसके के हाथ से मैच निकलता चला गया। सीएसके की ओर से केवल शिवम दुबे ही छाप छोड़ने में कामयाब रहे।
पांचवें स्टंप पर ओवर पिच, सीधा गेंदबाज की ओर मारा है तेज गति से, माना कि कैच था लेकिन बच गए हैं तुषार को चोट लग सकती थी
चौथे स्टंप पर धीमी बाउंसर, पुल किया है, टाइम नहीं किया, दो रन आसानी से मिल जाएंगे डीप मिडविकेट की दिशा में
इस बार चौका लगा दिया है, ऑफ स्टंप के करीब फुलर, डीप कवर की ओर उठाकर ड्राइव कर दिया है आसानी से, डीप कवर के दायीं ओर निकली गेंद
पांचवें स्टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ, पुल करने में चूके लेकिन धोनी से फंबल हो गया है, कम ही ऐसा देखने को मिलता है, अचानक से उछल पड़ी थी गेंद, बाउंड्री पर थर्ड मैन ने डाइव लगाकर रोकी गेंद
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, डीप मिडविकेट पर पुल किया है सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, गेंंदबाज की ओर पंच किया है
मिडिल स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, डीप कवर की ओर पंच करके सिंगल लिया है
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है
चौथे स्टंप पर फुलर, रिवर्स स्वीप कर दिया है हवा में, बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से निकल गई है गेंद
ऑफ एंड मिडिल स्टंप पर फुलर, बैकवर्ड प्वाइंट पर पुश किया है
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, डीप प्वाइंट पर कट करके सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, डीप प्वइंट पर कट किया है सिंगल के लिए
समय हुआ है स्ट्रैटेजिक टाइम आउट का
चलिए जाना होगा शाहबाज को भी, लेग स्टंप पर गुड लेंथ, रिवर्स स्वीप करने गए थे लेकिन संपर्क नहीं कर पाए, पैड पर जाकर लगी थी गेंद, अंपायर ने मना तो रिव्यू लिया और पता लगा टर्न होकर गेंद मिडिल स्टंप पर लग रही थी
इस बार आ जाएगा छक्का, चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, इंतजार किया और उठाकर मार दिया है लांग ऑन के सिर के ऊपर से
रूम बनाया, ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, लांग ऑन पर मारने का प्रयास लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं, टर्न हुई गेंद
रिवर्स स्वीप का प्रयास, लेग स्टंप पर गुड लेंथ, टाइम नहीं कर पाए
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, एक्स्ट्रा कवर पर डिफेंस किया है
ओवर 19 • SRH 166/4
SRH की 6 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी