मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

CSK vs DC, 50वां मैच at Dubai, IPL, Oct 04 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
DC
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए मुझे और मेरे साथी सैयद हुसैन को दीजिए इजाजत। आज के लिए बस इतना ही। कल एक और बार आप सभी से होगी मुलाकात। शुभरात्रि

मैन ऑफ द मैच अक्षर पटेल - जब हम गेंदबाजी करते हैं तो उसमें ही देखना होता है कि किस गति से डालनी है और कहां डालनी है। उनका पावरप्‍ले जैसा गया था, तो उन्‍होंने अंत में जाकर 10 से 20 रन कम बनाए थे। हम बल्‍लेबाजी के समय में अंत पर आकर ज्‍यादा से ज्‍यादा सिंगल लेना चाह रहे थे। हमें इस जीत से बहुत आत्‍मविश्‍वास मिला है और यह मायने रखता है क्‍योंकि हम अब आगे आत्‍मविश्‍वास से आगे जाएंगे।

ऋषभ पंत - हमारे लिए मुश्किल मैच रहा, लेकिन जीतकर अच्‍छा लगा। पावरप्‍ले के बाद हमने अच्‍छी गेंदबाजी की, जहां तक बल्‍लेबाजी की बात है हमने शुरुआती विकेट गंवाए लेकिन हम हमेशा इस चेज के पीछे रहे। शिखर ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की, वह उम्‍मीद पर खरे उतरे। अश्विन को ऊपर भेजने का मतलब यही था कि बायें और दायें हाथ का संतुलन बना रहे।

9:50 pm : वाह क्‍या मैच रहा है यह। दोनों टीम की ओपनिंग जोड़ी अच्‍छी लय में थी, लेकिन दोनों ही टीमों की ओपनिंग साझेदारी टूटी। जनाब आज तो मध्‍य क्रम का दिन था, पहले अंबाती रायुडू जिन्‍होंने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को 137 रनों के स्‍कोर तक पहुंचाया और उसके बाद शिमरोन हेटमायर अपनी टीम को जीत दिलाकर ही माने। हां धवन ने जरूर कुछ जरूरी रन बनाए। तीन विकेट से जीत दर्ज करके दिल्‍ली अंक तालिका के शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है।

महेंद्र सिंह धोनी : हमने दो विकेट गंवाने के बाद अच्‍छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में हम धीमे हो गए। यह ऐसा विकेट नहीं था जिस पर खुलकर बल्लेबाजी कर सकें, रूककर गेंद आ रही थी, गेंदबाजों के लिए मूवमेंट था, लेकिन अगर बल्लेबाज समझदारी से खेलें तो यहां रन बन सकते थे। दिल्ली के बड़े बल्लेबाज क्रीज पर थे, इसीलिए वह शुरुआती रन तो बनने की उम्मीद थी, लेकिन हमने अंत तक मैच पर पकड़ बनाए रखी यह अच्छी बात रही। हम अब अगले मैच पर ध्यान देंगे।

19.4
4
ब्रावो, रबाडा को, चार रन

खराब गेंद डाल दी, लेग स्‍टंप पर फुलर, ग्‍लांस किया और लगा दिया है चौका, फाइन लेग पर कोई नहीं था, उम्‍मीद है इस जीत के साथ दिल्‍ली को बड़ा आत्‍मश्विास मिला होगा, चलिए आज पंत का जन्‍मदिन है और उनकी टीम ने जीत दर्ज कर ली है

19.3
W
ब्रावो, अक्षर को, आउट

अक्षर ने दे दिया है अपना विकेट, शरीर से दूर फुलर पांचवें स्‍टंप पर, ड्राइव लगाने गए लेकिन यह क्‍या गैप नहीं मिला और कवर पर पकड़े गए

अक्षर पटेल c मोईन अली b ब्रावो 5 (10b 0x4 0x6 28m) SR: 50
19.2
ब्रावो, अक्षर को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, कट करने गए लेकिन संपर्क ही नहीं गेंद और बल्‍ले में

19.2
2w
ब्रावो, हेटमायर को, 2 वाइड

वाइड नहीं जी यह तो आठवें स्‍टंप पर डाल दी फुल टॉस, वाइड के साथ एक रन और मिल गया

धोनी अब विकेट के पीछे स्‍टंप के नजदीक

19.1
2
ब्रावो, हेटमायर को, 2 रन

छठे स्‍टंप पर फुल लेंथ, बल्‍ले का मुंह खोलकर डीप प्‍वाइंट पर रन चुरा लिए

ओवर समाप्त 1910 रन
DC: 131/6CRR: 6.89 RRR: 6.00 • 6b में 6 रन की ज़रूरत
शिमरॉन हेटमायर26 (17b 2x4 1x6)
अक्षर पटेल5 (8b)
जॉश हेज़लवुड 4-0-27-1
ड्वेन ब्रावो 1-0-12-0
18.6
1
हेज़लवुड, हेटमायर को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन की ओर पुल करने की कोशिश, लेकिन एक ही रन मिल पाएगा

18.5
2
हेज़लवुड, हेटमायर को, 2 रन

ओह, बच गए हैं यहां पर हेटमायर, पुल किया था, 30 यार्ड में ही रही अच्‍छा हुआ, क्‍योंकि लांग ऑन तैनात था, बच गए हैं यहां पर, बैक ऑफ गुड लेंथ

18.4
6
हेज़लवुड, हेटमायर को, छह रन

पिक अप शॉट और छह रन, मिडिल स्‍टंप पर फुलर, क्रॉस सीम गेंदबाजी, उठाकर मार दिया डीप मिडविकेट की दिशा में, 78 मीटर का छक्‍का

18.3
हेज़लवुड, हेटमायर को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेथ, पुल करने गए लेकिन पेट पर जाकर लगी, एक बार को जमीन पर बैठै

18.2
1
हेज़लवुड, अक्षर को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, पुल कर दिया और डीप मिडविकेट पर एक रन निकाल लिया

18.1
हेज़लवुड, अक्षर को, कोई रन नहीं

कदमों का इस्‍तेमाल, पुल किया मिडविकेट की ओर, बैक ऑफ गुड लेंथ, गैप नहीं मिला, नॉन स्‍ट्राइकर एंड की ओर थ्रो, अगर स्‍टंप पर होती तो आउट होते हेटमायर

ओवर समाप्त 1812 रन
DC: 121/6CRR: 6.72 RRR: 8.00 • 12b में 16 रन की ज़रूरत
अक्षर पटेल4 (6b)
शिमरॉन हेटमायर17 (13b 2x4)
ड्वेन ब्रावो 1-0-12-0
शार्दुल ठाकुर 4-0-13-2
17.6
1
ब्रावो, अक्षर को, 1 रन

यह गेंद बहुत आसानी से लांग ऑन की ओर खेलकर एक रन ले लिया, फुलर गेंद मिडिल स्‍टंप पर

17.5
ब्रावो, अक्षर को, कोई रन नहीं

स्‍लॉग स्‍वीप का प्रयास, धीमी गति की यॉर्कर, अगले जूते पर जाकर लगी, अपील थी एलबीडब्‍ल्‍यू की, अंपायर ने मना किया

17.4
1
ब्रावो, हेटमायर को, 1 रन

इस बार गेंद की लाइन और लेंथ तक आए और लांग ऑन की ओर धकेल दिया, शफल किया बहुत ज्‍यादा

17.3
4
ब्रावो, हेटमायर को, चार रन

ओह यह तौ कैच छूट गया है सबस्टिटयूट गौतम से, ऑफ स्‍टंप के करीब फुल टॉस, लांग ऑन की ओर उठाकर मारा लेकिन कैच छूट गया, गेंद पहुंची सीमा रेखा तक

17.3
1w
ब्रावो, हेटमायर को, 1 वाइड

बहुत बाहर, बहुत बाहर, फुल टॉस, अंपायर ने कहा वाइड

17.2
4
ब्रावो, हेटमायर को, चार रन

इस बार तो चौका है जनाब, शफल किया हल्‍का सा, गेंद की लाइन पर आकर लांग ऑफ के बायीं ओर लगा दिया चौका

17.1
ब्रावो, हेटमायर को, कोई रन नहीं

इस बार कदमों का इस्‍तेमाल, लेकिन फ‍िर से शरीर से दूर रखी गेंद, एक तरह से वाइड यॉर्कर, कोई संपर्क नहीं

17.1
1w
ब्रावो, हेटमायर को, 1 वाइड

शफल किया ऑफ स्‍टंप पर लेकिन यह तो सातवें स्‍टंप पर वाइड यॉर्कर, दूर रखी गेंद, कोई संपर्क नहीं गेंद और बल्‍ले में

Chhogaram: "ब्रावो बाहर बैठे है किया " - डेथ ओवर में गेंदबाजी

ओवर समाप्त 175 रन
DC: 109/6CRR: 6.41 RRR: 9.33 • 18b में 28 रन की ज़रूरत
शिमरॉन हेटमायर8 (9b)
अक्षर पटेल3 (4b)
शार्दुल ठाकुर 4-0-13-2
मोईन अली 3-0-16-0
16.6
1
शार्दुल, हेटमायर को, 1 रन

धीमी गति की बाउंसर लेग स्‍टंप पर, इतने ही हल्‍के हाथ से पुल किया शॉर्ट फाइन लेग पर, इसी वजह से आसानी से रोकने में कामयाब हुए

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
CSKDC
100%50%100%CSK पारीDC पारी

ओवर 20 • DC 139/7

अक्षर पटेल c मोईन अली b ब्रावो 5 (10b 0x4 0x6 28m) SR: 50
W
DC की 3 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545