इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स पहुंच गई 16 अंकों पर और प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली लगभग पहली टीम भी बन गई, मिडिल स्टंप पर जड़ में डाली यॉर्कर गेंद, सीधे बल्ले से धकेला लांग ऑन पर एक रन के लिए और 33 रनों से हार का स्वाद चखा राजस्थान के रॉयल्स ने
DC vs RR, 36वां मैच at Abu Dhabi, IPL, Sep 25 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
6:06 pm चलिए इस पहले मैच से इतना ही। क्रिकेट अभी ख़त्म नहीं हुआ है। शानदार शनिवार का दूसरा मुक़ाबला शारजाह में शुरू हो चुका है। आप हमारी हिंदी कॉमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
श्रेयस अय्यर (प्लेयर ऑफ़ द मैच): मैंने विकेट किस प्रकार खेल रही थी उसको देखा और खेल को आगे बढ़ाया। उसके बाद मैंने स्पिनरों के ख़िलाफ़ बड़े शॉट्स लगाए। पृथ्वी और शिखर आक्रामक शैली के बल्लेबाज़ हैं। मैं और ऋषभ पांच सालों से साथ खेल रहे हैं। मुझे मज़ा आता है जब वह क्रीज़ पर आते ही गेंदबाज़ों के पीछे पड़ जाता है। चोटिल होने के बाद पिछले पांच महीनें कठिन थे लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरे परिवार और मेरे मित्रों ने वापसी की राह पर मेरा साथ दिया और मेरा हौसला बढ़ाया। मुझे गेंदबाज़ों पर हावी होना पसंद हैं।
ऋषभ पंत (कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स): (हमारा गेंदबाज़ी क्रम) अगर सबसे बढ़िया नहीं तो अच्छे आक्रमणों में से एक हैं। हम आगे का नहीं बल्कि प्रत्येक समय अगले मैच के बारे में सोच रहे हैं। योजनाएं बनाने पर ख़ासा ध्यान दिया जाता हैं और हम हर बल्लेबाज़ के ख़िलाफ़ रणनीति बनाते हैं। अश्वि अपनी फ़ील्ड ख़ुद सजाते हैं। मैं अपने फ़ॉर्म से ख़ुश हूं। जब जब टीम मैच जीतती हैं, मैं ख़ुश होता हूं। श्रेयस और मैंने लंबे समय से साथ क्रिकेट खेला हैं। वो नंबर तीन पर खेलता है और मैं नंबर पांच पर तो उससे खेल को चलाने में आसानी होती हैं।
संजू सैमसन (कप्तान, राजस्थान रॉयल्स): मुझे लगा कि यह एक ऐसा स्कोर था जिसे हासिल किया जा सकता था पर हमने लगातार अंतराल पर विकेट खोए। हम अगले मैच में बेहतर वापसी करेंगे। हम थोड़ा समय लेंगे और कल सुबह अगले मैच के लिए टीम में बदलाव के बारे में सोचेंगे। विकेट धीमी थी लेकिन अगर हम थोड़ा समय बिताते तो रन बना सकते थे।
5:44 pm अपने गेंदबाज़ों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 155 रनों के लक्ष्य का बचाव कर लिया। साथ ही वह पहुंच गए अंक तालिका में शीर्ष पर। नई गेंद से पहली ओवर आज आवेश ख़ान से करवाई गई और उन्होंने लिविंगस्टन के रूप में बड़ी मछ्ली को जाल में फंसाया। जायसवाल भी अगली गेंद पर चलते बने। इसके बाद लगातार विकेटों की झड़ी लग गई। 10 ओवरों की समाप्ति पर रॉयल्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। एक छोर पर कप्तान सैमसन टिके रहे और उन्होंने नाबाद 70 रन बनाए लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और रॉयल्स को 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा।दिल्ली की ओर से सभी पांच गेंदबाज़ों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। विकेट लेने के साथ-साथ उन्होंने रनों पर भी अंकुश लगाया। मज़े की बात तो यह रही कि किसी भी गेंदबाज़ ने 7.5 रन प्रति ओवर से ज़्यादा के दर से रन नहीं लुटाए। इसी वजह से दिल्ली की यह टीम इस सीज़न प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती हैं। हमारे साथी गौरव सुंदरारमन बता रहे हैं कि आज तक कोई भी टीम 16 अंक हासिल करने के बाद प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर नहीं हुई हैं।
दमदार छक्का जड़ दिया, लांग ऑफ फील्डर के सिर के ऊपर से, तेज़ गति से डाली ओवरपिच गेंद, ऑफ स्टंप से बाहर, उठाकर दे मारा
तेज़ गति से डाली गई फुल गेंद, जगह पर खड़े खड़े बल्ला चलाया, स्वीपर कवर क्षेत्र में भेजा गेंद को एक रन के लिए
वाइड यॉर्कर की कोशिश आवेश की, गति में बदलाव भी किया, उठाकर मारा बिना किसी टाइमिंग से, लांग ऑन की दिशा में, एक रन के लिए
थर्ड मैन ऊपर
ऑफ कटर गेंद, ऑफ स्टंप से खेला आड़े बल्ले से, आवेश के दायीं ओर, सिंगल के बारे में सोचा फिर जाने दिया
फुल टॉस गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से पंच किया, डीप एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र में, खेलते ही दो की मांग की थी और मिल जाएंगे आसानी से
6 गेंदें, 45 रन, इस स्थिति में केवल चाचा चौधरी ही राजस्थान रॉयल्स को बचा सकते हैं
फ्लिक किया मिडिल और लेग स्टंप से, डीप स्क्वेयर लेग क्षेत्र में, एक रन से साथ स्ट्राइक अपने पास रखेंगे सैमसन
ऋषभ पंत के अंदाज़ में रिवर्स लैप करना चाहते थे, गेंद थी धीमी गति की, ऑफ स्टंप से बाहर गुड लेंथ पर, चूके, एक टप्पा खा कर गेंद पहुंची कीपर पंत के पास
यॉर्कर की कोशिश में लेग स्टंप के बाहर फुल गेंद, जाने दिया, वाइड
हवाई फायर किया और स्वीपर कवर पर गब्बर ने टपकाया एक आसान सा कैच, चौथे स्टंप से बाहर की लेंथ गेंद को एक्स्ट्रा कवर सीमा रेखा के बाहर भेजना चाहते थे, संपर्क ठीक से हुआ नहीं, दो रन मिल गए सैमसन को
गति में मिश्रण, ऑफ कटर गेंद डाली, ऑफ स्टंप से अंदर आती चली गई, सैमसन अपर कट लगाना चाहते थे, चूके, बैक ऑफ लेंथ गेंद
यॉर्कर गेंद, पैड पर मारने की कोशिश, सैमसन गेंद की लाइन से हटे, जाने दिया, वाइड
रचनात्मक शॉट सैमसन द्वारा, लेकिन देर कर दी मेहेरबां आते आते, फुल गेंद को लेग स्टंप से रिवर्स लैप किया, शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के सिर के ऊपर से चौके के लिए
जड़ में हो रही है गेंदबाज़ी, एक के बाद एक सटीक यॉर्कर, इस बार मिडिल और लेग स्टंप पर, बल्ले के निचले भाग से खेला लेग साइड पर
अबू धाबी में 19वां ओवर लेकर रबाडा
शारजाह में सनराइज़र्स हैदराबाद ने जीता टॉस और किया पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला।
ऑफ स्टंप से बाहर जड़ में गेंद, वाइड यॉर्कर, बल्ले का मुंह खोला और गेंद को थर्ड मैन की ओर भेजा, एक रन के लिए
फिर एक बार सिंगल लेना चाहते थे खेलते संग ही, भाग गए, गेंद गई एक्स्ट्रा कवर फील्डर के पास जिन्होंने की मिसफील्ड और एक रन के साथ रॉयल्स का शतक हुआ पूरा
फुल गेंद को एक्स्ट्रा कवर फील्डर के पास दौड़ गए, सैमसन ने वापस भेजा, थ्रो लगता तो करीबी मामला बनता, ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर
एक वाइड स्लिप लगाई गई
प्वाइंट फील्डर के पास दिशा दिखाई, जगह पर खड़े खड़े, लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप से बाहर
राहुल के आउट होने के बाद अब पुछल्ले बल्लेबाज़ आएंगे क्रीज़ पर। मैच रॉयल्स के हाथ से फिसलता हुआ अबू धाबी में, नए बल्लेबाज़ शम्सी
कैच इट की मांग और लपक लिया कैच हेटमायर ने, शिमरॉन ने कहा - जा, जा, जा पवेलियन की ओर जा, लेग स्टंप पर पटकी हुई गेंद थी, पुल किया लेकिन गेंद को नीचे नहीं रख पाए, फाइन लेग पर थमाया एक आसान सा कैच
ज़ोर से मारा लेंथ गेंद को, ऑफ स्टंप के बाहर से आड़े बल्ले से, सीधे एक्स्ट्रा कवर फील्डर के पास, डॉट
आवेश में जो निवेश किया था कैपिटल्स ने वो काम आते हुए यहां पर, डेथ में किफ़ायती गेंदबाज़ी आवेश द्वारा। ओवर द विकेट से नॉर्खिये अब
ओवर 20 • RR 121/6
DC की 33 रन से जीत