दिल्ली कैपिटल्स 154-6 (अय्यर 43, हैटमायर 28, मुस्तफ़िज़ुर 2-22) ने राजस्थान रॉयल्स 121-6 (सैमसन 70*, नॉर्खिये 2-18, अश्विन 1-20) को 33 रनों से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण के पहले डबल हेडर में शनिवार को आबू धाबी में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों शिकस्त देकर, प्ले ऑफ़ में क़रीब-क़रीब स्थान पक्का कर लिया है। दिल्ली के 154/6 रनों के जवाब में राजस्थान 121/6 रन ही बना सकी, श्रेयस अय्यर (43) को प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया।
टॉस जीतकर राजस्थान ने दिल्ली को पहले बल्लेबाज़ी का आमंत्रण दिया। पावरप्ले के अंदर ही शिखर धवन (8) और पृथ्वी शॉ (10) पवेलियन लौट चुके थे और दिल्ली के लिए आगे की राह मुश्किल लग रही थी। हालांकि श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शिमरॉन हेटमायर की उपयोगी पारियों की बदौलत दिल्ली ने धीमी पिच पर 154/6 रन बना लिए थे। राजस्थान की ओर से मुस्तफ़िज़ुर रहमान और चेतन साकरिया को दो-दो विकेट हासिल हुए।
इनिंग्स ब्रेक में राजस्थान को लग रहा होगा कि एक आसान सा लक्ष्य उनके सामने है, लेकिन जल्द ही चीज़ें बदल गईं और ये 155 रन ही पहाड़ जैसे दिखने लगे थे। एक बार फिर दिल्ली की गेंदबाज़ी का शानदार तरीक़े से नेतृत्व अनरिख़ नॉर्ख़िये ने किया। नॉर्खिये और साथी गेंदबाज़ों के दम पर दिल्ली ने 154 के स्कोर को डिफ़ेंड भी कर लिया।
रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, पावरप्ले में ही यशस्वी जायसवाल, लियम लिविंग्स्टन और डेविड मिलर पवेलियन लौट चुके थे। 11वें ओवर में महिपाल लोमरोर भी कगिसो रबाडा का शिकार हो गए थे और अब लग रहा था कि मैच जल्द ही समाप्त न हो जाए। लेकिन कप्तान संजू सैमसन ने यहां से टीम को संकट से बाहर निकालने का भरपूर प्रयास किया। सैमसन अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 53 गेंदों पर 70 रनों की आकर्षक पारी खेली, पर ये टीम को जीत न दिला पाई।
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के अब 10 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक हो गए हैं और उन्होंने अब क़रीब-क़रीब प्ले ऑफ़ में प्रवेश कर लिया है, तो वहीं नौ मैचों में पांच हार के साथ राजस्थान छठे स्थान पर है।
पीटर डेला पेना (@PeterDellaPenna) ESPNcricinfo के अमेरिकी संवाददाता हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।