यह दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के पहले चरण के अंत में अंक तालिका के विपरित छोरों पर थी। एक ओर, दिल्ली कैपिटल्स छह जीत के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज़ थी। पहले चरण में दिल्ली के लिए सब कुछ सही चल रहा था। पावरप्ले में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी धमाल कर रही थी, स्पिरों के साथ-साथ आवेश ख़ान गेंदबाज़ी से आग बरसा रहे थे। और तो और अब चोट के कारण पहले चरण से बाहर रहे श्रेयस अय्यर फ़िट होकर टीम में वापसी कर चुके हैं। टीम के अनुसार वह दुनिया के शिखर पर ख़ुद को महसूस कर रहे हैं। उनके पास मार्कस स्टॉयनिस में एक तगड़ा ऑलराउंडर भी हैं जो अगले तीन सालों में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फ़िनिशर बनना चाहता है।
दूसरे छोर पर सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम मात्र एक जीत के साथ आख़िरी पायदान पर बनी हुई है। उनके कप्तान डेविड वॉर्नर को पहले चरण में ड्रॉप किया गया था और उनकी जगह केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपी गई थी। उनकी बल्लेबाज़ी ने उन्हें निराश किया था और तो और अब इन फ़ॉर्म बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो ने दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। हालांकि तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन अपनी चोट से उबर चुके हैं और दूसरे चरण में खेलने को तैयार हैं।
सनराइज़र्स ने बेयरस्टो के विकल्प के रूप में शरफ़ेन रदरफ़र्ड को अपने दल में शामिल किया है। भले ही वह मध्य क्रम में बेयरस्टो की भूमिका तो नहीं निभा सकते, वह लगातार हालिया महीनों में लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और अच्छे फ़ॉर्म में भी हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अच्छी लय में नज़र आए थे रदरफ़र्ड और सनराइज़र्स अपने मध्यक्रम को मज़बूत करने के लिए उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
पिछले हफ़्ते कैपिटल्स ने घोषणा की थी कि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम में हुई वापसी के बावजूद टीम की कमान ऋषभ पंत संभालेंगे। उन्होंने क्रिस वोक्स के विकल्प् के रूप में बेन ड्वारश्विस को अपने दल में शामिल किया है। साथ ही एम सिद्धार्थ को चोटिल होने के बाद कुलवंत खेजरोलिया को मुख्य टीम का हिस्सा बनाया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अनरिख नॉर्खिये, आवेश ख़ान
सनराइज़र्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर/मोहम्मद नबी, राशिद ख़ान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, शहबाज़ नदीम
बेयरस्टो की ग़ैर मौजूदगी में सनराइज़र्स को वॉर्नर के लिए एक साथी सलामी जोड़ीदार खोजना होगा। साहा ने पहले उस भूमिका को बख़ूबी अंदाज़ से निभाया है। इसके अलावा वह मनीष पांडे को ओपनर के तौर पर खिला सकते हैं। पावरप्ले में खेलते हुए वह लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं और 2019 के बाद से वह इस दौरान केवल दो बार आउट हुए हैं।
शुरुआती एकादश में अय्यर की वापसी के बाद कैपिटल्स आख़िरकार पिछले साल की सफल जोड़ी - रबाडा और नॉर्खिये को एक साथ मैदान पर उतार सकते हैं। इसका मतलब यह होगा कि किसी एक विदेशी बल्लेबाज़ को बाहर बैठना पड़ेगा जो संभवतः स्टीवन स्मिथ होंगे। अगर ऐसा हुआ तो निचले मध्य क्रम में स्टॉयनिस और हेटमायर का साथ बरक़रार रहेगा जो टीम के लिए अब तक सफल साबित हुआ है।