आखिरकार श्रेयस ने लगाया छक्का और टीम को दिलाई जीत, ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल कर दिया काउ कॉर्नर की ओर, यह तो गजब का छक्का था भाई साहब, तीन रनों से अर्धशतक से जरूर चूके श्रेयस, दिल्ली ने जीता आठ विकेट से मैच, पहुंची तालिका में शीर्ष पर
SRH vs DC, 33वां मैच at Dubai, IPL, Sep 22 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इसी के साथ हमें दिजिए विदा। कल फिर से मिलेंगे कोलकाता और मुंबई इंडियंस के मैच के साथ। तब तक के साथ गुड नाईट, शुभ रात्रि, शब्बा ख़ैर।
ऋषभ पंत, कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स: हमारे पास दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं, जो कि टीम के लिए बहुत सुखद है। हमारा आईपीएल प्रथम चरण बहुत अच्छा गया था। हमने दूसरे चरण में भी अच्छी शुरूआत की है। जैसा कि हमारे कोच रिकी पोंटिंग कहते हैं, हमें बस अपने 'प्रोसेस' पर ध्यान देना है।
अनरिख़ नॉर्खिये को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है। : आईपीएल का पहला चरण मिस करना दुर्भाग्यपूर्ण था। मुझे ख़ुशी है कि मैंने वापसी की और टीम के लिए योगदान दिया। पिच पर थोड़ी घास थी, जिससे हमें थोड़ी मदद भी मिली। हम चीज़ों को बहुत सिंपल लग रहे थे, जिसका फ़ायदा हमें मिला।
शिखर धवन को फिर से ऑरेंज कैप मिला है। उन्होंने कहा, "मैं अच्छी बल्लेबाज़ी कर और इस कैप को फिर से पाकर ख़ुश हूं। पिच के लिहाज़ से मुझे बल्लेबाज़ी को थोड़ा एडजस्ट करना पड़ा, हालांकि यह बढ़िया था। मुझे ख़ुशी है कि मैं टीम में एक इंपैक्ट खिलाड़ी की भूमिका अदा कर रहा हूं। रबाडा और नॉर्खिया ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। वे लगातार विकेट ले रहे हैं।"
केन विलियमसन, कप्तान, सनराइज़र्स हैदराबाद: हमने ख़राब शुरूआत की और लगभग 25 से 30 रन कम रह गए। हालांकि अंतिम बल्लेबाज़ों ने अच्छी बल्लेबाज़ी कर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अब हमारे लिए राह बहुत मुश्किल हो गई है। हालांकि लड़के अभी भी वापसी के लिए प्रतिबद्ध है और अपना दिन होने पर हम किसी को हरा सकते हैं।
9.30pm: आईपीएल का यह चरण शुरू हुआ था तो लगा था कि सनराइज़र्स हैदराबाद आईपीएल 2021 में वापसी करेगी। बेयरस्टो के जाने और वॉर्नर के वापिस आने से भी यह उम्मीद जगी थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने दिखाया कि वह क्यों अंक तालिका में नंबर एक पर है। पहले रबाडा, नॉर्खिया, अक्षर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और फिर धवन, अय्यर व कप्तान पंत ने अपनी बल्लेबाज़ी से टीम को एक आसान सी जीत दिला दी।
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल कर दिया लेकिन टाइमिंग मिली नहीं, मिडविकेट की ओर गेंद
मिडिल स्टंप पर लोअर फुल टॉस, उठाकर मार दिया डीप मिडविकेट की दिशा पर
डीप स्क्वायर लेग अंदर
एक्स्ट्रा कवर पर खूबसूरत ड्राइव, ओवर पिच गेंद चौथे स्टंप पर, हाथ खोलने का मौका दिया और पंत कहां चूकने वाले थे
धीमी गति की बैक ऑफ लेंथ, पांचवें स्टंप पर, कट करने का प्रयास, बल्ले का निचला किनारा लगा, गेंद प्वाइंट की ओर गई, तेजी से एक रन चुरा लिया
लेग स्टंप के बाहर लाइन, अंपायर ने कहा वाइड, दोबारा करनी होगी यह गेंद
फ्लैट छक्का है भाई साहब, आवाज ही इतनी कड़क आई थी, पुल कर दिया था ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद को, खलील की मेहनत पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है कप्तान पंत ने
पुल और चौका, ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, बल्ले का निचला किनारा लगा लेकिन गेंद डीप स्क्वायर लेग की दिशा में पहुंची सीमा रेखा पर
धीमी गति की गेंद, चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, लेट कट किया थर्ड मैन की दिशा पर
चौथे स्टंप के बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल कर दिया है डीप मिडविकेट की ओर
एक और खूबसूरत बाउंसर, बैक ऑफ लेंथ, चौथे स्टंप के बाहर, अपर कट करने की कोशिश इस बार, लेकिन गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं
मिडविकेट अब पीछे डीप पर
वाह, पांचवें स्टंप पर बाउंसर, हुक करने की कोशिश, बिना देखे, गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं
लेग स्टंप के बाहर लाइन, अंपायर ने कहा वाइड, ग्लांस का प्रयास गया बेकार
पुल किया है बिना टाइमिंग के डीप मिडविकेट की ओर, ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, हल्के हाथों से कवर की ओर रोका और तेजी से दौड़कर सिंगल निकाल लिया
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन की ओर आसानी से धकेल दिया
एक और करारा पुल शॉट, इस बार जमीन पर, ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, डीप मिडविकेट के फिल्डर ने दायीं ओर डाइव लगाकर गेंद रोकी
स्ओलर बाउंसर और छक्का, बल्ले के बीचों बीच लगी गेंद, तेजी से हवा में होती हुई सीमा रेखा के पार पहुंची गेंद
ओह, बच गए श्रेयस, ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल करने की कोशिश, स्टीकर पर लगी, शॉर्ट मिडविकेट के फिल्डर की डाइव की कोशिश, बाल बाल बचे, हाथ में नहीं आई गेंद
शॉर्ट बॉल, शरीर पर, पुल शॉट लगाया, गेंद पहुंची डीप मिडविकेट के बगल में
ओवर 18 • DC 139/2
DC की 8 विकेट से जीत, 13 गेंद बाकी