प्लेऑफ़ से एक जीत दूर चेन्नई सुपर किंग्स
गुरुवार को हार सनराइज़र्स को टॉप-4 की दौड़ से बाहर कर देगी
अलगप्पन मुथु
30-Sep-2021
बड़ी तस्वीर
इस चेन्नई सुपर किंगस टीम में सभी खिलाड़ियों को अपनी भूमिका पता है इसलिए टीम एक संतुलित एकादश के साथ मैदान पर उतरकर इस सीज़न सफलता प्राप्त कर रही है। फ़ाफ़ डुप्लेसी आक्रामक रुख़ अपनाते हैं और रन रेट बढ़ाते हैं। दूसरे छोर पर ऋतुराज गायकवाड़ पहले अपना समय लेकर बाद में बड़े शॉट्स के लिए जाते हैं। स्पिन के ख़िलाफ़ बाउंड्री लगाने की क्षमता के कारण मोईन अली और अंबाती रायुडू नंबर तीन और चार पर सबसे बढ़िया विकल्प हैं। उन दोनों की बदौलत सीएसके एस सीज़न मध्य ओवरों में सबसे तेज़ रन गति (9.05) से बल्लेबाज़ी करने वाली टीम बनी हुई है।
फिर आते हैं रवींद्र जाडेजा जो इस सीज़न महेंद्र सिंह धोनी की टीम के फ़िनिशर बन गए हैं। जो काम इतने सालों में धोनी करते आए हैं उसे जाडेजा ने बख़ूबी अंदाज़ से पूरा किया है। यह उनकी रणनीति है जो कभी नहीं बदलती।
वहीं दूसरी तरफ़ सनराइज़र्स हैदराबाद ने उस कप्तान की अगुवाई में अपने सीज़न की शुरुआत की थी जो इस समय उनकी प्लेइंग XI का हिस्सा भी नहीं है। उनका मिडिल ऑर्डर इतना कच्चा है कि डेथ ओवर में टीम मुश्किल में फंस जाती है। यही कारण है कि टीम इस समय अंक तालिका में आख़िरी पायदान पर है। एक और हार उन्हें प्लेऑफ़ की दौड़ से पूरी तरह बाहर कर देगी।
सुर्खियों में
ऐसा लग रहा है कि डेविड वॉर्नर और सनराइज़र्स के सप्रेम रिश्ते का अंत नज़दीक आ गया है। वह पिछले मैच में मैदान पर भी नहीं आए थे और सोशल मीडिया पर उन्होंने संकेत दिए कि आने वाले मैचों में भी वह होटल के कमरे से मैच का मज़ा लेंगे। टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी लगभग इस बात कि पुष्टि करते हुए कहा कि टीम अपने युवा खिलाड़ियों को मैदान पर आकर मैच का अनुभव लेने का मौक़ा देता चाहती हैं।
संभावित प्लेइंग-XI
सनराइज़र्स हैदराबाद : 1. जेसन रॉय, 2. ऋद्धिमान साहा, 3. केन विलियमसन (कप्तान), 4. प्रियम गर्ग, 5. अभिषेक शर्मा, 6. जेसन होल्डर, 7. अब्दुल समद, 8. राशिद ख़ान, 9. भुवनेश्वर कुमार, 10. संदीप शर्मा, 11. सिद्धार्थ कौल
चेन्नई सुपर किंग्स: 1. फ़ाफ़ डुप्लेसी, 2. ऋतुराज गायकवाड़, 3. मोईन अली, 4. अंबाती रायुडू, 5. सुरेश रैना, 6. महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 7. रवींद्र जाडेजा, 8. ड्वेन ब्रावो/सैम करन, 9. शार्दुल ठाकुर, 10. दीपक चाहर, 11. जॉश हेज़लवुड/इमरान ताहिर
रणनीतिक बिंदु
- अगर किसी टीम के ख़िलाफ़ एस एस धोनी अपने पुराने अंदाज़ में मैच को ख़त्म कर सकते हैं तो वो है सनराइज़र्स। उन्होंने भुवनेश्वर की 46 गेंदों में 81 और कौल के ख़िलाफ़ 25 गेंदों में 45 रन बनाए हैं। लेकिन यह तभी हो पाएगा अगर सीएसके के 'थाला' राशिद के सामने बल्लेबाज़ी करने ना आए क्योंकि उनके ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड ज़्यादा अच्छा है नहीं - 32 गेंदों पर केवल 23 बनाकर एक बार राशिद का शिकार बने हैं धोनी।
- विलियमसन को सीएसके के ख़िलाफ़ खेलना काफ़ी पसंद आता हैं। अब उनके बेहतरीन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ केन के आंकड़े ही देख लीजिए - ड्वेन ब्रावो के ख़िलाफ़ एक बार आउट होकर 29 गेंदों पर 50 रन, जाडेजा के ख़िलाफ़ आउट हुए बिना 35 गेंदों पर 49 रन, दीपक चाहर के ख़िलाफ़ नाबाद रहकर 44 गेंदों पर 58 रन और शार्दुल ठाकुर की 38 गेंदों में एक बार आउट होकर 57 रन। अगर विलियमसन अंत तक बल्लेबाज़ी करते है तो सनराइज़र्स की उम्मीदें बरक़रार रहेगी।
अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo में सब-अडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब-एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।