प्लेऑफ़ से एक जीत दूर चेन्नई सुपर किंग्स
गुरुवार को हार सनराइज़र्स को टॉप-4 की दौड़ से बाहर कर देगी
बड़ी तस्वीर
सुर्खियों में
संभावित प्लेइंग-XI
रणनीतिक बिंदु
- अगर किसी टीम के ख़िलाफ़ एस एस धोनी अपने पुराने अंदाज़ में मैच को ख़त्म कर सकते हैं तो वो है सनराइज़र्स। उन्होंने भुवनेश्वर की 46 गेंदों में 81 और कौल के ख़िलाफ़ 25 गेंदों में 45 रन बनाए हैं। लेकिन यह तभी हो पाएगा अगर सीएसके के 'थाला' राशिद के सामने बल्लेबाज़ी करने ना आए क्योंकि उनके ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड ज़्यादा अच्छा है नहीं - 32 गेंदों पर केवल 23 बनाकर एक बार राशिद का शिकार बने हैं धोनी।
- विलियमसन को सीएसके के ख़िलाफ़ खेलना काफ़ी पसंद आता हैं। अब उनके बेहतरीन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ केन के आंकड़े ही देख लीजिए - ड्वेन ब्रावो के ख़िलाफ़ एक बार आउट होकर 29 गेंदों पर 50 रन, जाडेजा के ख़िलाफ़ आउट हुए बिना 35 गेंदों पर 49 रन, दीपक चाहर के ख़िलाफ़ नाबाद रहकर 44 गेंदों पर 58 रन और शार्दुल ठाकुर की 38 गेंदों में एक बार आउट होकर 57 रन। अगर विलियमसन अंत तक बल्लेबाज़ी करते है तो सनराइज़र्स की उम्मीदें बरक़रार रहेगी।
अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo में सब-अडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब-एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।