यहां पर धवन की स्वीप का प्रयास, बल्ले से संपर्क नहीं हो पाया और अपील तो की, शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गेंद गई, जब तक थ्रो होती एक रन पूरा ही नहीं किया, मैच भी जीत लिया है यहां दिल्ली ने
DC vs SRH, 20वां मैच at चेन्नई, IPL, Apr 25 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
सुपर संडे का सुपर ओवर मुक़ाबला हुआ समाप्त, हमें भी दें इजाजत। मिलते हैं कल के मैच में, शुभ रात्रि!
पृथ्वी शॉ, प्लेयर ऑफ दी मैच : पहले 6 ओवर में यह अच्छी विकेट थी लेकिन धीरे-धीरे स्लो होती गई। राशिद को खेलना आसान नहीं था लेकिन मैं लगातार अपने खेल पर काम कर रहा हूं और मैदान में उसी का प्रदर्शन किया। मुझे लगा था कि 160 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा क्योंकि पिच स्लो होती जा रही थी और हमारे पास तीन स्पिनर्स थे। मुझे नहीं लगा था कि सुपर ओवर होगा। अक्षर ने सुपर ओवर में काफी अच्छी गेंदबाज़ी की।
डेविड वार्नर, कप्तान सनराइज़र्स हैदराबाद : यह काफी कठिन है। हमारी गेंदबाज़ी पॉवरप्ले के बाद अच्छी थी। मनीष पांडे को बाहर करने का फैसला एक कठिन फैसला था लेकिन विराट सिंह ने अच्छा किया। विजय हमारे पहले 5 गेंदबाज़ों में से नहीं हैं लेकिन उन्होंने भी अच्छी गेंदबाज़ी की। विपक्षी टीम ने मिडिल ओवर्स में शानदार गेंदबाज़ी की। आप उनसे जीत का श्रेय छीन नहीं सकते।
मिडिल स्टंप लाइन, घुटनों पर बैठकर स्वीप का प्रयास, बड़ी अपील, एलबीडब्ल्यू से बचे और बच गए
इन साइड आउट मारने की कोशिश, लेकिन बल्ले से सही संपर्क नहीं, ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद
यहां पहले ही गुगली को समझा और रिवर्स स्वीप करते हुए चौका निकाला लिया है दिल्ली के कप्तान पंत ने डीप स्क्वायेर की ओर
इस बार लेग स्पिन से चकमा देने का प्रयास, शॉर्ट लेंथ, लेग स्टंप के बाहर, पैड पर जाकर लगी गेंद
गुगली का प्रयास, शॉर्ट लेंथ, मिडिल स्टंप पर, पुल किया और डीप स्क्वायेर लेग पर सिंगल निकाला
आखिरी गेंद पर हो गया है शॉर्ट रन, अब दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 8 रन
यहां एक्स्ट्रा कवर की ओर करारी ड्राइव कर दी है और जब तक डीप कवर का फिल्डर दायीं ओर दौड़ते हुए थ्रो करता दो रन चुरा लिए
रिवर्स स्वीप का प्रयास था, लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं कर पाए, जी नहीं आउट नहीं होंगे, लेग स्टंप के बाहर जा रही थी गेंद, बाल बाल बचे
चौथे स्टंप पर लेग स्पिन, स्लॉग स्वीप का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूक गए
केन का कमाल, शफल किया ऑफ स्टंप पर और शॉर्ट लेंथ गेंद को भेज दिया है डीप स्क्वायेर लेग की दिशा में
इस बार पुल कर दिया है और पीछे डीप मिडविकेट पर फिल्डर पहले से ही तैनात थे
ओह, पुल करने की कोशिश, लेग स्टंप लाइन, पूरी तरह से चूके
ओवर 20 • SRH 159/7
मैच टाई (DC ने एक ओवर का एलिमिनेटर जीता)