यहां पर धवन की स्वीप का प्रयास, बल्ले से संपर्क नहीं हो पाया और अपील तो की, शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गेंद गई, जब तक थ्रो होती एक रन पूरा ही नहीं किया, मैच भी जीत लिया है यहां दिल्ली ने
DC vs SRH, 20वां मैच at चेन्नई, IPL, Apr 25 2021 - मैच का परिणाम
ऋषभ पंत अब DC के लिए IPL में 2204 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं, उन्होंने श्रेयस अय्यर के 2200 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा
शिखर धवन ने 45 बार 50 से ज़्यादा का स्कोर IPL बनाया है, उन्होंने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा
सुपर संडे का सुपर ओवर मुक़ाबला हुआ समाप्त, हमें भी दें इजाजत। मिलते हैं कल के मैच में, शुभ रात्रि!
पृथ्वी शॉ, प्लेयर ऑफ दी मैच : पहले 6 ओवर में यह अच्छी विकेट थी लेकिन धीरे-धीरे स्लो होती गई। राशिद को खेलना आसान नहीं था लेकिन मैं लगातार अपने खेल पर काम कर रहा हूं और मैदान में उसी का प्रदर्शन किया। मुझे लगा था कि 160 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा क्योंकि पिच स्लो होती जा रही थी और हमारे पास तीन स्पिनर्स थे। मुझे नहीं लगा था कि सुपर ओवर होगा। अक्षर ने सुपर ओवर में काफी अच्छी गेंदबाज़ी की।
डेविड वार्नर, कप्तान सनराइज़र्स हैदराबाद : यह काफी कठिन है। हमारी गेंदबाज़ी पॉवरप्ले के बाद अच्छी थी। मनीष पांडे को बाहर करने का फैसला एक कठिन फैसला था लेकिन विराट सिंह ने अच्छा किया। विजय हमारे पहले 5 गेंदबाज़ों में से नहीं हैं लेकिन उन्होंने भी अच्छी गेंदबाज़ी की। विपक्षी टीम ने मिडिल ओवर्स में शानदार गेंदबाज़ी की। आप उनसे जीत का श्रेय छीन नहीं सकते।
मिडिल स्टंप लाइन, घुटनों पर बैठकर स्वीप का प्रयास, बड़ी अपील, एलबीडब्ल्यू से बचे और बच गए
इन साइड आउट मारने की कोशिश, लेकिन बल्ले से सही संपर्क नहीं, ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद
यहां पहले ही गुगली को समझा और रिवर्स स्वीप करते हुए चौका निकाला लिया है दिल्ली के कप्तान पंत ने डीप स्क्वायेर की ओर
इस बार लेग स्पिन से चकमा देने का प्रयास, शॉर्ट लेंथ, लेग स्टंप के बाहर, पैड पर जाकर लगी गेंद
गुगली का प्रयास, शॉर्ट लेंथ, मिडिल स्टंप पर, पुल किया और डीप स्क्वायेर लेग पर सिंगल निकाला
आखिरी गेंद पर हो गया है शॉर्ट रन, अब दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 8 रन
यहां एक्स्ट्रा कवर की ओर करारी ड्राइव कर दी है और जब तक डीप कवर का फिल्डर दायीं ओर दौड़ते हुए थ्रो करता दो रन चुरा लिए
रिवर्स स्वीप का प्रयास था, लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं कर पाए, जी नहीं आउट नहीं होंगे, लेग स्टंप के बाहर जा रही थी गेंद, बाल बाल बचे
चौथे स्टंप पर लेग स्पिन, स्लॉग स्वीप का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूक गए
केन का कमाल, शफल किया ऑफ स्टंप पर और शॉर्ट लेंथ गेंद को भेज दिया है डीप स्क्वायेर लेग की दिशा में
इस बार पुल कर दिया है और पीछे डीप मिडविकेट पर फिल्डर पहले से ही तैनात थे
ओह, पुल करने की कोशिश, लेग स्टंप लाइन, पूरी तरह से चूके
सुपर संडे और आईपीएल 2021 का पहला सुपर ओवर, यह सुपर ओवर सुपर संडे में ही क्यों होते हैं, आप सोच रहे होंगे कि अब कुछ देर बाद सोने चले जाएंगे, लेकिन आईपीएल का रोमांच आपकी नींद खराब करने के लिए तैयार है। यहां आए हैं हैदराबाद की ओर से वॉर्नर और विलियमसन
ऑफ स्टंप पर धीमी गति की गेंद, बैक ऑफ लेंथ, ऑफ स्टंप पर खेलना चाहा, एक रन चुरा लिया लेकिन इसी के साथ हुआ आईपीएल 2021 का पहला सुपर ओवर
काफी रूम बनाना चाहा, पीछे हटकर कट करने की कोशिश की, शरीर की ओर गेंद ने पीछा किया, संपर्क नहीं कर पाए और पीछे जब तक विकेटकीपर वापस थ्रो करता रन चुरा लिया
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, फिर से पुल की कोशिश, लेकिन चूके, इससे पहले विकेटकीपर के पास पहुंचती गेंद, एक रन चुरा लिया
सुचित भाई सुचित, कमाल के हो आप, ऐसा पुल मारोगे तो छक्का जाएगा ही, ऑफ स्टंप के हल्का सा बाहर, धीमी गति की बैक ऑफ लेंथ थी
रूम बनाकर अपर कट करने की कोशिश, मिडिल स्टंप के ऊपर से चली गई धीमी गति की गेंद, गेंद और बल्ले में संपर्क नहीं
गजब के केन, चेन्नई में कैसे बल्लेबाजी करनी है विलियमसन से सीखिए, गति का इस्तेमाल करके लैप शॉट लगाया, बेहतरीन शॉट
शफल करके ऑप स्टंप पर आए, लेकिन लेग स्टंप के काफी बाहर गई गेंद, वाइड
वाह रहे सुचित, पहले क्यों नहीं आए, पुल किया और डीप स्क्वायेर लेग की ओर छक्का, कमाल की बल्लेेबाजी, शॉर्ट लेंथ थी, पहले ही समझ लिया था, आराम से इंतजार किया और पॉजिशन में आकर उठाकर मार दिया
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, धीमी गति से, थर्ड मैन की ओर धकेलना चाहते थे, चूके
वाह सुचित, पहली ही गेंद में चौका, सोच की बात है, लेग स्टंप लाइन, बैक ऑफ लेंथ, पुल किया और फाइन लेग की ओर निकाला चौका
पुल करने की कोशिश, लेकिन यह क्या इन साइड ऐज और विकेट में जा घुसी, ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन थी, धीमी गति से चौंकाया जरूर और हां कामयाब भी हुए, आवेश के खाते में तीसरी सफलता
पांचवें स्टंप पर लाइन और डीप मिडविकेट के बायीं ओर धकेलते हुए दो रन बेहद ही आसानी से चुनाने में कामयाब हुए
पांचवें स्टंप की गेंद को लेग साइड में घसीटा और डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल निकाला
ऑफ स्टंप पर शफल की कोशिश, लेकिन यह तो आठवें स्टंप पर कर बैठे, वाइड
रवींद्र सिन्हा : "आज क्रिकेट का कौन था सबसे वीर रस ?"सर जाडेजा रस"! (उल्टा सीधा एक समान) "
अब 12 गेंद में 28 रन की दरकार
वाह शंकर, डीप मिडविकेट की ओर धकेल दिया और जब तक वह थ्रो कर पाता अपने बायीं ओर दौड़ते हुए, दो रन पूरे कर लिए
ऑफ स्टंप से बाहर निकली हुई लेग स्पिन, एक्स्ट्रा कवर की ओर धकेल लिया और सिंगल निकाला
मारना डीप मिडविकैट पर चाहते थे, पहुंची लांग ऑन की ओर, दो रन चुरा लिए फिर भी आसानी से
ऑफ स्टंप के बाहर, बहुत लेट जाकर खेले, अपील जरूर थी, लेकिन एक रन ले लिया
इस बार रिवर्स स्वीप का प्रयास, लेकिन यहां पर शॉर्ट थर्ड मैन का फिल्डर ढूंढ लिया
कमाल के केन, लेग स्पिन, ऑफ स्टंप के बाहर, पीछे हटे, इंतजार किया और ऑफ साइड में काउ कॉर्नर की ओर भेज दिया
मिश्रा जी आए हैं आखिरी ओवर के लिए
1W | ||||
1W |
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक, चेन्नई | |
टॉस | दिल्ली कैपिटल्स, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2021 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 25 अप्रैल 2021 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | दिल्ली कैपिटल्स 2, सनराइज़र्स हैदराबाद 0 |
ओवर 20 • SRH 159/7
मैच टाई (DC ने एक ओवर का एलिमिनेटर जीता)