फुल टॉस गेंद मिडिल और लेग में और उसे डीप मिडविकेट की दिशा में खेला और 2017 के बाद पहली बार दिल्ली को दिल्ली में कोलकाता ने पटखनी दी है
KKR vs DC, 48वां मैच at दिल्ली, IPL, Apr 29 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही, मेरे सहयोगियों चंदर, वैरवन, राजन और मुझे दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
सुनील नारायण - यह एक पूरी तरह से टीम एफ़र्ट था, गुरबाज़ ने अच्छी शुरुआत दिलाई और फिर मिडिल ओवर्स में रिंकू और रघुवंशी ने पारी को आगे बढ़ाया। मैं हमेशा ख़ुद को बैक करता हूं। मैंने हर विकेट का लुत्फ़ उठाया क्योंकि हर विकेट इस गेम में ज़रूरी होता है। (डायरेक्ट हिट पर) मैं बहुत अच्छा फ़ील्डर नहीं हूं लेकिन अगर संभव हो तो रन आउट करने की कोशिश करता हूं। मैं कप्तान के लिए किसी भी परिस्थिति में विकल्प बनना चाहता हूं और इस स्थिति में पहुंचने के लिए आपको काफ़ी मेहनत करनी होती है।
सुनील नारायण को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया
अजिंक्य रहाणे, कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स - 13 ओवर के बाद सुनील जब गेंदबाज़ी करने आए और फिर उन्होंने निरंतर अंतराल में विकेट गंवाए और मुझे लगता है कि वो गेम चेंजिंग मोमेंट था। हम फिर भी कुछ रन शॉर्ट थे, वरुण, अनुकूल और रसल ने भी सुनील का भरपूर साथ दिया। हम वर्तमान में रहना चाहते हैं और एक मैच को एक मैच के तौर पर लेना चाहते हैं। सुनील इस फ़्रैंचाइज़ के चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं, जब भी टीम मुश्किल में होती है तो हम सुनील और वरुण का रुख़ करते हैं। सुनील नेट्स में काफ़ी अभ्यास करते हैं। रसल अपनी गेंदबाज़ी पर कड़ी मेहनत करते हैं। हम पावरप्ले के बाद उनसे एक ओवर और 15 ओवर के बाद कुछ ओवर करवाने की रणनीति अपनाते हैं। मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा।
समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का
अक्षर पटेल, कप्तान दिल्ली कैपिटल्स - हमने पावरप्ले में 15-20 रन अधिक रन ख़र्च कर दिए। चेज़ के दौरान कैलकुलेशन ग़लत हो गया और दो तीन सॉफ़्ट डिस्मिसल हमें भारी पड़ गया। हालांकि हमने मिडिल ओवर में कोलकाता को रोक दिया। बल्लेबाज़ी में हमने बहुत अच्छी रिकवरी की, हम सिर्फ़ 12 रन से हारे हैं। हम क्लोज़ मुक़ाबले हारे हैं इसलिए यह चिंता की बात नहीं है। विप्रज ने अच्छी बल्लेबाज़ी की, अगर आशुतोष थोड़ी देर रहता तो पहले मैच की याद आती। बल्लेबाज़ी में जब भी मैं शॉट लगाने जाता था तो हाथ में दर्द हो रहा था, हालांकि अभी तीन चार दिन का ब्रेक है और मुझे उम्मीद है कि सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ मुक़ाबले से पहले मैं फ़िट हो जाऊंगा।
11.22 pm कोलकाता ने पावरप्ले में दिल्ली के दो विकेट चटका दिए थे। राहुल के रन आउट होने के बाद कोलकाता ड्राइविंग सीट पर आ गई थी लेकिन इसके बाद डुप्लेसी और अक्षर के बीच साझेदारी पनपी, हालांकि इसके बाद नारायण ने नियमित अंतराल पर तीन झटके देकर कोलकाता की वापसी करा दी। आशुतोष इ्म्पैक्ट सब के तौर पर आए थे लेकिन रिवर्स खेलने के प्रयास में वह बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच थमा बैठे जिसके चलते दिल्ली की राह वहां से कठिन हो गई। विप्रज निगम ने अंत में कुछ बड़े शॉट्स खेले लेकिन दिल्ली जीत से दूर रह गई। कुल मिलाकर कोलकाता की उम्मीदें अभी भी कायम हैं और अभी भी कोलकाता का भाग्य उसके हाथों में है।
अंतिम गेंद खेलेंगे कुलदीप यादव
रिवर्स खेलने गए लेकिन बोल्ड हो गए, मिडिल स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद और उसे थर्ड की ओर रिवर्स करने का प्रयास लेकिन गेंद मिडिल और लेग स्टंप से टकरा गई
अब यहां से अगर रसल नो बॉल डालें तो ही दिल्ली के लिए मौक़ा बन पाएगा
ऑफ स्टंप के बहाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद और उसे बैकफुट से डीप कवर की दिशा में खेला और मिल गया चौका
मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को वापस रसल की ओर खेला
डीप कवर की दिशा में बटोरा है चौका, ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर और उसे कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए भेज दिया सीमारेखा के बाहर
अंदर आती फुलर गेंद बैट और पैड के बीच में से गई कीपर के पास, हालांकि इस बार दौड़ पड़े
अंतिम ओवर में रसल
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद ने अंदरूनी किनारा लिया और कीपर के पास गई, हालांकि रन नहीं लिया इस गेंद पर, यह दिल्ली को भारी पड़ सकता है क्योंकि अगले ओवर में अब चमीरा के पास स्ट्राइक होगी
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को डीप कवर प्वाइंट की ओर खेला, दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े थे विप्रज और अंत में गोता लगाकर ख़ुद को बचाया, टीवी अंपायर का रुख़ किया गया है हालांकि, टीवी अंपायर ने देखा कि बल्ला हल्का पोपिंग क्रीज़ के अंदर पहुंच गया था
लेकिन इस बार गेंद को प्वाइंट के ऊपर से जड़ दिया है, ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी और शरीर से दूर खेला लेकिन पूरी ताकत झोंक दी थी
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की गुड लेंथ गेंद को मिडविकेट की ओर प्रहार का प्रयास खड़े खड़े लेकिन जल्दी खेल बैठे और गेंद अंदरूनी हिस्से पर लगकर लेग साइड में लुढ़की, विप्रज खुद से काफ़ी निराश नज़र आए
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को कवर की ओर खेलने का प्रयास लेकिन गेंद ने बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड के ऊपर से निकल गई गेंद और मिल गया चौका
लेंथ गेंद को मिडविकेट की दिशा में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद ने अंदरूनी किनारा लिया बल्ले का और छोर बदल लिया
राणा ओवर द विकेट
12 गेंदों पर अब दिल्ली को जीत के लिए 38 रनों की दरकार है, यह ओवर निर्णायक साबित होगा इस मैच के लिए
कवर के ऊपर से खेला है विप्रज ने और बटोर लिया है छक्का, ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद थी और उसे खड़े खड़े खेला
लेग स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को फ़ाइन लेग की ओर खेलने का प्रयास घुटनों के बल झुककर लेकिन गेंद पैड से टकराई
फुलर गेंद और उसे लॉन्ग ऑन पर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
चमीरा नए बल्लेबाज़
हवा में है गेंद और कीपर ने लपक लिया है आगे आकर, अब वरुण हैट्रिक पर होंगे और कोलकाता को सिर्फ दो विकेट की दरकार, धीमी गति की लेंथ गेंद को लेग साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद ने लीडिंग एज लिया और हवा में खड़ी हो गई सामने
स्टार्क नए बल्लेबाज़
रिवर्स खेला लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट पर लपक लिया है नारायण ने, लेंथ गेंद थी और पहले ही इरादा कर लिया था रिवर्स खेलने का लेकिन इन फील्ड क्लियर नहीं कर पाए आशुतोष, अब यहां से कोलकाता ड्राइविंग सीट पर नज़र आ रही है
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला लेकिन गेंद दो टप्पे में गई फील्डर के पास
वरुण राउंड द विकेट
ऑफ स्टंप के बहाहर फुलर गेंद को गाइड करने का प्रयास थर्ड की ओर लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
लॉन्ग ऑफ के ऊपर से मारा है गेंद को, ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की फुलर गेंद थी और आशुतोष ने खड़े खड़े गेंद को खेला, एक हाथ छूट गया था लेकिन फिर भी गेंद काफ़ी दूर गई
ओवर 20 • DC 190/9