मैच (7)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (4)
Fantasy

DC vs KKR मैच के दौरान रहाणे और अक्षर को लगी चोट

रहाणे के अगले मैच से पहले फ़िट होने की संभावना, अक्षर ने बाद में की बल्लेबाज़ी

ESPNcricinfo स्टाफ़
30-Apr-2025 • 23 hrs ago
Axar Patel leaves the field injured, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025, Delhi, April 29, 2025

फ़िल्डिंग के दौरान अक्षर को लगी थी चोट  •  BCCI

मंगलवार रात दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुए मैच में दोनों टीमों के कप्तानों अक्षर पटेल और अजिंक्य रहाणे को फ़ील्डिंग के दौरान चोट लग गई। हालांकि अक्षर बाद में बल्लेबाज़ी के लिए आए और उनकी चोट कुछ अधिक गंभीर नहीं दिख रही, जबकि रहाणे के हाथ में पट्टी लगी रही और उसके बाद उनकी जगह सुनील नारायण ने कप्तानी की। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि KKR के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर बल्लेबाज़ी पारी के बाद एकादश से बाहर हो गए थे और उनकी जगह इंपैक्ट सब के रूप में वैभव अरोड़ा मैच में आए थे।
अक्षर को यह चोट तब लगी, जब वह KKR की पारी के 18वें ओवर के दौरान मिडविकेट पर फ़ील्डिंग कर रहे थे और रोवमन पॉवेल ने उनकी तरफ़ एक हिट मारा। इस शॉट को रोकने के लिए अक्षर ने फ़ुल डाइव लगाया, लेकिन उनका हाथ अभ्यास पिच पर रगड़ गया और वह दर्द से कराह उठे। इसके बाद फ़िज़ियो पैट्रिक फ़ारहाट मैदान पर आए और अक्षर, उनके साथ ही मैदान से बाहर चले गए।
हालांकि दूसरी पारी में अक्षर बल्लेबाज़ी के लिए आए और 23 गेंदों में 43 रन बनाए। लेकिन इस दौरान वह दर्द में दिखें, जिसे मैच के बाद उन्होंने ख़ुद स्वीकार किया। अक्षर ने कहा, "मेरी हथेली डाइव लगाने के दौरान प्रैक्टिस पिच पर रगड़ गई थी, जिससे वहां की चमड़ी छील गई। जब भी मैं गेंद को हिट कर रहा था, तो मुझे दर्द हो रहा था। लेकिन अच्छा है कि SRH के ख़िलाफ़ अगले मैच से पहले हमारे पास 3-4 दिन का ब्रेक है, तब तक उम्मीद है कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा।"
अक्षर की अनुपस्थिति में बाक़ी बचे 2.2 ओवरों में DC के उपकप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी ने कप्तानी की। DC का अगला मैच 5 मई को सनराइज़र्स हैदराबाद से हैदराबाद में है। DC की टीम भले ही यह मैच हार गई हो, लेकिन 10 मैचों में छह जीत के साथ वे अंक तालिका में अभी भी टॉप-4 में शामिल हैं।
वहीं, अगर रहाणे की बात की जाए तो उन्हें शॉर्ट कवर पर फ़ील्डिंग के दौरान यह चोट लगी, जब उन्होंने फ़ाफ़ डु प्लेसी का एक क़रारा शॉट रोकने का प्रयास किया। गेंद उनके हाथ से छिटककर मिड ऑफ़ की ओर गई, जबकि रहाणे तुरंत मैदान से बाहर चले गए।
इसके बाद वह फ़ील्ड पर नहीं आए और उनके हाथ में पट्टी लगी हुई दिखी। बाक़ी के बचे नौ ओवरों में नारायण ने कप्तानी की।
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए रहाणे ने कहा, "यह चोट उतनी गंभीर नहीं है और मैं जल्दी ही ठीक हो जाऊंगा।"
KKR के एक प्रतिनिधि ने ESPNcricinfo से बात करते हुए कहा कि शुरुआती आकलन में यह चोट अधिक गंभीर नहीं लग रही है, लेकिन फिर भी टीम के फ़िज़ियो प्रशांत पंचदा बुधवार सुबह इसकी जांच करेंगे।
वहीं प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आए KKR के ऑलराउंडर अनुकूल रॉय ने बताया कि उनको कुछ टांके लगे हैं, लेकिन यह दो-तीन दिन में ठीक हो जाएगा।
KKR का अगला मैच 4 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ कोलकाता में है। KKR की टीम को इस मैच में भले ही जीत मिली हो, लेकिन 10 मैचों में सिर्फ़ नौ अंकों के साथ वे सातवें स्थान पर हैं।