मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
रिपोर्ट

नारायण की फिरकी में उलझी DC, KKR का प्लेऑफ़ का सपना बरक़रार

एक समय DC की टीम काफ़ी अच्छी स्थिति में थी लेकिन नारायण ने तीन चटकाते हुए, मैच को KKR की तरफ़ मोड़ दिया

कोलकाता नाइट राइडर्स 204/9 (रघुवंशी 44, स्टार्क 3-43, अक्षर 2-27) ने दिल्ली कैपिटल्स 190/9 (डुप्लेसी 62, अक्षर 43, नारायण 3-29) को 14 रन से हराया
सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती अगर अपने रंग में हों तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को हराना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और KKR के बीच भी यही चीज़ देखने को मिली, जहां नारायण और वरुण ने कुल पांच विकेट चटकाए और KKR की टीम को एक वक़्त पर मुश्किल दिख रहे मैच में 14 रनों से जीत मिल गई।
IPL 2024 के बाद से जब नारायण और वरुण दोनों विकेट लेते हैं, तो KKR ने 15 में से 13 मैच जीते हैं। लेकिन जब दोनों खाली हाथ लौटते हैं, तो टीम ने 8 में से एक भी मैच नहीं जीता। यह आंकड़े इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की अहमियत बयां करते हैं।
इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए KKR की टीम ने कुल 204 रन बनाए थे, जिसमें अजिंक्य रहाणे, नारायण, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह का सामूहिक प्रयास शामिल था। इसके जवाब में DC की टीम सिर्फ़ 190 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। इस जीत के साथ KKR का प्लेऑफ़ में पहुंचने का सपना अभी भी बरकरार है।
KKR की टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए पावरप्ले के दौरान ही सिर्फ़ एक विकेट के नुक़सान पर 79 रन बना लिए थे। इस सीज़न यह उनका सबसे अच्छा पावरप्ले स्कोर था। हालांकि इसके बाद DC के स्पिनरों ने अच्छी वापसी की। साथ ही KKR की टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाती रही। अक्षर पटेल ने ख़ुद को आठवें ओवर में गेंदबाज़ी के लिए लाया और वहां से उन्होंने लगातार चार ओवर गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 27 रन देकर दो विकेट लिए।
इसके बाद रिंकू और रघुवंशी के बीच 61 रनों की अच्छी साझेदारी हुई। रिंकू ने 25 गेंदों में 36 और रघुवंशी ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए। 19वें ओवर तक KKR 195 के स्कोर पर पहुंच चुकी थी लेकिन अंतिम ओवर में मिचेल स्टार्क ने सिर्फ़ नौ रन देकर तीन विकेट निकाल लिए। इस ओवर के कारण KKR 210 रन के पार नहीं जा सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC की टीम ने पहले ही ओवर में अभिषेक पोरेल का विकेट गंवा दिया था। वह इस सीज़न पहला मैच खेल रहे अनुकूल रॉय का शिकार बने। सातवें ओवर तक करूण नायर और के एल राहुल भी पवेलियन लौट चुके थे और बोर्ड पर सिर्फ़ 60 रन थे।
ऐसे में DC की टीम को एक साझेदारी की ज़रूरत थी। वक़्त की नज़ाकत और परिस्थितियों को समझते हुए कप्तान अक्षर ने चोटिल बाएं हाथ के साथ कमाल की बल्लेबाज़ी की और फ़ाफ़ डुप्लेसी के साथ 76 रनों की साझेदारी की।
इस वक़्त ऐसा लगा कि DC आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जाएगी। दोनों बल्लेबाज़ वरुण और नारायण के ख़िलाफ़ काफ़ी अच्छी तरह से खेल रहे थे। अपने पहले दो ओवर में नारायण ने 19 रन ख़र्च कर दिए थे और वरुण के ख़िलाफ़ तीन ओवरों में 31 रन बनाए जा चुके थे।
लेकिन 14वें ओवर में नारायण ने अक्षर और इनफ़ॉर्म ट्रिस्टन स्टब्स को पवेलियन पहुंचा कर मैच का पासा पलट दिया। अपने आख़िरी दो ओवरों में नारायण ने सिर्फ़ 10 रन दिए और तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन पहुंचाया, जिसमें अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ डुप्लेसी का भी विकेट शामिल था। इसके बाद वरुण ने भी अपने आख़िरी ओवर में आक्रामक बल्लेबाज़ आशुतोष शर्मा को पवेलियन पहुंचा कर यह बता दिया कि KKR अभी भी प्लेऑफ़ की रेस में बना हुआ है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
KKR 100%
KKRDC
100%50%100%KKR पारीDC पारी

ओवर 20 • DC 190/9

विप्रज निगम b रसल 38 (19b 5x4 2x6 29m) SR: 200
W
KKR की 14 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RCB1183160.482
MI1174141.274
GT1073140.867
PBKS1063130.199
DC1064120.362
LSG105510-0.325
KKR104590.271
RR11386-0.780
SRH10376-1.192
CSK11294-1.117