हवा में गेंद और रसल ने लपक लिया है, एक कैच छूटा था मेंडिस का लेकिन इस बार ग़लती नहीं करेंगे रसल, यह सनराइज़र्स हैदराबाद की अब तक की सबसे बड़ी हार है, मिडिल और लेग में बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल किया था लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई और रसल ने दायीं ओर जाते हुए लपक लिया और कोलकाता के नाम यह जीत कर दी है
KKR vs SRH, 15वां मैच at कोलकाता, IPL, Apr 03 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही, अब मेरे सहयोगियों रंजीत, नीरज और मुझे दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
वैभव अरोड़ा - मैं पहले से ही तैयार होता हूं, मुझे पहले ही बता दिया जाता है कि मुझे कब गेंदबाज़ी करनी है और मैं देखता हूं कि गेंद को कितनी मदद मिल रही है। आज कल क्रिकेट काफ़ी बदल गया है और बल्लेबाज़ गेंदबाज़ों पर आक्रमण करते हैं इसलिए विकेट में कटर और यॉर्कर डालना ज़रूरी है। बल्लेबाज़ के हिसाब से लाइन और लेंथ भी एडजस्ट होता है। हमारा प्लान यही होता है कि हम सर्कल में अच्छी गेंदबाज़ी करें क्योंकि बाद में हमारे पास गेंदबाज़ी करने के लिए विश्व स्तरीय गेंदबाज़ हैं।
वैभव अरोड़ा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है
अजिंक्य रहाणे, कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स - यह मैच जीतना हमारे लिए ज़रूरी था। हम भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे लेकिन शुरुआत में हमने दो विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन जिस तरह से बल्लेबाज़ों ने बल्लेबाज़ी की वह हमारे लिए एक उदाहरण है और हम इसे आगे भी जारी रखना चाहेंगे। जब रिंकू और वेंकटेश बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो अंतिम पांच ओवर में हम यही चर्चा कर रहे थे कि 50-60 रन और बनाएं। हमने शुरुआत में सोचा था 170-80 रन इस विकेट पर पर्याप्त होंगे और हमने 20-30 रन बना लिए थे। वैभव ने पावरप्ले में दो अहम विकेट निकाले और नारायण और वरुण ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की।
11.13 pm अब प्रेज़ेंटेशन समारोह की ओर चलते हैं
Mustafa Moudi : "आज रात 11 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, सिर्फ 1 विकेट रहित रहा - सिमरजीत। आज रात 18 बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, सिर्फ एक शून्य पर आउट हुआ - सिमरजीत। उसके लिए यह कितना भूलने वाला दिन था !!"
पैट कमिंस, कप्तान सनराइज़र्स हैदराबाद - पारी के बीच में हमें लगा कि यह हासिल करने योग्य लक्ष्य है। गेंदबाज़ी के दौरान हमने काफ़ी रन दे दिए। फ़ील्डिंग में हमारा प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। यह एक लंबा टूर्नामेंट है। हां, हमारी शुरुआत अच्छी नहीं हुई है।
q10.56 pm सनराइज़र्स हैदराबाद को 201 का लक्ष्य मिला था लेकिन पावरप्ले में ही हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने टॉप ऑर्डर को पवेलियन लौटा दिया था और इसके बाद हैदराबाद की टीम संभल नहीे पाई। क्लासन ने बीच में बड़े शॉट्स खेले लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी। कोलकाता की पिच से आज स्पिन को भी मदद मिल रही थी इसलिए उनके सामने 201 का लक्ष्य काफ़ी मुश्किल नज़र आने लगा था। लेकिन कोलकाता ने बेहतरीन वापसी की है इस सीज़न, और हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है।
मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को सामने खेला और रसल ने दायीं ओर गोता लगाकर गेंद को रोका
मिडिल और लेग में बैकऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से लेग साइड में खेला
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को ऑफ साइड में प्रहार किया लेकिन गेंद हवा में खड़ी हुई, डीप प्वाइंट से रिंकू ने आगे की ओर दौड़ लगाई और गेंद एक टप्पे में पहुंची उनके पास
लेग सटंप के बाहर फुलर गेंद को जाने दिया कीपर के पास
ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को फ्रंटफुट से ऑफ साइड में खेला
मिडिल स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से डीप स्क्वायर लेग पर खेला
मिडिल और लेग में बैकऑफ लेंथ गेंद पड़ने के बाद लेग स्टंप के बाहर गई और अंपायर ने हाथ खोल लिए
ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर गुड लेंथ गेंद को शरीर से दूर खेला शॉर्ट थर्ड की ओर
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद पड़कर अंदर आई और पैड पर लगकर ऑफ साइड में लुढ़की
एक स्लिप और लेग स्लिप
क्लीन बोल्ड कर दिया है, अब हैट्रिक पर होंगे वरुण चक्रवर्ती, गुगली पर गच्चा खा गए और गेंद मिडिल स्टंप से टकरा गई, गुड लेंथ गेंद थी पड़कर अंदर आई और सिमरजीत सिंह ऑफ साइड में खेलने गए थे और अब यहां से KKR सिर्फ़ एक विकेट दूर जीत से
लॉन्ग ऑन पर लपके गए हैं कप्तान कमिंस, मिडिल और ऑफ में लेंथ गेंद को खड़े खड़े पुल किया लेकिन संपर्क अच्छा नहीं और फ़ील्डर ने हल्का आगे जाते हुए अंत में झुकते हुए कैच लपक लिया
गेंद अब वरुण चक्रवर्ती को दी गई है
नॉन सट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट लगी है, ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेलते ही भाग पड़े थे
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में खेला
कमिंस से उनकी टीम आज कुछ ऐसी पारी की उम्मीद कर रही होगी
बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लपके गए हैं, इस विकेट से सनराइज़र्स की अंतिम उम्मीद भी समाप्त हो गई है, धीमी गति की शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने गए थे लेकिन संपर्क बैठा नहीं पाए और गेंद हवा में उठ खड़ी हो गई और उसे फील्डर ने बायीं ओर लपक लिया
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की बैकऑफ लेंथ गेंद और उसे लॉन्ग ऑन की ओर खेला
लेंथ गेंद और इस बार डीप थर्ड की और गेंद गई एक टप्पे में फील्डर के पास
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को लेग साइड में खेलने गए थे लेकिन गेंद ने बल्ला का किनारा लिया और फाइन लेग की ओर चली गई और मिल गई चौका
इसी के साथ समय हुआ है टाइम आउट का
बैकऑफ लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर बैकफुट से
बैकऑफ लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला
ओवर 17 • SRH 120/10