मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

पर्पल कैप की रेस में KKR के अरोड़ा और वरुण का प्रवेश

ऑरेंज कैप की सूची जस की तस बनी हुई है और पूरन शीर्ष पर हैं

Varun Chakravarthy picked 3 for 22 off his four overs, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025, Kolkata, April 3, 2025

वरुण चक्रवर्ती ने SRH के ख़िलाफ़ तीन विकेट लिए  •  BCCI

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में कुछ अधिक बदलाव नहीं हुआ है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन 189 रनों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। शुरुआती दो मैचों में दो 70s के स्कोर करने के बाद उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ मंगलवार को 30 गेंदों में 75 का स्कोर किया था।
RCB के ख़िलाफ़ 36 गेंदों में 49 रन बनाने के बाद GT के साई सुदर्शन इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैँ। वह पूरन से सिर्फ़ तीन रन पीछे हैं। उन्होंने अपने पहले दो मैचों में क्रमशः 74 और 63 का स्कोर बनाया था।
इस सूची में तीसरा स्थान GT के ही जॉस बटलर का है, जिन्होंने बुधवार को RCB के ख़िलाफ़ मैच-जिताऊ 39 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। उनके नाम तीन पारियों में 172.91 के स्ट्राइक रेट से 166 रन हैं।
वहीं अगर पर्पल कैप की बात की जाए तो उसमें भी कुछ बदलाव नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्पिनर नूर अहमद तीन पारियों में नौ विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मिचेल स्टार्क का नंबर आता है, जो नूर से सिर्फ़ एक विकेट पीछे हैं। उन्होंने दो पारियों में एक पंजे के साथ आठ विकेट लिए हैं।
हालांकि तीसरे स्थान पर छह-छह विकेट के साथ छह खिलाड़ी हैं। GT के आर साई किशोर, RCB के जॉश हेज़लवुड, LSG के शार्दुल ठाकुर और CSK के ख़लील अहमद के साथ इस सूची में वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा शामिल हुए हैं।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट