मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पिछले मैच में केवल 116 रन पर ढेर होने के बाद, KKR ने SRH के खिलाफ कोलकाता में 200/6 का स्कोर बनाकर शानदार वापसी की। टीम ने तीसरे ओवर तक दोनों ओपनर खो दिए थे लेकिन रहाणे और आंगकृष रघुवंशी ने पारी को संजीवनी दी। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और रिंकु सिंह ने डेथ ओवर्स में आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का अंत शानदार तरीके से किया।
रहाणे ने कहा, "जब क्विंटन डी कॉक और सुनील नारायण आउट हो गए थे, तब हम सभी ने छह ओवर तक संयम बनाए रखने की बात की थी। हमनें इंटेंट बनाए रखते हुए क्रिकेटिंग शॉट खेलने पर ध्यान दिया। और फिर 10-11 ओवर के बाद हमारे पास विकेट थे, तो निचले क्रम के बल्लेबाज़ों को अधिक से अधिक रन बनाने का मौक़ा मिला।"
"यह मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और बड़े अंतर से जीतना भी बहुत जरूरी था। हमने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी की, लेकिन यह विकेट देखकर हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। कुल मिलाकर, मैं बल्लेबाज़ी यूनिट से बहुत ख़ुश हूं। पिछले दो मैच हमारे लिए अच्छे नहीं थे, लेकिन हमने अपनी ग़लतियों से बहुत कुछ सीखा है और अब हमें इस अनुभव को आगे बढ़ाना है।"
KKR की पारी का एक और महत्वपूर्ण पल वह था, जब रहाणे-रघुवंशी की साझेदारी 81 रन पर खत्म हुई और टीम का स्कोर 11 ओवर में 97/3 था। इसके बाद 10 गेंदों में रघुवंशी भी आउट हो गए और दो नए बल्लेबाज क्रीज पर आए। KKR के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण था, लेकिन वेंकटेश और रिंकु ने दिलेरी दिखाई। उन्होंने धीमी शुरुआत की, लेकिन फिर आख़िरी 5 ओवर में 78 रन बनाकर KKR को शानदार फिनिश दिया।
रहाणे ने कहा, "रिंकु और वेंकटेश जब बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो हमने बात की थी कि इस विकेट पर हम आखिरी 30 गेंदों में 50-60 रन बना सकते हैं। ये दोनों शानदार शॉट्स खेल सकते हैं और आज हमने देखा कि उन्होंने क्या कमाल किया।"
रहाणे ने अपनी गेंदबाज़ी आक्रमण, खासकर वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा की भी तारीफ़ की। अरोड़ा ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें ट्रैविस हेड, ईशान किशन और फिर हाइनरिक क्लासन के विकेट शामिल थे। जबकि राणा ने अभिषेक शर्मा का महत्वपूर्ण विकेट लिया और SRH का स्कोर 2.1 ओवर में 9/3 था।
रहाणे ने कहा, "वैभव और हर्षित को भी क्रेडिट जाता है। पावरप्ले में कठिन ओवर्स में गेंदबाजी करते हुए वैभव ने जो दो विकेट लिए, वह अद्भुत था। शुरुआत में, हमें लगा था कि इस विकेट पर 170-180 रन अच्छा स्कोर होगा। हमने 20-30 रन ज़्यादा बनाए। हमने देखा कि SRH के गेंदबाज स्लोअर बॉल्स का उपयोग कर रहे थे और विकेट थोड़ा ग्रिप रहा था। हमारे पास तीन बेहतरीन स्पिनर थे। अफ़सोस, मोईन गेंदबाज़ी नहीं कर पाए, लेकिन वरुण और सुनील ने शानदार गेंदबाज़ी की।"