वेंकटेश अय्यर, रघुवंशी और गेंदबाजों ने KKR को दिलाई SRH पर बड़ी जीत
SRH एक बार फिर अपने आक्रामक रवैये के कारण बुरी तरह फंस गई और केवल 120 के स्कोर पर ढेर हो गई।
नीरज पाण्डेय
03-Apr-2025
कोलकाता नाइट राइडर्स 200 पर 6 (वेंकटेश 60, अंगकृष 50 और मेंडिस चार पर 1) ने सनराइज़र्स हैदराबाद 120 ( क्लासन 33, मेंडिस 27 और अरोड़ा 29 पर 3) को 80 रन से हराया
IPL 2025 में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को लगातार तीसरी हार मिली है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पिछले मैच में मिली करारी से हार से सबक लेते हुए इस बार SRH को हार का स्वाद चखाया है। ईडन गार्डंस में खेले गए मैच को 80 रनों से जीतते हुए KKR ने सीज़न की दूसरी जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए KKR ने अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर के अर्धशतकों के दम पर 200/6 का स्कोर खड़ा किया था। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH एक बार फिर अपने आक्रामक रवैये के कारण बुरी तरह फंस गई और 16.4 ओवरों में केवल 120 के स्कोर पर ढेर हो गई।
टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करते हुए KKR ने पहले तीन ओवरों में ही सुनील नारायण और क्विंटन डी कॉक के विकेट गंवा दिए थे। यहां से अजिंक्य रहाणे ने काउंटर अटैक किया और ढीली गेंदों को स्टैंड में पहुंचाने लगे। उनका साथ युवा अंगकृष रघुवंशी ने दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। रहाणे ने 27 गेंदों में चार छक्कों की बदौलत 38 रन बनाए। रघुवंशी ने IPL में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, दोनों के विकेट लगातार मिल जाने के बाद SRH को वापसी की उम्मीद दिख रही थी।
यहां वेंकटेश ने केवल 25 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने 29 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की बदौलत 60 रन बनाए। रिंकू सिंह 17 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। SRH का कोई भी गेंदबाज़ एक से अधिक विकेट नहीं ले सका। लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH ने ट्रैविस हेड को और KKR ने वैभव अरोड़ा को इम्पैक्ट प्लेयर चुना। दूसरी गेंद पर ही हेड को आउट करके वैभव ने अपना इम्पैक्ट दिखाया। केवल नौ रन पर ही हेड, अभिषेक शर्मा और इशान किशन के विकेट गंवाकर SRH संकट में फंस चुकी थी।
नितीश कुमार रेड्डी (19), कमिंडु मेंडिस (27) और हाइनरिक क्लासन (33) ने कोशिश की, लेकिन बड़े लक्ष्य के दबाव में आउट हो गए। वैभव अरोड़ा ने 29 रन देकर तीन विकेट लिया जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था।