रिपोर्ट

मारक्रम और पूरन के आक्रमण का तोड़ नहीं ढूंढ सके GT के गेंदबाज़

गेंदबाज़ों के सफल प्रदर्शन के बाद दोनों ही बल्‍लेबाज़ों ने लखनऊ में लाई रनों की आंधी

पहले 10 ओवर तक जब एक भी विकेट नहीं गिरा था और साई सुदर्शन-शुभमन गिल की जोड़ी 100 रन बोर्ड पर टांग चुकी थी तब लग रहा था कि आखिर क्‍यों लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया है, लेकिन इन 10 ओवरों के बाद पूरे मैच में LSG का दबदबा दिखा। गेंदबाज़ों के दम पर पहले विरोधी टीम को 180 रनों पर रोक दिया और बाद में ऐडन मारक्रम (58) और निकोलस पूरन (61) ने लखनऊ के मैदान पर रनों की आंधी ला दी। लक्ष्‍य पाने से कुछ समय पहले मारक्रम और पूरन काम निपटाने से पहले जरूर आउट हो गए लेकिन LSG छह विकेट से मैच जीत गई
180 रनों का पीछा करने उतरी LSG के लिए इस मैच में कप्‍तान ऋषभ पंत ओपनिंग पर उतरे क्‍योंकि उनके मुख्‍य ओपनर मिचेल मार्श बेटी की तबीयत ख़राब होने की वजह से यह मैच नहीं खेल रहे थे। पंत ने मारक्रम के साथ मिलकर विन पावरप्‍ले, विन मैच के फ़ॉर्मूले पर काम किया और अंधाधुंध रन बरसाते हुए टीम को पावरप्‍ले में 61 रनों तक पहुंचा दिया। हालांक‍ि पंत इस बार भी मात्र 21 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि दूसरे छोर पर मारक्रम का आक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा था। वह जल्‍दी 26 गेंद पर अपने अर्धशतक तक पहुंच गए। GT के लिए एक तरह से पंत का विकेट लेना गले की हड्डी बन गया क्‍योंकि इसके बाद आए पूरन ने एकाना में बल्‍ले की गूंज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। साई किशोर के एक ओवर में पूरन ने 24 रन निकाल दिए, जिसमें तीन छक्‍के और एक चौका शामिल था। जब टीम को 54 रन की ज़रूरत थी तब मारक्रम ने प्रसिद्ध कृष्‍णा की गेंद पर अपना विकेट जरूर गंवा दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पूरन ने 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जिसमें छह छक्‍के लगाए थे। कुछ ही घंटे की देरी के बाद उन्‍होंने साई सुदर्शन से ऑरेंज कैप वापस ले ली।
इससे पहले GT के ओपनरों गिल (60) और सुदर्शन (56) ने LSG के गेंदबाज़ों की कठिन परीक्षा ली। दोनों ने पहले पावरप्‍ले में जमकर रन लूटकर 54 रन बनाए और 10 ओवरों में ही टीम को 103 रनों तक पहुंचा दिया, लेकिन इसके बाद जैसे ही गिल आउट हुए बल्‍लेबाज़ों का आना जाना चलता रहा। सुदर्शन ने अर्धशतक लगाकर पूरन से ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली थी। इस बीच उन्‍होंने सात रनों के अंदर तीन विकेट गंवा दिए। लेकिन अंत में रदफ़ोर्ड के आक्रमण की वजह से 180 रन तक पहुंचने में कामयाब रहे। यह GT की LSG के ख़‍िलाफ़ छह मैचों में केवल दूसरी हार है। इस जीत के साथ LSG अंक तालिका में छह मैचों में चार जीत के साथ तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
जीत की संभावना
LSG 100%
GTLSG
100%50%100%GT पारीLSG पारी

ओवर 20 • LSG 186/4

LSG की 6 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
LSG पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
PBKS1494190.372
RCB1494190.301
GT1495180.254
MI1486161.142
DC1476150.011
SRH146713-0.241
LSG146812-0.376
KKR145712-0.305
RR144108-0.549
CSK144108-0.647