एक और विकेट अंदर आती गेंद पूरी तरह से चूक गए, पगबाधा आउट हो गए
IND लेजेंड्स vs SL लेजेंड्स, फ़ाइनल at Raipur, रोड सेफ़्टी, Oct 01 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही। मेरे साथी देबायन सेन और मुझे अब इजाजत दीजिए। शुभ रात्रि।
तिलकरत्ने दिलशान, प्लेयर ऑफ द सीरीज हम आज का लक्ष्य हासिल कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हमने कई कैच छोड़े, जबकि नमन ने बहुत अच्छी पारी खेली। पिछले साल हमारे पास कई युवा थे लेकिन इस बार मैं भी थोड़ा सा फीका पड़ गया हूं, उम्मीद है हम अगले साल बेहतर करेंगे।
नमन ओझा, प्लेयर ऑफ द मैच यह पारी मेरे लिए बहुत खास है और यह मेरे दिल के करीब हमेशा रहेगी। दो मैच पहले सचिन तेंदुलकर (पाजी) ने मुझे कुछ अहम बातें बोली थी, इसके बाद अगले दो मैच में इसको अमलीजामा पहनाने में कामयाब हुआ। विनय कुमार के साथ साझेदारी अच्छी रही। वहीं सचिन पाजी और युवराज सिंह पाजी के साथ खेलकर बेहद अच्छा लगा।
12:35 am भारतीय लेजेंड्स टीम बन गई है इस रोड सेफ्टी ट्रॉफी की चैंपियन एक बार दोबारा से, जिन्हें पिछले सीजन हराया उन्हीं को 33 रनों से हराकर। नमन ओझा आपका जवाब नहीं, काम का शतक लगाया था, इसके बाद विनय कुमार के तीन और अभिमन्यु मिथुन के दो विकेट नतीजा, भारतीय टीम जीत गई। हालांकि इस बीच जयरत्ना के अर्धशतक को नहीं भुलाया जा सकता है।
चूक गए और पगबाधा हो गए, ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, अंदर आती गेंद, स्लॉग स्वीप करना चाहते थे लेकिन गेंद इतना अंदर आई कि बल्ले को छू ही नहीं सकी और सीधा पैड पर जाकर लग गई
एक और बार वही शॉट, इस बार मिला है चौका, कमाल की बल्लेबाजी, कुछ अलग करते हुए जयरत्ना, भारत के खेमे में दिक्कत की लकीरें
छक्का लगा दिया है इस बार, पहले से ही शफल करके ऑफ स्टंप पर आ गए थे, ऑफ स्टंप की गुड लेंथ, और एक तरह से पुल मार दिया गेंद की लाइन में आकर, फाइन लेग की दिशा में लंबा छक्का
ऑफ स्टंप के करीब धीमी गति की गुड लेंथ, लांग ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश लेकिन पूरी तरह से चूके
पांचवें स्टंप पर लोअर फुल टॉस, धकेल दिया है डीप मिडविकेट की ओर
पैरों पर फुलर, बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करके सिंगल चुराया, शॉर्ट फाइन लेग ने बायीं ओर जाकर रोकी गेंद
लेग स्टंप के बाहर धीमी गति की फुलर, ग्लांस का प्रयास लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, गेंदबाज के बायीं ओर धकेला, गेंदबाज ने जाकर रोकी गेंद एक हाथ से
बोल्ड कर दिया है अभिमन्यु मिथुन ने, पैरों पर आती हुई फुलर, लांग ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश में गए थे लेकिन मिस कर गए और गेंद सीधा जाकर लेग स्टंप को ले उड़ी
कंंधे की ओर आती हुई धीमी गति की बाउंसर, शरीर तक आते हुए लेग स्टंप के बाहर पहुंची, अंपायर ने कहा वाइड
कुछ अलग करना चाहते थे और आउट पांचवें स्टंप पर लोअर फुल टॉस, शफल करके लैप लगाने का प्रयास लेकिन सीधा शॉर्ट फाइन लेग के हाथों में थमा बैठे गेंद को, जाना होगा यहां पर उदावट्टे को एक अच्छी पारी खेलने के बाद पवेलियन
पांचवें स्टंप पर लोअर फुल टॉस, वाइड यॉर्कर का प्रयास था, स्लाइज कर दिया है एक हाथ से बैकवर्ड प्वाइंट के सिर के ऊपर से, आसानी से मिल गया है यह चौका
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, स्लॉग करने का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच से निकल गई बाउंड्री की ओर
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, बिना टाइम के स्लॉग किया है वाइड लांग ऑन की दिशा पर, एक ही रन मिल पाएगा
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, धीमी गति की गुड लेंथ, नीची भी रही, स्लॉग करने का प्रयास लेकिन कामयाब नहीं हो पाए
कैच टपका दिया है यहां पर, मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, स्लॉग करके डीप मिडविकेट पर छक्का लगाने की कोशिश, लेकिन मिथुन ने कैच को टपका दिया
अरे भाई लेकिन आप राउंड द विकेट आकर फुल टॉस डालेंगे तो यह तो आसान शॉट होगा ही ना, आसानी से स्कूप कर दिया है फाइन लेग की दिशा में, गेंद भी बाउंड्री के पार ही जाकर गिरी
राउंड द विकेट हैं विनय कुमार
पांचवें स्टंप पर फुल टॉस लेकिन कमर के ऊपर, फारवर्ड प्वाइंट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
पांचवें स्टंप पर धीमी गति की यॉर्कर, डीप प्वाइंट पर धकेलकर दो रन चुरा लिए हैं, थ्रो वहां से इतना अच्छा नहीं आया
विनय कुमार आए हैं गेंदबाजी पर