परिणाम
फ़ाइनल (N), रायपुर, October 01, 2022, रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज़
पिछलाअगला

IND लेजेंड्स की 33 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
108* (71) & 2 stumpings
naman-ojha
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
192 runs • 5 wkts
tillakaratne-dilshan
नई
SL-L
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही। मेरे साथी देबायन सेन और मुझे अब इजाजत दीजिए। शुभ रात्रि।

तिलकरत्‍ने दिलशान, प्‍लेयर ऑफ द सीरीज हम आज का लक्ष्‍य हासिल कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हमने कई कैच छोड़े, जबकि नमन ने बहुत अच्‍छी पारी खेली। पिछले साल हमारे पास कई युवा थे लेकिन इस बार मैं भी थोड़ा सा फीका पड़ गया हूं, उम्‍मीद है हम अगले साल बेहतर करेंगे।

नमन ओझा, प्‍लेयर ऑफ द मैच यह पारी मेरे लिए बहुत खास है और यह मेरे दिल के करीब हमेशा रहेगी। दो मैच पहले सचिन तेंदुलकर (पाजी) ने मुझे कुछ अहम बातें बोली थी, इसके बाद अगले दो मैच में इसको अमलीजामा पहनाने में कामयाब हुआ। विनय कुमार के साथ साझेदारी अच्‍छी रही। वहीं सचिन पाजी और युवराज सिंह पाजी के साथ खेलकर बेहद अच्‍छा लगा।

12:35 am भारतीय लेजेंड्स टीम बन गई है इस रोड सेफ्टी ट्रॉफी की चैंपियन एक बार दोबारा से, जिन्‍हें पिछले सीजन हराया उन्‍हीं को 33 रनों से हराकर। नमन ओझा आपका जवाब नहीं, काम का शतक लगाया था, इसके बाद विनय कुमार के तीन और अभिमन्‍यु मिथुन के दो विकेट नतीजा, भारतीय टीम जीत गई। हालांकि इस बीच जयरत्‍ना के अर्धशतक को नहीं भुलाया जा सकता है।

18.5
W
विनय कुमार, प्रसाद को, आउट

एक और विकेट अंदर आती गेंद पूरी तरह से चूक गए, पगबाधा आउट हो गए

धम्मिका प्रसाद lbw b विनय कुमार 0 (1b 0x4 0x6) SR: 0
18.4
W
विनय कुमार, जयरत्ने को, आउट

चूक गए और पगबाधा हो गए, ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, अंदर आती गेंद, स्‍लॉग स्‍वीप करना चाहते थे लेकिन गेंद इतना अंदर आई कि बल्‍ले को छू ही नहीं सकी और सीधा पैड पर जाकर लग गई

ईशान जयरत्ने lbw b विनय कुमार 51 (22b 4x4 4x6) SR: 231.81
18.3
4
विनय कुमार, जयरत्ने को, चार रन

एक और बार वही शॉट, इस बार मिला है चौका, कमाल की बल्‍लेबाजी, कुछ अलग करते हुए जयरत्‍ना, भारत के खेमे में दिक्‍कत की लकीरें

18.2
6
विनय कुमार, जयरत्ने को, छह रन

छक्‍का लगा दिया है इस बार, पहले से ही शफल करके ऑफ स्‍टंप पर आ गए थे, ऑफ स्‍टंप की गुड लेंथ, और एक तरह से पुल मार दिया गेंद की लाइन में आकर, फाइन लेग की दिशा में लंबा छक्‍का

18.1
विनय कुमार, जयरत्ने को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब धीमी गति की गुड लेंथ, लांग ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश लेकिन पूरी तरह से चूके

ओवर समाप्त 188 रन • 2 विकेट
SL-L: 152/8CRR: 8.44 RRR: 22.00
ईशान जयरत्ने41 (18b 3x4 3x6)
नुवन कुलसेकरा1 (2b)
अभिमन्यु मिथुन 4-0-28-2
रंगनाथ विनय कुमार 3-0-28-1
17.6
1
मिथुन, जयरत्ने को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, धकेल दिया है डीप मिडविकेट की ओर

17.5
1
मिथुन, कुलसेकरा को, 1 रन

पैरों पर फुलर, बैकवर्ड स्‍क्‍वायर लेग की ओर फ्लिक करके सिंगल चुराया, शॉर्ट फाइन लेग ने बायीं ओर जाकर रोकी गेंद

17.5
1w
मिथुन, कुलसेकरा को, 1 वाइड

लेग स्‍टंप के बाहर धीमी गति की फुलर, ग्‍लांस का प्रयास लेकिन बल्‍ले से संपर्क नहीं

17.4
मिथुन, कुलसेकरा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, गेंदबाज के बायीं ओर धकेला, गेंदबाज ने जाकर रोकी गेंद एक हाथ से

17.3
W
मिथुन, इसुरु को, आउट

बोल्‍ड कर दिया है अभिमन्‍यु मिथुन ने, पैरों पर आती हुई फुलर, लांग ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश में गए थे लेकिन मिस कर गए और गेंद सीधा जाकर लेग स्‍टंप को ले उड़ी

इसुरु उदान b मिथुन 0 (1b 0x4 0x6) SR: 0
17.3
1w
मिथुन, इसुरु को, 1 वाइड

कंंधे की ओर आती हुई धीमी गति की बाउंसर, शरीर तक आते हुए लेग स्‍टंप के बाहर पहुंची, अंपायर ने कहा वाइड

17.2
W
मिथुन, उदावट्टे को, आउट

कुछ अलग करना चाहते थे और आउट पांचवें स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, शफल करके लैप लगाने का प्रयास लेकिन सीधा शॉर्ट फाइन लेग के हाथों में थमा बैठे गेंद को, जाना होगा यहां पर उदावट्टे को एक अच्‍छी पारी खेलने के बाद पवेलियन

महेला उदावट्टे c इरफ़ान b मिथुन 26 (19b 3x4 0x6) SR: 136.84
17.1
4
मिथुन, उदावट्टे को, चार रन

पांचवें स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, वाइड यॉर्कर का प्रयास था, स्‍लाइज कर दिया है एक हाथ से बैकवर्ड प्‍वाइंट के सिर के ऊपर से, आसानी से मिल गया है यह चौका

ओवर समाप्त 1716 रन
SL-L: 144/6CRR: 8.47 RRR: 17.33
ईशान जयरत्ने40 (17b 3x4 3x6)
महेला उदावट्टे22 (17b 2x4)
रंगनाथ विनय कुमार 3-0-28-1
अभिमन्यु मिथुन 3-0-20-0
16.6
4
विनय कुमार, जयरत्ने को, चार रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, स्‍लॉग करने का प्रयास लेकिन गेंद बल्‍ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच से निकल गई बाउंड्री की ओर

16.5
1
विनय कुमार, उदावट्टे को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, बिना टाइम के स्‍लॉग किया है वाइड लांग ऑन की दिशा पर, एक ही रन मिल पाएगा

16.4
विनय कुमार, उदावट्टे को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, धीमी गति की गुड लेंथ, नीची भी रही, स्‍लॉग करने का प्रयास लेकिन कामयाब नहीं हो पाए

16.3
1
विनय कुमार, जयरत्ने को, 1 रन

कैच टपका दिया है यहां पर, मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, स्‍लॉग करके डीप मिडविकेट पर छक्‍का लगाने की कोशिश, लेकिन मिथुन ने कैच को टपका दिया

16.2
6
विनय कुमार, जयरत्ने को, छह रन

अरे भाई लेकिन आप राउंड द विकेट आकर फुल टॉस डालेंगे तो यह तो आसान शॉट होगा ही ना, आसानी से स्‍कूप कर दिया है फाइन लेग की दिशा में, गेंद भी बाउंड्री के पार ही जाकर गिरी

राउंड द विकेट हैं विनय कुमार

16.2
2nb
विनय कुमार, उदावट्टे को, (नो बॉल) 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर फुल टॉस लेकिन कमर के ऊपर, फारवर्ड प्‍वाइंट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया

16.1
2
विनय कुमार, उदावट्टे को, 2 रन

पांचवें स्‍टंप पर धीमी गति की यॉर्कर, डीप प्‍वाइंट पर धकेलकर दो रन चुरा लिए हैं, थ्रो वहां से इतना अच्‍छा नहीं आया

विनय कुमार आए हैं गेंदबाजी पर

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SL लेजेंड्स पारी
<1 / 3>

रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज़

टीमMWLअंकNRR
SL-L540182.123
AUS-L531141.056
IND-L520142.886
WI-L521120.434
NZ-L51110-1.370
SA-L5128-0.353
BAN-L5042-1.823
ENG-L5042-2.517