मैच (18)
आईपीएल (2)
PAK v WI [W] (2)
BAN v IND (W) (1)
NEP vs WI [A-Team] (1)
Bangladesh vs Zimbabwe (1)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (2)
County DIV2 (3)
Qosh Tepa T20 (2)
परिणाम
पहला टेस्ट, मोहाली, March 04 - 06, 2022, श्रीलंका का भारत दौरा

भारत की पारी और 222 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
175*, 5/41 & 4/46
ravindra-jadeja
प्रीव्यू

कोहली के 100वें मैच में कमाल करने उतरेगा भारत

पुजारा और रहाणे के बाहर होने के बाद पहला टेस्ट खेलेगा भारत

बड़ी तस्वीर

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के उपविजेता, मौजूदा विश्व टेस्ट रैकिंग में नंबर दो की टीम और मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल टॉपर के साथ कल से टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है। यही नहीं कल का टेस्ट विराट कोहली के लिए उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट होगा। सचिन तेंदुलकर के रिटायर होने के बाद कोहली विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि उनका हालिया फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है।
आज-कल खेले जा रहे क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में कुछ अलग ही रहा है। इसमें खिलाड़ियों और स्टाफ़ को बायो-बबल में रहना होता है। मीडिया को टीम के तैयारियों के देखने के लिए अनुमति नहीं मिलती है। फ़ैंस स्टेडियम के सामने खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए नहीं खड़े हो सकते हैं।
इसके अलावा बायो बबल वाली क्रिकेट में शायद खिलाड़ियों का थकान भी एक प्रमुख मुद्दा रहा है। इसके साथ ही कोरोना काल में द्विपक्षीय सीरीज़ में काफ़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिला है। 2021 में महामारी के बावजूद 233 अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय मैच खेले गए, जिनमें से 132 मैच टी20 थे।
ज़रा श्रीलंका के कार्यक्रम को देखें: एक रविवार को वे मेलबर्न में एक टी20 खेल रहे हैं, अगले रविवार तक उन्होंने भारत में तीन टी20 श्रृंखला पूरी कर ली और अगले रविवार को एक टेस्ट का तीसरा दिन होगा। भारत भी कम व्यस्त नहीं है: पिछले साल एक समय पर, उनके पास दो अंतर्राष्ट्रीय टीमें थीं, जो दो अलग-अलग देशों के दौरे पर थी।
कुछ लोग यह कह सकते हैं कि श्रीलंका ने अभी तक भारत में एक भी टेस्ट नहीं जीता है। पिछले 10 सालों में भारत ने ज़्यादातर टॉप 3 टीमों के साथ ही मैच खेला है। वहीं श्रीलंका के साथ भारत ने अपनी धरती पर सिर्फ़ 3 टेस्ट खेले हैं। श्रीलंका के अलावा सिर्फ़ अफ़ग़ानिस्तान ही ऐसी टीम है जिन्होंने उनसे कम टेस्ट भारत में खेला हो।
क्या होगा जब ऐसे सीरीज़ में कुछ रोमांचक मैच देखने को मिले। भारत एक नए कप्तान के साथ कल के मैच में उतर रहा है। साथ ही टीम में अब मिडिल ऑर्डर में कुछ नए चेहरे भी देखने को भी मिलेंगे। 2012 के बाद पहली बार भारत चेतेश्वर पुजारा या अजिंक्य रहाणे के बिना कोई टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।
उपकप्तान जसप्रीत बुमराह घरेलू धरती पर अपना तीसरा टेस्ट खेलेंगे विराट कोहली उस मुकाम तक पहुंचेंगे जो केवल 71 खिलाड़ियों ने हासिल किया है और वह अपना 71 वां शतक बनाने करने की उम्मीद कर रहे होंगे।
लसिथ एम्बुलदेनिया अपने 13 टेस्टों में 5 विकेट लिए हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम के दूसरे स्पिनर प्रवीण जयाविक्रमा का टेस्ट क्रिकेट में 18 का औसत है। हालांकि उन्होंने अब तक सिर्फ़ तीन टेस्ट खेले हैं। श्रीलंका के युवा बल्लेबाज़ पथुम निसंका का घरेलू क्रिकेट में 63.72 का औसत है। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने हालिया समय में टेस्ट क्रिकेट के सबसे शानदार सलामी बल्लेबाज़ों में से एक हैं।
श्रीलंका का गेंदबाज़ी आक्रमण सुरंगा लकमल, दो विशेषज्ञ स्पिनर, धनंजय डीसिल्वा और परिस्थितियों के आधार पर एक अतिरिक्त विशेषज्ञ सीमर या स्पिनर होगा। उन्हें इस सीरीज़ को रोमांचक बनाने के लिए भारत का 20 विकेट लेना अति आवश्यक होगा।

हालिय फ़ॉर्म

भारत हार, हार, जीत,जीत, ड्रॉ
श्रीलंका जीत, जीत, जीत, ड्रॉ, ड्रॉ

चर्चा में

वह अब कप्तान नहीं हैं, उन्होंने 2019 से कोई शतक नहीं बनाया है। लेकिन यह विराट कोहली का मैच है। तीनों फ़ॉर्मेट में खेलते हुए 100 टेस्ट में खेलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
दिमुथ करूणारत्ने एकमात्र ऐसे श्रीलंकाई खिलाड़ी है, जो इस समय विश्व एकादश में जगह बनाने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा टीम में लसिथ एम्बुलडेनिया हैं, जो भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं।

टीम न्यूज़

आर अश्विन टीम में आराम से फ़िट बैठते हैं। इसके अलावा टीम में नंबर तीन और नंबर पांच बल्लेबाज़ के रूप में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और हनुमा विहारी के रूप में कोई दो खेल सकते हैं। यह स्थान चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बाहर होने से खाली हुआ है। टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह दो में से एक तेज़ गेंदबाज़ होंगे, जबकि दूसरा स्थान मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव में से कोई एक भरेगा। वहीं दूसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और जयंत यादव में से कोई एक खेल सकता है।
भारत (संभावित) 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 मयंक अग्रवाल, 3 शुभमन गिल/हनुमा विहारी 4 विराट कोहली, 5 श्रेयस अय्यर, 6 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7 रवींद्र जाडेजा, 8 आर अश्विन, 9 जयंत यादव/ कुलदीप यादव 10 मोहम्मद सिराज/ मोहम्मद शमी/ उमेश यादव, 11 जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका (संभावित) 1 दिमुथ करूणारत्ने (कप्तान), 2 लाहिरू थिरिमाने, 3 पथुम निसंका, 4 एंजेलो मैथ्यूज, 5 धनंजय डिसिल्वा, 6 दिनेश चांडीमल/ चरिथ असलंका, 7 निरोशन दिकवेला (विकेटकीपर), 8 सुरंगा लकमल, 9 लसिथ एम्बुलडेनिया, 10 प्रवीण जयविक्रमा/ विश्वा फ़र्नांडो, 11 लाहिरू कुमारा

पिच और परिस्थितियां

रोहित शर्मा ने कहा है कि मोहाली की पिच परंपरागत होने वाली है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनरों को मदद मिलेगी। पंजाब में अभी बसंत का मौसम है, ठंड सुबह के साथ दोपहर गर्म होने वाली है। मैच के दौरान बारिश का कोई अनुमान नहीं है।

आंकड़ें

अगर विराट कोहली 38 रन बनाते हैं, तो वह टेस्ट में 8000 रन बनाने वाले 29वें बल्लेबाज़ और 14वें सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन जाएंगे।
आर अश्विन के नाम 430 विकेट हैं और वह इस मैच में कपिल देव, रिचर्ड हैडली, डेल स्टेन और रंगाना हेराथ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के दया सागर ने किया है

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप