मैच (23)
IND vs BDESH (1)
CPL 2024 (3)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
AFG vs SA (1)
SL vs NZ (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
PAK vs SA [Women] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG v AUS (1)
RHF Trophy (1)
IND U19s vs AUS U19 (1)
परिणाम
24वां मैच, Southampton, August 10, 2024, The Hundred Men's Competition

ब्रेव की 2 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
45 (23)
kieron-pollard
रिपोर्ट

पोलार्ड ने राशिद की गेंद पर लगाए लगातार पांच छक्के

राशिद द हंड्रेड के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज़ बने हैं, जिनकी पांचों गेंदों पर छक्के लगे

Kieron Pollard struck a vital 37 off 22 ball, Northern Superchargers vs Southern Brave, Men's Hundred, Headingley, July 30, 2024

पोलार्ड ने 23 गेंदों में 45 रन बनाए  •  PA Photos/Getty Images

वेस्टइंडीज़ के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान में मुंबई इंडियंस के सहायक कोच कायरन पोलार्ड ने राशिद ख़ान पर लगातार पांच छक्के लगाए हैं। ये छक्के उन्होंने द हंड्रेंड में सदर्न ब्रेव के लिए ट्रेंट रॉकेट्स के ख़िलाफ़ मारे, जिससे उनकी टीम को एक रोचक मुक़ाबले में दो विकेट की जीत हासिल हुई।
पोलार्ड ने यह कारनामा पारी के 17वें सेट में किया। उस समय ब्रेव की टीम 80 गेंदों में 6 विकेट के नुक़सान पर 78 रन बनाकर खेल रही थी। उस समय पोलार्ड भी संघर्ष कर रहे थे और पहली 14 गेंदों पर सिर्फ़ छह रन ही बना पाए थे। तब जीत मेज़बानों के हाथ से फिसलती नज़र आ रही थी। लेकिन इसके बाद पोलार्ड ने राशिद की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर ब्रेव की उम्मीदों को ज़िंदा कर दिया।
उन्होंने राशिद की गुगली और अंदर आती गेंदों पर दो छक्का डीप मिडविकेट पर, दो छक्का लांग ऑफ़ पर और एक छक्का एक्स्ट्रा कवर पर लगाया। पोलार्ड की इस धुआंधार बल्लेबाज़ी का राशिद की विश्व स्तरीय गेंदबाज़ी के पास कोई जवाब नहीं था।
पोलार्ड ने यह कारनामा पहली बार नहीं किया है। इससे पहले वह मार्च 2021 में भी ऐसा कर चुके हैं, जब उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ T20I में अकीला धनंजय के ख़िलाफ़ लगातार छह छक्के लगाए थे।
हालांकि पोलार्ड 23 गेंदों पर 45 रन बनाकर रन आउट हो गए, लेकिन क्रिस जॉर्डन ने एक गेंद शेष रहते चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस जीत के चलते अंक तालिका में ब्रेव के अंक शीर्ष पर मौजूद ओवल इनविंसिबल्स के बराबर हो गए।
मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, "मैंने धीमी शुरुआत की थी लेकिन यह पिच वैसी नहीं थी कि आप जाते ही बड़े शॉट्स खेलने लग जाएं। इसलिए मैंने प्रहार करने के लिए गेंदबाज़ को पिक करने का फ़ैसला किया। मैंने राशिद के ख़िलाफ़ काफ़ी खेला है और उन्होंने मुझे कई बार आउट भी किया है। मुझे पता था कि वो कौन सी लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करेंगे।"
"अगर वो फ़ुलर गेंद डालते तब मैं अपनी स्ट्रेंथ को बैक करते हुए सीधा सामने की ओर प्रहार करता। और उन्होंने तीन गेंद इसी लेंथ पर डाली और वो तीनों ही गेंदें मेरे पाले में थीं। मुझे अधिक से अधिक रन बटोरने थे। राशिद एक विश्वस्तरीय गेंदबाज़ हैं, लेकिन यह उन दिनों में से एक दिन था जब मुझे जीत हासिल हुई," पोलार्ड ने अपनी बातों को समाप्त किया।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ब्रेव पारी
<1 / 3>

The Hundred Men's Competition

टीमMWLअंकNRR
OI-M862120.893
BP-M862120.402
SB-M852110.595
NSC-M85211-0.453
TR-M84480.348
WF-M8246-0.215
MO-M8172-0.886
LS-M8172-0.975