विश्व कप क्वालिफ़ायर से बाहर होने के बाद आयरलैंड के कप्तान बैलबर्नी का इस्तीफ़ा
वनडे और टी20 की कप्तानी से दिया इस्तीफ़ा, टेस्ट के कप्तान बने रहेंगे
ESPNcricinfo स्टाफ़
05-Jul-2023

एंडी बैलबर्नी 2019 से आयरलैंड के कप्तान थे • ICC via Getty Images
विश्व कप क्वालीफ़ायर से बाहर होने के बाद आयरलैंड के कप्तान एंडी बैलबर्नी ने सीमित ओवर की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया है। 2019 में टीम का कमान संभालने के बाद बैलबर्नी ने चार टेस्ट, 33 वनडे और 52 टी20 मैचों में आयरलैंड का नेतृत्व किया है। वह टेस्ट मैचों में टीम के कप्तान बने रहेंगे।
क्रिकेट आयरलैंड द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज़ में उन्होंने कहा, "काफ़ी सोच-विचार करने के बाद मैंने वनडे और टी20 की कप्तानी से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है। पिछले कुछ सालों में इस टीम की अगुवाई करना मेरे लिए सम्मान की बात थी और मुझे समर्थन करने के लिए मैं अपने खिलाड़ियों, कोचों, क्रिकेट आयरलैंड और समर्थकों का धन्यवाद करता हूं।"
सलामी बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग, बैलबर्नी के बाद टीम की कमान संभालेंगे, वहीं बैलबर्नी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। छह में से तीन जीत के साथ आयरलैंड क्वालिफ़ायर में सातवें स्थान पर रही थी।
आयरलैंड को फ़िलहाल 20 जुलाई से शुरु हो रहे टी20 विश्व कप यूरोपियन क्वालिफ़ायर में भाग लेना है। इसके बाद अगस्त में टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए घर में भारत से भिड़ना है। सितंबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए टीम पड़ोसी इंग्लैंड का दौरा करेगी।