मैच (23)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

धर्मशाला के अनुकूल मौसम में अर्शदीप ने दिखाया अपने स्विंग का जादू

अर्शदीप की दोनों ओर स्विंग होती गेंदबाज़ी के शानदार स्पेल ने शुरू में ही बदल दिया मैच का रूख़

निखिल शर्मा
05-May-2025 • 3 hrs ago
Arshdeep Singh goes up in appeal against Nicholas Pooran, Punjab Kings vs Lucknow Super Giants, IPL 2025, Dharamsala, May 4, 2025

Arshdeep Singh ने पावरप्ले में की धारदार गेंदबाज़ी  •  Getty Images

धर्मशाला में सुबह बारिश के बाद जिस तरह की ठंड थी, उससे मौसम इंग्‍लैंड की सर्द हवाओं के जैसा हो चला था और सभी की तरह रिपोर्टर को भी अर्शदीप सिंह की स्विंग होती गेंद दिमाग़ में बार-बार घर कर रही थी। रिपोर्टर जब प्रेस बॉक्‍स पहुंचा तो ऐसी जगह पर उसे जगह मिली, जहां पर मैच से पहले प्रैक्टिस पिच पर अर्शदीप गेंदबाज़ी का अभ्‍यास कर रहे थे। यकीन मानिए रिपोर्टर ने उनकी कई यॉर्कर गेंदों को ऑफ़ स्‍टंप के बाहर से इनस्विंग होकर स्‍टंप्‍स पर लगती देखी। कई गेंद हवा में से ही कोसो दूर बाहर जा रही थीं। अब उत्‍सकुता और बढ़ गई थी, बस टॉस का इंतज़ार था।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय किया और आकाश सिंह को छोड़ दिया जाए तो उनकी गेंदबाज़ी के बारे में कहने को कुछ नहीं था। लोगों सहित रिपोर्टर को भी निराशा कम थी क्‍योंकि एक स्विंग गेंदबाज़ के लिए यहां दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते देखने का मज़ा दोगुना होने वाला था, इसके पीछे वजह थी यहां पर रात में बढ़ने वाली ठंड।
अर्शदीप के हाथों में अब पहले ओवर में गेंद थी। सामने एडन मारक्रम थे, पहली गेंद शॉर्ट ऑफ़ लेंथ डालने के बाद अगली ही गेंद उन्‍होंने एक बेहतरीन इन स्विंग यॉर्कर डाली, जिस पर मारक्रम ने किसी तरह बल्‍ला लगाकर स्‍क्‍वायर लेग पर दो रन निकाले। अगली ही गेंद अब आउट स्विंग थी, जिसे मारक्रम ने बैकवर्ड प्‍वाइंट पर खेला। छठी गेंद उनकी लेंथ में बदलाव का सटीक बयां थी। मिड‍िल स्‍टंप पर पिच हुई गेंद बाउंस के साथ बाहर की ओर निकली, मार्श हक्‍का बक्‍का रह गए क्‍योंकि गेंद आउट साइड ऐज से बहुत क़रीब से निकली थी।
अब अर्शदीप अपना दूसरा ओवर करने गए, दूसरी ही गेंद पर मार्श आगे निकले और शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ पर फ्लिक करने गए लेकिन वह दूरी हासिल नहीं कर सके और एक बहुत ही ऊंचे कैच पर लपके गए। अगली तीन गेंद निकोलस पूरन को बेहतरीन इनस्विंगर थी। तीसरी गेंद पर उनको सिंगल मिला और सामने मारक्रम थे। ऑफ़ स्‍टंप के बाहर की बैक ऑफ़ गुड लेंथ पर कट करने के प्रयास में वह बाउंस को समझ नहीं पाए और इन साइड ऐज़ बल्‍ले से लगकर स्‍टंप्‍स पर जा लगी।
दो विकेट जल्‍दी गिर गए थे। श्रेयस जानते थे कि ऋषभ पंत और पूरन में से किसी एक का विकेट आ जाए तो यह बहुत बड़ी सफलता हो जाएगी। श्रेयस ने अर्शदीप को लगातार तीसरा ओवर कराने का निर्णय लिया और अर्शदीप ने भी पूरन का विकेट दिलाकर कप्‍तान के फ़ैसले को सही साबित कर दिया। अपने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद उन्‍होंने एक बेहतरीन इन स्विंगर डाली। पूरन स्‍लॉग करने के लिए गए और पूरी तरह से मिस कर गए, जिससे वह प्‍लंब हो गए थे। पंजाब किंग्स (PBKS) के खेमे में जश्‍न का माहौल था और पूरा स्‍टेडियम पंजाबी आ गए ओए की आवाजों से गूंजा दिख रहा था।
दरअसल, श्रेयस यहां पर LSG को पूरी तरह से ख़त्‍म करने की ओर देख रहे थे, क्‍योंकि इससे नेट रन रेट में भी इजाफ़ा होता और पूरन या पंत में से किसी एक का विकेट उनको चाहिए था।
मैच के बाद पत्रकार वार्ता में प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग ने भी अर्शदीप और श्रेयस के इस निर्णय की सराहना की। उन्‍होंने कहा, "मुझे लगता है कि पहले ओवर ने आज हमारी गेंदबाज़ी के लिए टोन सेट कर दी थी। यह बेहतरीन पहला ओवर था। गेंद बाउंस हो रही थी और हवा में तैर भी रही थी। तो आप जानते हैं वह स्‍टार है, इसमें कोई शक नहीं। और हम उसको टीम में पाकर वाकई लकी हैं।"
पोंटिंग ने श्रेयस के निर्णय पर कहा, "हां, एक बार फ‍िर कप्‍तान ने उनसे वह तीसरा ओवर कराकर अच्‍छा काम किया। मुझे लगता है कि एक बार जब हमें दो विकेट मिल गए थे और फ‍िर जब ऋषभ और पूरन साथ में खेल रहे थे, तो मुझे लगता है श्रेयस जानते थे कि इस साझेदारी को तोड़ने की कोशिश करना कितना अहम था।"
PBKS और अर्शदीप की गाड़ी अब चल चुकी है और यह प्‍लेऑफ़ का टिकट पाने के बेहद क़रीब है। पंजाब खु़द अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है तो अर्शदीप भी 10 मैचों में 16 विकेट पाकर पर्पल कैप की तालिका में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। याद रखिए अर्शदीप को अभी अपने अगले दो मैच भी धर्मशाला में खेलने हैं और यहां के मौसम से तो हम सभी वाकिफ़ भी हैं तो हो सकता है यह पंजाबी यहीं पर पर्पल कैप भी पहनकर यहां से बाहर निकले।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26