मैच (15)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
T20 Women’s County Cup (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया

ऐशेज़ जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने किया शीर्ष स्थान पर कब्ज़ा

Pat Cummins with the urn, Australia vs England, Men's Ashes, 5th Test, 3rd day, Hobart, January 16, 2021

पैट कमिंस गेंदबाज़ी में शीर्ष पर हैं  •  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया ने भारत और न्यूज़ीलैंड को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। साउथ अफ़्रीका से 1-2 से सीरीज़ हारकर भारत पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गया है, जबकि बांग्लादेश से 1-1 से सीरीज़ ड्रॉ करने वाली न्यूज़ीलैंड की टीम पहले की ही तरह दूसरे स्थान पर है। भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ में जीत के बाद साउथ अफ़्रीका को फ़ायदा हुआ है और वह एक स्थान के उछाल के साथ पांचवें स्थान पर आ चुका है।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को ऐशेज़ में 4-0 के बड़े अंतर से हराया। चौथे स्थान पर काबिज इंग्लैंड इस सीरीज़ में सिर्फ़ एक मैच ड्रॉ करा पाया। वहीं भारत को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 1-2 से सीरीज़ गंवाने का नुक़सान हुआ और वह पहले से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई। इस सीरीज़ को जीतने से साउथ अफ़्रीका को ना सिर्फ़ रैंकिंग में फ़ायदा हुआ है, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में भी वह भारत को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
सीरीज़ जीतने से जहां साउथ अफ़्रीका को एक स्थान का फ़ायदा हुआ है, वहीं पाकिस्तान एक स्थान नीचे जाकर रैंकिंग में छठे स्थान पर आ गया है। वहीं श्रीलंका, वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे, अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड ने अपने पुरानी स्थान को बरकरार रखा है।
बल्लेबाज़ी रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक-एक स्थान का नुक़सान हुआ है और वे क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं ऐशेज़ में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले मैन ऑफ़ द सीरीज़ ट्रेविस हेड को छह स्थानों का उछाल प्राप्त हुआ है और वह अब पांचवें स्थान पर हैं। मार्नस लाबुशेन, जो रूट और केन विलियमसन पहले तीन स्थानों पर क्रमशः बने हुए हैं, वहीं ऐशेज़ में उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन ना करने के कारण स्टीव वॉ को एक स्थान का नुक़सान हुआ है और वह चौथे स्थान पर हैं। गेंदबाज़ी में पैट कमिंस पहले, आर अश्विन दूसरे और कगिसो रबाडा तीसरे स्थान पर हैं।