मैच (13)
IPL (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (1)
ख़बरें

बीसीसीआई ने एसएमएटी में एक ओवर में दो बाउंसर की इज़ाजत दी और बदला इम्पैक्ट प्लेयर नियम

भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में टीम टॉस से पहले प्‍लेयिंग इलेवन और चार सब्‍स्‍टीट्यूट की घोषणा करेंगी

The Mumbai side celebrates after winning their maiden Syed Mushtaq Ali title, Mumbai vs Himachal Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2022, Final, Kolkata, November 5, 2022

The Mumbai side celebrates after winning their maiden Syed Mushtaq Ali title  •  CAB

भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्‍ताक़ अली ट्रॉफ़ी (एसएमएटी) में आगामी सीज़न में तीन बदलाव देखने को मिलेंगे। एक ओवर में दो बाउंसर की इज़ाजत होगी और इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के नियम में हल्‍का बदलाव किया गया है, जिसका पिछले सीज़न ट्रायल हुआ था, क्‍योंकि तब इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर का नियम पारी के 14वें ओवर के पहले ही हो सकता था, लेकिन अब आईपीएल की तरह मैच में किसी भी समय इसका इस्‍तेमाल हो सकता है।
तीसरा बदलाव जो हुआ है उसमें टीम अब टॉस से पहले प्‍लेयिंग इलेवन और चार सब्‍स्‍टीट्यूट प्‍लेयर की घोषणा कर सकती हैं, लेकिन आईपीएल में ऐसा नहीं होता है जहां कप्‍तान टॉस के बाद प्‍लेय‍िंंग इलेवन चुनते हैं।
शुक्रवार को मुंबई में हुई 19वीं एपेक्‍स काउंसिंल बैठक के बाद जारी बीसीसीआई की रिलीज़ में बताया गया, "बल्‍ले और गेंद में प्रतिस्‍पर्धा देखने के लिए अब गेंदबाज़ एक और में दो बाउंसर डाल सकते हैं।" टी20 टूर्नामेंट का आयोजन 16 अक्‍तूबर से 6 नवंबर तक होना है। इससे पहले ईरानी कप और विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी खेली जाएगी।
रिलीज़ में यह भी बताया गया है कि भारतीय टीम सितंबर में होने वाले हांगजू़ एशियन गेम्‍स में हिस्सा लेगी। अब क्‍योंकि एशियन गेम्‍स और आईसीसी पुरुष विश्‍व कप का कार्यक्रम आपस में टकरा रहा है तो बीसीसीआई ऐसे खिलाड़‍ियों को एशियन गेम्‍स के लिए चुनेगी जो विश्‍व कप टीम का हिस्‍सा नहीं हैं।
बीसीसीआई साथ ही विदेशी टी20 लीग में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़‍ियों के लिए पॉलिसी लाने का प्‍लान कर रही है। अभी केवल सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले चुके भारतीय खिलाड़ी ही विदेशी लीग में खेलते हैं लेकिन हाल ही में ऐसे कई संन्‍यास लेने वाले क्रिकेटर सामने आए हैं जिन्होंने विदेशी लीग में खेलने का विकल्प चुना है।
वहीं भारत के स्‍टेडियमों को भी दो दौर में अपग्रेड करने का निर्णय किया गया है। वनडे विश्‍व कप आयोजित करने वाले स्‍टेडियम को पहले तरज़ीह दी जाएगी। इसके बाद दूसरे दौर में बाक़ी के स्‍टेडियम अपग्रेड होंगे।