मैच (5)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

बोल्ट IPL 2025 के शेष हिस्से के लिए वापसी करेंगे

बोल्ट अब तक मुंबई इंडियंस के सबसे सफल विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे हैं

ESPNcricinfo staff
14-May-2025 • 4 hrs ago
Trent Boult got two wickets in the middle overs, Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants, IPL 2025, Wankhede, April 27, 2025

ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2025 में अब तक कुल 18 विकेट लिए हैं  •  Associated Press

ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2025 के शेष हिस्से में खेलने का फ़ैसला किया है। यह मुंबई इंडियंस (MI) के लिए राहत की ख़बर है। इस सीज़न MI की टीम ने कमज़ोर शुरुआत के बाद वापसी करते हुए प्लेऑफ़ की दौड़ में मज़बूती से जगह बनाई है और इसमें बोल्ट की बड़ी भूमिका रही है।
36 वर्षीय बोल्ट को MI ने पिछली मेगा नीलामी में 12.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपने प्रदर्शन से साबित किया है कि वह क्यों दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ों में शुमार हैं। वह न सिर्फ MI के शीर्ष विकेट-लेने वाले गेंदबाज़ हैं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं, उनके नाम 8.49 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट दर्ज हैं। SRH के ख़िलाफ़ 4/26 के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया था।

MI उन फ्रेंचाइज़ियों में शामिल है जिन्हें IPL के पुनर्निर्धारण से गंभीर रूप से प्रभावित होने की संभावना है। 5 बार की चैंपियन टीम को अब भी अपने तीन प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता का इंतज़ार है। साउथ अफ़्रीका के रायन रिकल्टन और कोर्बिन बॉश, और इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स की भागीदारी को लेकर अब भी संशय बना हुआ है।
मंगलवार को क्रिकेट साउथ अफ़्रीका ने कहा कि IPL में खेलने वाले साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ियों को दिए गए NOC केवल 25 मई तक वैध हैं, जो कि टूर्नामेंट की मूल समाप्ति तिथि थी। बोर्ड ने यह भी कहा कि BCCI के साथ मिलकर आगे की योजना बनाई जा रही है। रिकल्टन और बॉश दोनों WTC फ़ाइनल के लिए साउथ अफ़्रीका की टीम का हिस्सा हैं और CSA का कहना है कि खिलाड़ियों को मई के अंत तक तैयारी के लिए टीम में शामिल होना होगा।
जहां तक जैक्स का सवाल है, ESPNcricinfo को पता चला है कि ECB ने IPL में भाग लेने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को 29 मई से शुरू हो रही वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ घरेलू वनडे सीरीज़ के लिए समय पर लौटने का निर्देश दिया है।